Bakwas News

माप तौल विभाग के उपलब्धियों को व्यवसायी संघ ने किया सराहना

माप तौल विभाग के अच्छी उपलब्धियों को देखते हुए व्यवसायी संघ ने विभाग के कार्यों को सराहना किया। जहां एक तरफ बॉट बटखरे के सत्यापन और जांच को लेकर माप-तौल विभाग की ओर से अभियान चलाकर शहर के लेकर ग्रामीण इलाकों की दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी तरफ माप तौल के लाइसेंस के रिनुअल प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने के चलते व्यापारी समाज में काफी ख़ुशी है। व्यापारी संघ के नगर अध्यक्ष रवि राज का कहना है कि पहले की जमाने में लाइसेंस को रिनुअल करने में काफी भागदौड़ होती थी लेकिन अब ऑनलाइन हो जाने के चलते हम लोगों को काफी सुविधा मिलती है। बदलते जमाने के साथ हर चीज अब बदल गया है वर्तमान के माप तौल  इस्पेक्टर के द्वारा अच्छे कार्यों और उपलब्धियों हम व्यापारी समाज दिल से सम्मान करते हैं।

BUXAR NEWS
Author: BUXAR NEWS

Leave a Comment