Bakwas News

बीएसए का शिक्षामित्र संघ ने किया स्वागत,समय से मानदेय दिलाने की उठायी मांग

बलिया।। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में जिले के दर्जनों शिक्षामित्रों ने  कार्यालय परिसर में जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह से मुलाकात कर संगठन की ओर से स्वागत किया। इस दौरान शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर बीएसए ने सार्थक पहल का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने नवागत बीएसए से कहा कि शिक्षामित्र अल्प मानदेय पर भी पूरे मनोयोग से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बावजूद इसके मानदेय से जुड़ी उनकी समस्या पर विभाग के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता। 100 से अधिक शिक्षामित्रों का कई-कई माह का मानदेय बेवजह रुका हुआ है। इतना ही नहीं शासन की ओर से बजट उपलब्ध होने के बावजूद समय से मानदेय का भुगतान नहीं होता। बीएसए ने शिक्षा मित्रों से कुछ समय मांगा और कहा कि बहुत जल्द ऐसी व्यवस्था बनाने जा रहा हूं कि बजट आते ही आप सब का मानदेय खाते में पहुंच जाय। पुराने बकाया के संबंध में उन्होंने आश्वासन दिया कि आज ही संबंधित जिला समन्वयक से वार्ता कर बहुत जल्द भुगतान कराने का प्रयास करूंगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप लोग मनोयोग से अपना कार्य कीजिए बहुत जल्द आपके सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। बीएसए का स्वागत करने वालो में परवेज अहमद, राकेश पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह, शशिभान सिंह, विकेश कुमार सिंह, अमित चेला मिश्र, धर्मनाथ सिंह, अमृत सिंह, जगनारायण पाठक, डिंपल सिंह, पिंकी उपाध्याय आदि रहे।

बलिया के मिड्ढा में भाभी के हैवानियत सगे देवर पर फेंका तेजाब, मौत

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत मिड्ढा गांव स्थित कारखाना पर  भाभी ने देवर पर तेजाब फेंक दिया। तेजाबी हमले में घायल युवक को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय युवक की गाजीपुर जनपद के नंदगंज के पास मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, आरोपी भाभी अजरा खातून पत्नी कारोरेज आलम को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के कारखाना निवासी परवेज (40) पुत्र स्व. तैयब अंसारी एवं भाभी के बीच जमीन विवाद था। इसको लेकर बुधवार की सुबह दोनों में कहासुनी हुई। फिर क्या था, नाराज भाभी अजरा खातून ने देवर परवेज पर तेजाब फेंक दिया। गंभीरावस्था में वाराणसी जाते समय युवक की मौत हो गई। आरोपी महिला का पति परवेज आलम विदेश में रहता है। जबकि मृतक परवेज घर पर आरो प्लांट बैठाकर पानी बेचने का काम करता था।

सिकंदरपुर में बस और बाइक की आमने – सामने टक्कर में 3 जख्मी, दो की मौत

सिकन्दरपुर। स्थानीय बिल्थल्थरा मार्ग पररुद्रवार चट्टी के के समीप बुधवार की सुबह स्कूल बस और बाइक की आमने सामनें की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दो की मौत हो गई।

खराब रास्ता के चलते यात्रियों को भोजपुर जिले के पीरो रेलवे स्टेशन तक पहुंचना मुश्किल

खराब रास्ता के चलते भोजपुर जिला मुख्यालय से लगभग 42 की दुरी पर अवस्थित आरा – सासाराम रेलखंड के पीरो स्टेशन पर यात्रियों का पहुंचना मुश्किल हो गया है। मुख्य बाजार से कटेयां नहर पुल तक पीसीसी करा दी गयी है और नहर पुल से स्टेशन तक आने जाने का रास्ता बिल्कुल ही खराब है। अक्सर ही यात्रियों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। पैदल चलने वाले राहगीर भी खराब रास्ता के चलते जख्मी होने से नहीं बच पाते है। बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर स्टेशन परिसर में लगा हुआ है। बिजली कटने के बाद स्टेशन परिसर में अंधेरा पसर जाता है और रास्ता में प्रकाश की व्यवस्था तक नहीं की जा सकी है। स्टेशन परिसर और यात्री शेड में शौचालय की व्यवस्था है लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने से शौचालय पुरी तरह गंदा हो गया है। पानी के लिये लगाये गये चापाकल में से दो बिल्कुल ही खराब है। वैसे पूर्व मध्य रेलवे की ओर प्लेटफार्म पर पानी की व्यवस्था के लिये पाईप लाईन बिछा कर नल लगाया गया है लेकिन पानी जमा करने के लियेलगाये गये टंकी में पानी भरने की व्यवस्था नहीं है। पूर्व मध्य रेलवे अधिकारियों की मनमानी या उदासीनता से स्टेशन परिसर में दिखावे के लिये पानी, शौचालय और प्रकाश की व्यवस्था है लेकिन धरातल पर यात्रियों को लाभ नहीं मिल पाता है। रास्ता निर्माण को लेकर यात्रियों की ओर से बार – बार पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों अथवा जिला प्रशासन से गुहार लगायी गयी लेकिन लाभ नहीं मिल पाया। प्लेटफार्म पर यात्रियों को बैठने के लिये पर्याप्त संसाधनों का घोर आभाव है। स्टेशन परिसर में रेलवे के अफसरों और कर्मियों के लिये क्वार्टर बनाये गये है लेकिन प्रकाश , पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से अफसर और कर्मी रह नहीं पाते है। आरा – सासाराम रेलखंड के पीरो रेलवे स्टेशन पर आंतरिक विद्युतीकरण का काम चल रहा है। प्रकाश, पेयजल और शौचालय को यात्रियों के सुविधा के लायक बनाने की दिशा में पहल हो रहा है। – स्टेशन प्रबंधक, पीरो रेलवे स्टेशन ।  

रेप केस में फरार चल रहे संदेश के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर

राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मामला नाबालिग से रेप का है। पीड़िता पटना के सेक्स रैकेट संचालकों के पास से 18 जुलाई, 2019 को भाग कर आरा पहुंची थी। पीड़िता के भाई ने नगर थाने में आवेदन दिया था, जिसमें अनीता देवी और संजीत कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 340/19, तथा पॉक्सो में कांड संख्या 47/19 दर्ज हुआ था। पीड़िता के 164 के पहले बयान में मनरेगा के इंजीनियर अमरेश कुमार और संजय कुमार उर्फ जीजा को आरोपित किया गया था, जबकि 164 के दूसरे बयान में आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव को आरोपित बताया गया था। आपको बता दें, इस मामले के चार आरोपितों को साक्ष्य न होने के कारण कोर्ट ने बरी कर दिया था। इस कांड में पीड़िता के भाई, बहन और परिजन सहित सभी गवाह अपने बयान से पीछे हट गए थे, जिसके बाद अवर जिला और सत्र न्यायाधीश VI और पॉक्सो के विशेष न्यायालय ने गिरफ्तार मनरेगा इंजिनियर अमरेश कुमार, किशोरी को धंधे में धकेलने वाली अनीता देवी, उसके सहयोगी संजीत कुमार और संजय कुमार को बरी कर दिया था।  

माप तौल विभाग के उपलब्धियों को व्यवसायी संघ ने किया सराहना

माप तौल विभाग के अच्छी उपलब्धियों को देखते हुए व्यवसायी संघ ने विभाग के कार्यों को सराहना किया। जहां एक तरफ बॉट बटखरे के सत्यापन और जांच को लेकर माप-तौल विभाग की ओर से अभियान चलाकर शहर के लेकर ग्रामीण इलाकों की दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी तरफ माप तौल के लाइसेंस के रिनुअल प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने के चलते व्यापारी समाज में काफी ख़ुशी है। व्यापारी संघ के नगर अध्यक्ष रवि राज का कहना है कि पहले की जमाने में लाइसेंस को रिनुअल करने में काफी भागदौड़ होती थी लेकिन अब ऑनलाइन हो जाने के चलते हम लोगों को काफी सुविधा मिलती है। बदलते जमाने के साथ हर चीज अब बदल गया है वर्तमान के माप तौल  इस्पेक्टर के द्वारा अच्छे कार्यों और उपलब्धियों हम व्यापारी समाज दिल से सम्मान करते हैं।

बारिश नहीं होने के चलते नर्सरी में सुख रहे धान के पौधे

पटना जिला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कम वर्षा का असर दिखने लगा है। कम वर्षा से प्रभावित खेतों में दरारें पड़ने लगी है। पानी के अभाव में रोपनी का काम रुक गया है। खेतों में घटते जल स्तर से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। धान की सुरक्षा के लिए किसान अब बोरवेल पंप से खेतों में पानी सप्लाई कर रहे हैं। किसानों में अब भी वर्षा की आस बनी है। कम बारिश से पटना जिला सहित आसपास इलाके के खेतों में दरार पड़ने लगी है। मिट्टी में नमी अब भी बरकरार है, लेकिन सप्ताह भर से बारिश नहीं होने के कारण किसानों को एक-एक दिन भारी पड़ रहा है। घटते नमी से एक दो दिन के भीतर पौधों के मुरझाने की संभावना बनी है। समय सीमा के भीतर मानसून आगमन से किसान काफी खुश थे। निकटवर्ती जलाशयों से सिंचाई की सुविधा नहीं होने से किसान ट्यूबवेल से सिंचाई पर आश्रित हैं। कई स्थानों में भूजल स्त्रोत कम होने से ट्यूबवेल से पर्याप्त पानी की अब भी कमी है। सिंचाई सुविधा को मूर्तरूप नहीं दिए जाने के कारण मौसम आश्रित खेती करने वाले किसानों को कम वर्षा की मार झेलनी पड़ती है। सिंचाई की सुविधा नहीं होने से किसानों के खेतों के लिए पानी मिलने की कोई संभावना नहीं है।

लोक पैसे देऊन तुमची बदनामी करायला येतात, रेस्टॉरंटचे वेटर स्वादिष्ट पदार्थाच्या बदल्यात तुमची चेष्टा करतात!

Waiters Insult Customers in Weird Restaurant : आपने भारतीय संस्कृति में मेहमानों को भगवान कहे जाते हुए सुना होगा. खाना परोसते समय उन्हें इज्ज़त और सम्मान देने के लिए भी कहा जाता है, लेकिन एक रेस्टोरेंट (Karen’s Diner) ऐसा भी है, जहां ग्राहकों को अच्छा खाने के बदले वेटर्स की बेइज्ज़ती और मज़ाक झेलना पड़ता है. यही तो इस अजीबोगरीब रेस्टोरेंट (Weird Restaurant Around The World) की खासियत है. Karen’s Diner नाम के इस रेस्टोरेंट का लक्ष्य है – “Great Food, Terrible Service”. जी हां, सुनने में ये अजीब ज़रूर है लेकिन इस जगह पर जितना अच्छा खाना मिलता है, उतनी ही बदतमीज़ी से यहां का स्टाफ पेश आता है. ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में चलने वाली इस फास्ट फूड चेन की ये खासियत इसे बाकी ब्रांड्स से अलग खड़ा करती है. पहुंचते ही आपकी बेइज्ज़ती कर देगा स्टाफ !रेस्टोरेंट का नाम ही एक अमेरिकन स्लैंग पर है, जिसका मतलब कभी न संतुष्ट होने वाला अधेड़ आदमी होता है. यहां पर आना अपने आपमें बिल्कुल अलग अनुभव है. सबसे पहले ये रेस्टोरेंट सिडनी में खुला था और फिर इसे ब्रिसबेन में भी खोला गया. अब इसे और भी शहरों में खोले जाने की योजना है. यहां पर आने वाले लोग वेटर्स से बहस करने के लिए तैयार रहें. यहां पहुंचते ही स्टाफ आपसे कुछ भी ऐसा कह देगा, जो इंसल्ट करने के लिए काफी होगा. हां, अगर यहां बर्थडे पार्टी मना रहे हैं तो ये किसी भद्दे फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन जैसी होगी. ये भी पढ़ें- भगवान की दी हुई शक्ल नहीं थी पसंद, सूई और काली स्याही से लड़की ने गोद डाला शरीर ! हर बात का मिलेगा उल्टा जवाबद एज न्यूजपेपर से बात करते हुए एक ऑस्ट्रेलियन शख्स ने बताया कि वो एक बार वहां पहुंचा तो स्टाफ ने उसकी बेटी के बाल का मज़ाक बना दिया, जिसके बाद वो तुरंत वहां से चला आया. रेस्टोरेंट के ओनर्स का कहना है कि रेस्टोरेंट के ज़रिये एक ऐसी जगह तैयार करना चाहते हैं, जहां इंसान कुछ भी कह सके और उन्हें कैजुअल माहौल में खाने का एक्सपीरियंस मिले. एक बात और, आपकी भरसक बेइज्ज़ती के बाद वेटर्स अच्छे खाने की टिप भी एक्सपेक्ट करते हैं. है ना मज़ेदार बात ! ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Bizarre news, Shocking news, Weird news Source link

प्रियकर आणि त्याच्या मुलीची मुलांसह सहल उद्ध्वस्त, संतप्त महिलेने त्यांना रस्त्यात फेकले

एक महिला को पैसों की तंगी के चलते कभी अपने बच्चों को कहीं घुमाने नहीं ले पाई थी. उनकी ख्वाहिशों को कभी पंख नहीं दे पाई थी लिहाज़ा उसने सालों की मेहनत के बाद पैसे जोड़े और अपने दोनो बेटों को रोड ट्रिप पर ले जाने का प्लान किया था. मगर उसकी सारी तैयारी और सपने धराशायी हो गए जब अनवॉन्डेट गेस्ट ट्रिप का हिस्सा बन गए. दो बेटे एक 9 साल का दूसरा 6 साल का दोनों लंबे समय से किसी ट्रिप पर जाना चाहते थे जिसकी सारी तैयारी के बाद भी बच्चों को वो मज़ा नहीं मिल पाया जो चाहिए था. वजह थे खुद महिला का प्रेमी और उसकी टीनएज बेटी. दोनों ने बिना बुलाए, बिना बताए आकर उसकी ट्रिप पर खुद को शामिल कर लिया. उसके पीछे प्रेमी ने वजह बताई की वो उसके और 17 साल की उसकी बेटी के बीच में अच्छी बॉंडिंग बनाना चाहता है. जबकि उसकी बेटी ने उसके मुंह पर ही कह दिया था कि वो उसे पसंद नहीं करती क्योंकि वो बोरिंग है. फिर भी प्रेमी ने बिना उसके बारे में सोचे बिना ट्रिप में खुद को घुसा दिया. सौ.सांकेतिक- पूरे रास्ते बेटी बनी रही कंप्लेन बॉक्स, तो महिला ने दोनों को घर के 800 मील दूर छोड़कर आगे बढ़ाया ट्रिप प्रेमी की बेटी ने बर्बाद कर दी ट्रिप तो तोड़ दिया रिश्तारेडिट पर एक महिला ने एक ड्रीम ट्रिप के बैड ट्रिप में बदलने का अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उसके प्रेमी Dave और उसकी 17 साल की बेटी Anna मिलकर ट्रीप को बर्बाद कर दिया. उसने रोड ट्रिप के दौरान थोड़ी-थोड़ी दूरी पर स्टॉपेज का प्लान बनाया था. महिला ने सोचा था वो बच्चों को घुमाती हुई आगे बढ़ेगी. लेकिन रिश्ते मजबूत करने के नाम पर जबरन साथ आए प्रेमी और बेटी ने रिश्ते औऱ ट्रिप दोनों खराब कर दिए. कुछ दूर जाते ही Ann के नखरे शुरु हो गए. Ann को दोनों बच्चों से प्रॉब्लम होने लगी. वो लगातार उनके रोने, बात करने, बदमाशी करने, शोर करने की कंप्लेन करती रही. बार-बार उन्हें रोकती-टोकती रही. फिर ज्यादा स्टॉपेज पर भी आपत्ति की. बाप-बेटी को रास्ते में उतार आगे बढ गई महिलाउसकी लगातार शिकायतों से महिला पूरी तरह पक गई थी. हद तो तब हो गई जब 9 घंटे की जर्नी के बाद वो होटल पहुंचे. वहां Dave बेटी के साथ कुछ देर की ड्राइव के लिए उसकी कार मांगी. महिला ने हां तो कह दी मगर जल्दी आने को कहा ताकी डिनर के लिए जा सके. मगर वो दोनों डिनर कर के लौटे और इन्हें पूछा भी नहीं. इसके बाद महिला पूरी तरह इरिटेट हो चुकी थी लिहाज़ा अगले दिन की ट्रिप स्टार्ट होते ही उसने एक रेंटल कार एरिया में गई और दोनों को कार से उतारकर उन्हें आगे के सफर के लिए कार रेंट पर लेने को कह दिया. इतना सुनते ही दोनों शॉक्ड हो गए. और पैसे की कमी बताने लगे. क्योंकि बेटी Ann ने पहले ही सारे पैसे उड़ा दिए थे. अब महिला आगे अपने बच्चों की खुशी के मुताबिक घूमने के लिए फ्री होकर खुश थी.. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG News Source link

आकाशात उडणाऱ्या पक्ष्यापासून ते विमानापर्यंत गिळंकृत करणारी हिऱ्यांची गूढ खाण!

यूक्रेन (Ukraine Russia Crisis) से युद्ध की वजह से सुर्खियों में बने हुए रूस (Russia News) में एक ऐसा गांव है, जहां रहस्यमयी हीरे की खादान मौजूद है. कहते हैं कि साइबेरिन प्रांत (Siberian region) में मौजूद खान (Mysterious Russian Diamond Mine ) कभी कीमती हीरे उगला करती थी, लेकिन अब ये उन सभी चीज़ों को निगल जाती है, जो इसके ऊपर 1000 फीट की ऊंचाई या इससे नीचे उड़ते हैं. ये खान मर्नी नाम के गांव में है. करीब 1722 फीट गहरा और 3900 फीट व्यास वाला एक बड़ा का गड्ढा है, जो आर्कटिक सर्कल से 280 मील की दूरी पर मौजूद है. ये दुनिया के कुछ सबसे बड़े गड्ढों में शुमार है, जहां से कभी रहस्यमय तरीके से कीमती हीरे बाहर आते रहते थे. यहां ज्यादातर लोग एलरोसा नाम की डायमंड कंपनी में काम करते हैं, और पूरा इलाके उन्हीं से आबाद है. पहले 10 साल में खान से करोड़ कैरेट के डायमंड हर साल निकले. इसमें से कुछ 342.57 कैरेट के लेमन यलो डायमंड थे. (Credit- Reddit) 1955 से निकल रहे हैं हीरेदूसरे विश्वयुद्ध (Second World War) के बाद जब रूस खुद को फिर से खड़ा कर रहा था, तो एक जियोलॉजिस्ट टीम ने यहां हीरे मिल सकने की बात कही. 1957 में स्टालिन के आदेश पर इसकी खुदाई के आदेश दिए, लेकिन इसमें बड़ी मुश्किल हुई क्योंकि यहां बेहद ठंड होती है. 1960 आते-आते यहां से हीरे निकलने लगे. पहले 10 साल में 1 करोड़ कैरेट के डायमंड हर साल निकले. इसमें से कुछ 342.57 कैरेट के लेमन यलो डायमंड थे. यहां De Beers नाम की डायमंड कंपनी ने अरबों-खरबों के हीरे निकाले. हालांकि साल 2004 में आई बाढ़ के बाद खान अचानक बंद हो गई. यहां ज्यादातर लोग एलरोसा नाम की डायमंड कंपनी में काम करते हैं, और पूरा इलाके उन्हीं से आबाद है. (Credit- AFP) ये भी पढ़ें- मोजे की ऐसी अनोखी फैक्ट्री, जहां खुद ही अपनी जुराबें बुनकर ले जाते हैं लोग … सालों तक बंद पड़ी रही खानबाढ़ के बाद सालों बंद रही खान में इसी दौरान छोटे-मोटे एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स अंदर की तरफ खिंच जाते थे. खान चूंकि कोई भी 1000 फीट से नीचे उड़ती चीज़ निगल लेती थी, इसलिए यहां एयरस्पेस बंद कर दिया गया. कहते हैं कि ठंडी हवा के गर्म हवा से मिलने की वजह से ये शक्तिशाली आकर्षण बनता है, जिससे कोई भी चीज़ अंदर गुम हो जाती है. साल 2009 से एक बार फिर खान को खोला गया है और अगले 50 साल तक इससे डायमंड निकाला जा सकता है. हालांकि साल 2017 में एक बार फिर आई बाढ़ की वजह से यहां सैकड़ों मजदूरों की जान चली गई. इसकी वजह भी खादान की रहस्यमय आकर्षण शक्ति ही बताई जाती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Haunting, Shocking news, Weird news Source link