करपी,अरवल। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सुधीर शर्मा ने बंशी प्रखंड के सरवाली गांव में जाकर घर का एक मात्र बचा चिराग आनंद कुमार से मिल अपने स्तर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाते हुए उसे ढाढस बंधवाया। उन्होंने बताया की आनंद के पिता की मौत तीन वर्ष पूर्व करोना काल में हो गई थी अभी इस हादसा को वह भूल भी नही पाया था इसी बीच गुरुवार को इसकी मां रिंकू देवी एवम बारह वर्षीय भाई विवेक कुमार की भी अचानक मौत हो गई।
ऐसा कहा जा रहा है की दोनो की मौत स्वीट पॉइजनिग से हुई होगी। लेकिन जब तक पोस्मार्टम रिपोर्ट नही आ जाती तब तक इस घटना के कारण स्पष्ट नही हो सकता।इस परिवार के साथ यह एक बहुत बड़ा हादसा हुई है। ईश्वर इस अनाथ बच्चे को साहस देते हुए आगे बढ़ाए। ऐसी लोमहर्ष घटना किसी दुश्मन के साथ भी न घटे।उन्होंने बताया की मेरे द्वारा हर संभव इसे मदद किया जाता रहेगा।