Bakwas News

राजस्थान : भरतपुर में मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से की शादी

नगमा – नरेन्द्र का प्यार   राजस्थान के भरतपुर में एक मुस्लिम लड़की ने धर्म की दहलीज से बाहर जाकर एक हिंदू लड़के से प्यार किया और फिर दोनों ने शादी कर ली। अब दोनों की जान खतरे में पड़ गई है। लड़की का पिता दोनों को मार डालना चाहता है और एक बार इसकी कोशिश भी कर चुका है। लड़की के पिता ने अपने ऑटो से दोनों को कुचलने की कोशिश की। हालांकि, किसी तरह वह जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।   भरतपुर के एक मोहल्ले में नगमा को पड़ोसी नरेंद्र सैनी से प्यार हो गया। मजहब अलग होने की वजह से लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। नगमा ने घर से भागकर इसी साल 22 फरवरी को कोर्ट में नरेंद्र से शादी कर ली। शादी से नाराज होकर अब नगमा के पिता और रिश्तेदार दोनों की जान के दुश्मन बन गए हैं। उन्हें लगातार धमकिया दी जा रही हैं। उन पर एक बार जानलेवा हमला भी हो चुका है। लेकिन किसी तरह भागकर नगमा और नरेंद्र ने अपनी जान बचा ली थी। नगमा ने पति के साथ प्रशासन से लगाई गुहार हालांकि, नगम और नरेंद्र पर लगातार खतरा बरकरार है। दोनों को हर वक्त इस बात का डर सताता रहता है कि उनकी जान जा सकती है। इसी डर की वजह से नगमा और नरेंद्र सैनी ने जिला कलेक्टर के पास जाकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है। नगमा ने कहा, ”कलेक्टर साहब मैं मुस्लिम हूं और मैंने हिंदू लड़के से शादी कर ली है, लेकिन अब मेरे पिता व मेरे मजहब के लोग हमारे दुश्मन बन गए हैं। वे लोग हम दोनों को जान से मार देना चाहते हैं । मैं गर्भवती हूं इसलिए मेरी और मेरी कोख में पल रहे बच्चे व पति की जान बचाने के लिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए। अस्पताल से लौटते वक्त हमला  नरेंद्र 28 जुलाई को गर्भवती पत्नी नगमा को दिखाकर अस्पताल से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। तभी सूरजपोल चौराहे के पास नगमा के पिता और परिजनों ने ऑटो से उनको टक्कर मारने की कोशिश की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।   क्या कहना है प्रशासन का अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने कहा कि दोनों पति पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया है कि उन्हें परिजनों से जान का खतरा है। इसलिए जिला एसपी को पत्र प्रेषित कर कहा गया है कि पति पत्नी की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

नागदेवता की आराधना से विश्व को मिलेगी शांति और धन की होगी बारिश – तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी

