Bakwas News

हरियाली योजना को धरातल पर उतारने को लेकर किया गया वृक्षारोपण

करपी,अरवल। बिहार सरकार के हरियाली योजना को जमीन पर उतारने के लिए प्रखंड क्षेत्र के द्वारा पंचायत अंतर्गत तेरा गांव में वृक्षारोपण कार्यकर्म के तहत जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव कार्यालय प्रभारी सुशील कुमार सुनील एवं जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुधीर शर्मा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पंचायत भवन, सरकारी विद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु फलदार वृक्ष अमरूद, आम एवम पीपल का पेड़ लगाए गए।इस मौके पर जदयू नेता ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन-रात बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए चिंतित रहते हैं।

 

आम लोगों की स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उन्होंने वन एवं पर्यावरण विभाग को निर्देश दिया है कि पूरे बिहार में लाखों पेड़ लगाए जाएं । आने वाला दिन मानव के जीवन में पेड़ के बगैर नीरस होने वाली है। विगत दिनों भीष्म गर्मी के प्रभाव के कारण लोग एसी और कुलर खरीदने के लिए दुकानों में लाइन लगा रहे थे अगर इतना मेहनत वह पेड़ लगाने में करें तो उन्हें एसी और कुलर की जरूरत नहीं रहेगी। वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।

 

जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। दिन प्रतिदिन पृथ्वी से वृक्षों के कम होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। हमारी बुरी आदतें जैसे बेवजह पानी बर्बाद करना, पॉलिथीन का उपयोग, वृक्षों की कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस कार्यक्रम में जनता दल के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष यादव पूर्व प्रवक्ता जीतन शर्मा पैक्स अध्यक्ष नीतीश पटेल ,वेंकटेश शर्मा, पूर्व मुखिया पंडा पटेल ,सुनील पटेल आलोक शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment