
खराब रास्ता के चलते भोजपुर जिला मुख्यालय से लगभग 42 की दुरी पर अवस्थित आरा – सासाराम रेलखंड के पीरो स्टेशन पर यात्रियों का पहुंचना मुश्किल हो गया है। मुख्य बाजार से कटेयां नहर पुल तक पीसीसी करा दी गयी है और नहर पुल से स्टेशन तक आने जाने का रास्ता बिल्कुल ही खराब है। अक्सर ही यात्रियों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। पैदल चलने
वाले राहगीर भी खराब रास्ता के चलते जख्मी होने से नहीं बच पाते है। बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर स्टेशन परिसर में लगा हुआ है। बिजली कटने के बाद स्टेशन परिसर में अंधेरा पसर जाता है और रास्ता में प्रकाश की व्यवस्था तक नहीं की जा सकी है। स्टेशन परिसर और यात्री शेड में शौचालय की व्यवस्था है लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने से शौचालय पुरी तरह गंदा हो गया है। पानी के लिये लगाये गये चापाकल में से दो बिल्कुल ही खराब है। वैसे पूर्व मध्य रेलवे की ओर प्लेटफार्म पर पानी की व्यवस्था के लिये पाईप लाईन बिछा कर नल लगाया गया है लेकिन पानी जमा करने के लियेलगाये गये टंकी में पानी भरने की व्यवस्था नहीं है। पूर्व मध्य रेलवे अधिकारियों की मनमानी या उदासीनता से स्टेशन परिसर में दिखावे के लिये पानी, शौचालय और प्रकाश की व्यवस्था है लेकिन धरातल पर यात्रियों को लाभ नहीं मिल पाता है। रास्ता निर्माण को लेकर यात्रियों की ओर से बार – बार पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों अथवा जिला प्रशासन से गुहार लगायी गयी लेकिन लाभ नहीं मिल पाया। प्लेटफार्म पर यात्रियों को बैठने के लिये पर्याप्त संसाधनों का घोर आभाव है। स्टेशन परिसर में रेलवे के अफसरों और कर्मियों के लिये क्वार्टर बनाये गये है लेकिन प्रकाश , पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से अफसर और कर्मी रह नहीं पाते है।
आरा – सासाराम रेलखंड के पीरो रेलवे स्टेशन पर आंतरिक विद्युतीकरण का काम चल रहा है। प्रकाश, पेयजल और शौचालय को यात्रियों के सुविधा के लायक बनाने की दिशा में पहल हो रहा है। – स्टेशन प्रबंधक, पीरो रेलवे स्टेशन ।