हम सभी जानते हैं नाग पंचमी  का त्‍यौहार सावन (श्रावण) के महीने  में आता है। प्रचलित हिंदु मान्‍यता के अनुसार पृथ्वी शेषनाग के फन पर टिकी है और भगवान शिव जी भी सर्प माला को पहने रहते हैं इसलिये सर्प को देवता के रूप में पूजा जाता है। भारत में नागों की पूजा करने का एक वैज्ञानिक कारण भी है, खेतों में फसलों को नुकसान पहुॅचानें वाले चूहे आदि जीवों का सर्प नष्‍ट कर देता है, जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रहती है। एक कहानी केे अनुसार एक सर्प ने भाई बनकर अपनी बहन की सुरक्षा की थी और भाई का फर्ज निभाया था, इसलिये इस दिन महिलायें नागों को दूध पिलाती हैं और उसमें प्रार्थना करती हैं उनकी और उनके परिवार की सुुरक्षा करें। सर्प ही धन की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं और इन्हें गुप्त, छुपे और गड़े धन की रक्षा करने वाला माना जाता है. नाग, मां लक्ष्मी की रक्षा करते हैं । जो हमारे धन की रक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं इसलिए धन-संपदा व समृद्धि की प्राप्ति के लिए नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन श्रीया, नाग और ब्रह्म अर्थात शिवलिंग स्वरुप की आराधना से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है और साधक को धनलक्ष्मी का आशिर्वाद मिलता है । हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 02 अगस्त 2022 को देशभर में नागपंचमी मनाई जाएगी. इस दिन नाग देवता के 12 स्वरूपों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि नाग देवता की पूजा करने और रुद्राभिषेक करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं।  मान्यता यह भी है कि इस दिन सर्पों की पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं। प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उसे नागपंचमी के दिन भगवान शिव और नागदेवता की पूजा करनी चाहिए। कालसर्प योग यज्ञ का आरम्भ या समाप्ति पंचमी, अष्टमी, दशमी या चुतुर्दशी तिथिवार चाहें जो भी हो, भरणी, आद्र्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, उत्तराषाढ़ा, अभिजित एवं श्रवण नक्षत्र श्रेष्ठ माने जाते हैं। परन्तु जातक की राशि से ग्रह गणना का विचार करना परम आवश्यक होता है। यह हैं नाग पंचमी पूजा विधि नाग पंचमी  के दिन घर के सभी दरवाजों पर खड़िया (पाण्डु/सफेदे) से छोटी-छोटी चौकोर जगह की पुताई की जाती है और कोयले को दूध में घिसकर मुख्‍यत दरवारों बाहर दोनों तरफ, मंदिर के दरवाजे पर और पूजा घर  में नाग देवता के चिन्ह (फोटो) बनाये जाते हैं, आज-कल यह फोटो बाजारों में मिलते हैं, जिन्‍हें आप इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नागों की पूजा गाय का दूध और धान की लावा  से की जाती हैं और इस दिन नागों को दूध पिलाने की परंपरा है। जिसके लिये खेतों में या किसी ऐसे स्‍थान पर जहॉ सर्प होने की संभावना हो वहॉ एक कटोरी में दूध और धान की लावा रखा जाता है।  ऐसे करें नागपंचमी की पूजन सबसे पहले प्रात: घर की सफाई कर स्नान कर लें। इसके बाद प्रसाद के लिए सेवई और चावल बना लें। इसके बाद एक लकड़ी के तख्त पर नया कपड़ा बिछाकर उस पर नागदेवता की मूर्ति या तस्वीर रख दें। फिर जल, सुगंधित फूल, चंदन से अर्ध्य दें।  नाग प्रतिमा का दूध, दही, घृ्त, मधु ओर शर्कर का पंचामृ्त बनाकर स्नान कराएं।  प्रतिमा पर चंदन, गंध से युक्त जल अर्पित करें।  नये वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, हरिद्रा, चूर्ण, कुमकुम, सिंदूर, बेलपत्र, आभूषण और पुष्प माला, सौभाग्य द्र्व्य, धूप दीप, नैवेद्ध, ऋतु फल, तांबूल चढ़ाएं…आरती करें… अगर काल सर्पदोष है तो इस मंत्र का जाप करें: ”ऊँ कुरुकुल्ये हुं फट स्वाहा” ऐसे करें कालसर्प पूजन… प्रातःकाल स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजा के स्थान पर कुश का आसन स्थापित करके सर्व प्रथम हाथ में जल लेकर अपने ऊपर व पूजन सामग्री पर छिड़कें, फिर संकल्प लेकर कि मैं कालसर्प दोष शांति हेतु यह पूजा कर रहा हूं। अतः मेरे सभी कष्टों का निवारण कर मुझे कालसर्प दोष से मुक्त करें। तत्पश्चात् अपने सामने चौकी पर एक कलश स्थापित कर पूजा आरम्भ करें। कलश पर एक पात्र में सर्प-सर्पनी का यंत्र एवं कालसर्प यंत्र स्थापित करें। साथ ही कलश पर तीन तांबे के सिक्के एवं तीन कौड़ियां सर्प-सर्पनी के जोड़े के साथ रखें, उस पर केसर का तिलक लगायें, अक्षत चढ़ायें, पुष्प चढ़ायें तथा काले तिल, चावल व उड़द को पकाकर शक्कर मिश्रित कर उसका भोग लगायें, फिर घी का दीपक जला कर निम्न मंत्र का उच्चारण करें… ऊं नमोस्तु सर्पेभ्यो ये के च पृथिवीमनु। ये अंतरिक्षे ये दिवितेभ्यः सर्पेभ्यो नमः स्वाहा।। राहु का मंत्र – ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः। इसके बाद सर्वप्रथम गणपति जी का  पूजन करें, नवग्रह पूजन करें, कलश पर रखी समस्त नाग-नागिन की प्रतिमा का पूजन करें व रूद्राक्ष माला से उपरोक्त कालसर्प शांति मंत्र अथवा राहू के मंत्र का उच्चारण एक माला जाप करें। उसके पश्चात् कलश में रखा जल शिवलिंग पर किसी मंदिर में चढ़ा दें। प्रसाद नंदी (बैल) को खिला दें, दान-दक्षिणा व नये वस्त्र ब्राह्मणों को दान करें। कालसर्प दोेष वाले जातक को इस दिन व्रत अवश्य करना चाहिए। तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अग्नि पुराण में लगभग 80 प्रकार के नाग कुलों का वर्णन मिलता है, जिसमें अनन्त, वासुकी, पदम, महापध, तक्षक, कुलिक, कर्कोटक और शंखपाल यह प्रमुख माने गये हैं।  स्कन्दपुराण, भविष्यपुराण तथा कर्मपुराण में भी इनका उल्लेख मिलता है। जानिए क्यों करवाएं नागपंचमी पर पूजन… यदि आपकी कुंडली में कालसर्प  योग (दोष), अंगारक दोष/यिग, या चाण्डाल दोष एवम ग्रहण दोष अथवा पित्र दोष है और उसके कारण आपके जीवन में (कई कामों में) विघ्न पड़ रहा है तो परेशान न हों।  नाग पंचमी का दिन कालसर्प योग(दोष), अंगारक दौड़, पितृदोष एवम ग्रहण दोष तथा चाण्डाल दोष जैसे दोषों की शांति के लिए बेहद फलदायी होता है। तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि राहू के जन्म नक्षत्र ‘भरणी’ के देवता काल हैं एवं केतु के जन्म नक्षत्र ‘अश्लेषा’ के देवता सर्प हैं। अतः राहू-केतु के जन्म नक्षत्र देवताओं के नामों को जोड़कर “कालसर्प योग” कहा जाता है। राशि चक्र में 12 राशियां हैं, जन्म पत्रिका में 12 भाव हैं एवं 12 लग्न हैं। इस तरह कुल 144+144 = 288 कालसर्प … Read more

कोतवाल की कुर्सी पर विशेश्वरगंज में काशी के काल भैरव बाबा का लम्बे समय से कब्ज़ा

बाबा काल भैरव की कहानी कोतवाल की जुबानी  काल भैरव बाबा की कृपा से ही काशी में पुलिस वाले अपराध को करते है कंट्रोल  उत्तर प्रदेश में एक पुलिस स्टेशन ऐसा भी है कि जहां थानेदार की कुर्सी पर आज तक किसी अधिकारी ने बैठने की हिम्मत नहीं जुटाई। जी हां, वाराणसी के एक थाने में थानेदार की कुर्सी पर बाबा काल भैरव अपना आसन पिछले कई सालों से जमाए हुए हैं। अफसर बगल में कुर्सी लगाकर बैठते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सालों से इस स्टेशन के IAS, IPS नहीं आया।  तो इसलिए अपनी कुर्सी पर नहीं बैठते थानेदार वाराणसी के विश्वेश्वरगंज स्थित कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी का कहना है कि ये परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है। यहां कोई भी थानेदार जब तैनाती में आया तो वो अपनी कुर्सी पर नहीं बैठा। कोतवाल की कुर्सी पर हमेशा काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव विराजते हैं। लोगों का मानना है कि आने-जाने वालों पर बाबा खुद नजर बनाए रखने के कारण भैरव बाबा को वहां का कोतवाल भी कहा जाता है। बाबा की इतनी मान्यता है कि पुलिस भी बाबा की पूजा करने से पहले कोई काम शुरु नही करती। पूरी काशी नगरी का लेखा-जोखा बाबा के पास माना जाता है कि बाबा विश्वनाथ ने पूरी काशी नगरी का लेखा-जोखा का जिम्मा काल भैरव बाबा को सौंप रखा है। यहां तक कि बाबा की इजाजत के बिना कोई भी व्यक्ति शहर में प्रवेश नहीं कर सकता है। पिछले 18 सालों से तैनात एक कॉन्स्टेबल का कहना है कि मैंने अभी तक किसी भी थानेदार को अपनी कुर्सी पर बैठते नहीं देखा। बगल में कुर्सी लगाकर ही प्रभारी निरीक्षक बैठता है। हालांकि, इस परंपरा की शुरुआत कब और किसने की, ये कोई नहीं जानता। लोगों का ऐसा मानना है कि यह परंपरा कई सालों पुरानी ही है। बाबा की मान्यता माना जाता है कि साल 1715 में बाजीराव पेशवा ने काल भैरव मंदिर बनवाया था। यहां आने वाला हर बड़ा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सबसे पहले बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेता है। बता दें कि काल भैरव मंदिर में हर दिन 4 बार आरती होती है। जिसमें रात के समय होने वाली आरती सबसे प्रमुख होती हैं। आरती से पहले बाबा को स्नान कराकर उनका श्रृंगार किया जाता है। खास बात यह है कि आरती के समय पुजारी के अलावा मंदिर के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं होती। बाबा को सरसों का तेल चढ़ता है। साथ ही एक अखंड दीप बाबा के पास हमेशा जलता रहता है।

उत्तर प्रदेश में लेखापाल की परीक्षा में एसटीएफ ने साल्वर गैंग के 21 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली लेखपाल भर्ती की परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से एसटीएफ ने साल्वर गैंग के 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे और नकल कराने के प्रयास में लगे थे। इन 21 में सरगना भी शामिल है। एसटीएफ की इस कार्यवाही से साल्वर गैंग में हड़कम्प की स्थिति बनी है। राजस्व लेखपाल भर्ती की रविवार को मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से काफी धन लेकर साल्वर बैठाने तथा अन्य माध्यमों से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को बाधित करने के प्रयास में बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ ने इस मामले में साल्वर्स, नकल कराने के गैंग लीडर्स तथा अभ्यर्थियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई साल्वर बिहार के भी हैं। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली के मामले में पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 21 लोगों को विभिन्न थानों से गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज से भी विजय कांत पटेल नाम सरगना की गिरफ्तारी की गई है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रविवार को अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ के साथ वाराणसी के कुल 501 परीक्षा केन्द्रों पर अपनी टीम का जाल डाल दिया था। पहली पाली में परीक्षा दस से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में दो से चार बजे तक थी। एसटीएफ की टीम ने जिलों में एलआइयू से परीक्षा को लेकर इनपुट मांगा था। इसके आधार पर 21 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको जेल भेजा गया है।         किया गया। परीक्षा में नकल कराने के लिए सक्रिय साल्वर गैंग को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की चपलता के कारण पकड़ा गया।

औरंगाबाद : रफीगंज के भदुकी खुर्द के बधार में व्रजपात गिरने से दो महिला की मौत

रफीगंज प्रखंड के लोहरा पंचायत के भदुकी खुर्द के बधार में जानवर चराने के दौरान में दो महिला की वज्रपात गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण निजी अस्पताल ले गए जहाँ  डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। दोनों महिला की मौत होने से पूरा गांव में मातम छा गया। मौके पर कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान भदूकी खुर्द गाँव के बिनय यादव की 36 वर्षीय पत्नी कलावती देवी एवं विनोद यादव के 38 वर्षीय पत्नी  शिला  देवी के रूप में की गयी । कलावती देवी के तीन लड़का है , शिला देवी के दो लड़का एक लड़की है। इन दोनों के पति बाहर में रहकर मजदूरी करते हैं और मृत महिला दोनो आपस में गोतनी है। उपप्रमुख प्रतिनिधी कमलेश यादव ने बताया कि अंचलाधिकारी से बात कर उचित मुआवजा शीघ्र दिलाने का प्रयास करेगे। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि इमरान ताहिर, राजनंदन यादव, सरपंच प्रतिनिधी विष्णु प्रसाद यादव,  पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य राजेश कुमार, जलेंद्र यादव, कुमार गौतम उर्फ टुनटुन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बिहार में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, किसानों के चेहरे पर झलक सकती है ख़ुशी की लहर

मॉनसून की बेरूखी झेल रहे किसानो के लिए बिहार में अच्छी खबर आई है। अगले कुछ दिनों में राज्यभर में बारिश संबंधी गतिविधियों तेजी से बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में 2 अगस्त तक मेघगर्जन और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है। राज्यभर में अगले चार दिन तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है, ऐसे में सूखे की मार झेल रहे बिहार  में किसानों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बिहार में 31 जुलाई तक कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। वहीं दो अगस्त तक उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में झमाझम बरसात होने का अनुमान जताया गया है। बिहार में एक जून से 29 जुलाई के बीच 485.4 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, मगर ये आंकड़ा अभी आधे पर ही पहुंच पाया है। ऐसे में कई जिलों में सूखे की स्थिति बनी हुई है। अगर राज्य भर में अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होती है तो सूखे से राहत मिलेगी।  

राजस्थान के झुंझुनू जिला में 13 वर्षीय एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

राजस्थान के झुंझुनू जिले के सदर थाना क्षेत्र में  13 वर्षीय एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, तीनों आरोपियों ने अलग-अलग जगह पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जांच अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल के मुताबिक, तीनों आरोपियों- जाकिर, मजिद खान और लियाकत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (डी) (सामूहिक दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

महाराष्ट्र के नागपुर में एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ 9 लोगो ने किया गैगंरेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर में एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ 9 लोगो ने गैगंरेप किया है। गैंगरेप के आरोप में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपी एक मर्डर केस का भी प्राइम सस्पेक्ट है। नागपुर ग्रामीण पुलिस की सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) पूजा गायकवाड़ ने इस मामले में विस्तार से जानकारी दी। SDPO पूजा ने बताया, ‘9 आरोपियों को नागपुर जिले के उमरेड कस्बे से पकड़ा गया। 11 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में यह गिरफ्तारी हुई है। हत्या के एक मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने सूचना दी कि उनका मुख्य संदिग्ध भी इस मामले में आरोपी है। आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि घटनाएं नागपुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर एक कस्बे में 19 जून से 15 जुलाई के बीच हुईं। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान रोशन करगांवकर और उसके सहयोगी गजानन मुर्स्कर, प्रेमदास गठीबंधे, राकेश महाकालकर, गोविंदा नाटे, सौरभ उर्फ ​​करण रिठे , नितेश फुकत, प्रद्युम्न करुतकर और निखिल उर्फ ​​पिंकू नरूले के रूप में हुई है। क्या है पूरा मामला महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर से 60 किलोमीटर दूर उमेदनगर नाम का एक कस्बा है। यहां एक मजदूर परिवार रहता है। इसी परिवार की एक 11 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप हुआ है। सामूहिक बलात्कार की घटनाओं को एक महीने में कई बार अंजाम दिया गया। 19 जून से 15 जुलाई के बीच ये घटनाएं हुई हैं। दहशत में होने की वजह से शुरू में पीड़िता ने चुप्पी बनाए रखी। लेकिन जब दरिंदों ने अति कर दी तो पीड़िता ने अपने घरवालों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद फौरन पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।  नागपुर ग्रामीण पुलिस ने इसके बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बलिया : बिल्थरारोड में भजन कीर्तन के दौरान माइक में आया करंट, एक महिला की मौत व 2 महिलाएं गंभीर रुप से झुलसीं

हादसे में दो अन्य महिलाएं गंभीर रुप से झुलसीं। डीह बाबा के स्थान पर महिलाएं कर रही थी शिव चर्चा। उभांव के चैनपुर गुलौरा गांव के मठिया में हुआ हादसा। बिल्थरारोड। माइक में उतरे करंट की चपेट में आकर  एक महिला की मौत हो गयी। हादसे में दो अन्य महिलाएं गंभीर रुप से झुलस गयीं। दोनों का इलाज सीएचसी सीयर पर चल रहा। उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा के मठिया मौजा में स्थित डीह बाबा स्थान पर  शिव चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें करीब दो दर्जन महिलाएं शामिल होकर भजन-कीर्तन कर रही थीं। इसी बीच किसी प्रकार लाउडस्पीकर के माइक में करंट उतर गया। इसकी जद में आकर मठिया निवासी 55 वर्षीय फुलपरी, 50 वर्षीय शांति तथा 45 वर्षीय लीलावती झुलस गयी। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गयी तथा शोर मचाते हुए महिलाएं इधर-उधर भागने लगी। जानकारी होने के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद फुलपरी को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। लाउडस्पीकर मशीन से माइक तक पहुंचा करंट उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा गांव के मठिया में डीह बाबा के स्थान पर शिव चर्चा के लिये किराए पर लाउडस्पीकर मंगाया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लाउडस्पीकर बैट्री से चल रहा था, लेकिन उसमें बिजली का तार भी जोड़ा गया था। भजन-कीर्तन के दौरान ही अचानक बिजली आ गयी तथा मशीन की गड़बड़ी से करंट माइक स्टैंड तक पहुंच गया। सबसे नजदीक बैठी फुलपरी उसकी चपेट में आ गयी। उनको बचाने के प्रयास में दो अन्य महिलाएं भी झुलस गयी।  

फ्लाइओवर से नीचे गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, 25 घायल और 1 की मौत

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 40 यात्रियों से भरी एक बस फ्लाइओवर से नीचे गिर गई । बस में करीब 40 यात्री सवार थे जिनमें से 25 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलीगढ़ एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने मीडिया से बातचीत में कहा- हमें फर्रुखाबाद जा रही एक बस के फ्लाईओवर से गिरने की सूचना मिली। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से  25 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा अलीगढ़ के रोरावर इलाके में दिल्ली-कानपुर अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुआ। खचाखच भरी बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर फ्लाइओवर से नीचे गिरी। बस के नीचे गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए। इस दौरान चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने किसी तरह बस से लोगों को निकाला। सूचना मिलती ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह घायल यात्रियों को अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में एडमिट करवाया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में से 5 यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। यूपी के बरेली में एक और सड़क हादसा हुआ है जहां हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे एक परिवार की कार बरेली हाईवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक कांवड़िये की मौत की खबर है वहीं सात लोग घायल बताए जा रहे हैं।