Bakwas News

स्कूल पहुँचा लंगूर, पिछले पांच दिनों से छात्रों के साथ बेंच पर बैठ कर रहा है पढाई

झारखंड के हजारीबाग में एक दिलचस्प घटना सामने आई है। जिले के दानुआ गांव एक लंगूर पिछले पांच दिन से स्कूल में पढ़ने के लिए आ रहा है। वह बच्चों के साथ बैठकर ठीक उसी तरह टीचर की पूरी बात सुनता है जैसे सचमुच स्टूडेंट ही हो। इंटरनेट पर लंगूर के क्लास लेने की तस्वीर और वीडियो वायरल है। लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लंगूर क्लास में पढ़ाई करता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो झारखंड में हजारीबाग जिले के अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल दनुआ गांव का है। स्कूल स्टाफ ने बताया कि एक लंगूर अचानक स्कूल में आ गया। पहले दिन उसने सातवीं क्लास में आगे की बेंच पर बैठकर पूरी क्लास की। वह ध्यान से टीचर की बातें सुनता रहा। उसने किसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की। मंगलवार को भी वह स्कूल में आया और 9वीं क्लास में बैठा। पिछले 5 दिन से वह सुबह ही स्कूल पहुंच जाता है। हालांकि, बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित प्रिंसिपल रतन कुमार वर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। वन विभाग की एक टीम ने लंगूर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान लंगूर जंगल की ओर चला गया।

सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाई जनता दरबार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। उन्होंने फरियादियों को सुना और प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जनता दरबार में सर्वाधिक मामले पुलिस और राजस्व से जुड़े आए। बता दें कि सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हैं। गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री, हिंदू सेवाश्रम में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे। यहां 150 के करीब फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यात्री निवास में इंतजार कर रहे 700 के करीब फरियादियों के लिए कमिश्नर, डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उनकी समस्याएं सुनें। यहां सर्वाधिक शिकायतें पुलिस और राजस्व से जुड़ी हुई आईं।

अश्वनी चौबे ने नीतीश से मांगा त्याग-पत्र

लगातार बिहार में  बीजेपी महागठबंधन को घेरने में जुट गई है। बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है जबकि बिहार के मुखिया का दावा है की अपराध ग्राफ घटा है। बेगूसराय जिले में बाइक सवार अपराधियों के तांडव को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। बेगूसराय में मंगलवार की शाम कम से कम 10 लोगों को गोली मारे जाने और एक शख्‍स की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराया है। भाजपा के सांसद राकेश सिन्‍हा ने कहा कि बेगूसराय में साठ के दशक की स्‍थ‍िति लौटती दिख रही है। केंद्रीय मंत्री अश्‍व‍िनी चौबे ने इस मसले पर मुख्‍यमंत्री से इस्‍तीफा मांगा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्‍हा और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी सरकार को घेरा है। आए दिन लगातार घटनाएं घट रही है। लग रहा है की जंगल राज की वापसी हो गई है।

अब बिहार के प्रत्येक थाने में जुबान से निकले हर एक शब्द की भी होगी रिकॉर्डिंग

बिहार के थानों में पुलिसकर्मी हों या कोई बाहरी व्यक्ति, हर एक गतिविधि पर कैमरे की नजर होती है। पर अब यहां किसी शख्स की मौजूदगी की गवाही सिर्फ तस्वीरें नहीं देंगी, जुबान से निकले हर एक शब्द की भी रिकॉर्डिंग होगी। थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरों के साथ बातचीत भी रिकॉर्ड की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि वहां होनेवाली बातचीत रिकॉर्ड हो सके। औसतन 10 कैमरे हर थाने में लगे हैं थाने में आनेवाले आमजनों के साथ गिरफ्तार या हिरासत में लिए लोगों के साथ पुलिस के व्यवहार आदि की जानकारी व अन्य कारणों से पूरे थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बिहार में सभी थाना और आउट पोस्ट (ओपी) को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखे गये हैं। बड़े थानों में एक दर्जन से ऊपर और छोटे में इससे कम कैमरे लगाए गए हैं। थाना प्रभारी का कक्ष, हाजत, सरिस्ता समेत पूरा परिसर कैमरे की जद में होता है। बाहरी हिस्से में जो कैमरा होता है वह 360 डिग्री का एरिया कवर करता है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक राज्य के प्रत्येक थाने में औसतन 10 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। राज्य में 1270 थाना और ओपी हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनमें 952 थाना और 218 ओपी शामिल हैं। करीब डेढ़ से दो साल पहले थाना व ओपी भवनों में यह काम पूरा कर लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के नए दिशा-निर्देशों के बाद सीसीटीवी कैमरे के पूरे सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसके बाद इसमें आवाज भी रिकॉर्ड होने लगी है। पुलिस मुख्यालय की देखरेख में बेल्ट्रॉन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक 952 थानों में से 937 में वॉयस रिकॉर्डर और चीप लगा दिए गए हैं। वहीं 218 ओपी में से 204 में इस काम को पूरा कर लिया गया है। यानी अबतक 1244 थाना व ओपी में सीसीटीवी के नेटवर्क को अपग्रेड कर उसमें आवाज की रिकार्डिंग की व्यवस्था कर ली गई है। निमय के तहत वीडियो के साथ वॉयस रिकार्डिंग को भी सुरक्षित रखना होगा।

बिहार के 14 जिलों में डेंगू का कहर, 11 लोगों की मौत, 313 संक्रमित

बिहार  के 14 जिलों में डेंगू के मरीज मिले हैं। नालंदा, रोहतास, जहानाबाद, सीवान, वैशाली, बेगूसराय, गया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी पं चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, बांका और मुंगेर में डेंगू के डंक से लोग परेशान हैं। सोमवार को तीन नये रोगियों के साथ नालंदा जिले में अब तक डेंगू के 313 संक्रमित मिल चुके हैं। इलाज के दौरान पटना समेत अलग-अलग जगहों पर 11 लोगों के मरने की भी चर्चा है। राजगीर में जलजमाव वाले स्थानों पर गंबूसिया मछली छोड़ी गयी है। वहीं बिहारशरीफ शहर में भी मंगलवार को गंबूसिया मछली छोड़ी जाएगी। राजगीर के अलावा बिहारशरीफ व पावापुरी में 52 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। 18 रोगी अब भी इलाजरत हैं। राजगीर के अलावा बिहारशरीफ, हरनौत व इस्लामपुर में डेंगू का प्रकोप है। वहीं रोहतास जिले में एक सप्ताह में करीब 15 केस सामने आया है। हालांकि डेंगू के केस निजी पैथोलॉजी केंद्रों जांच के दौरान सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला के अधिकारी ने डेंगू किट खरीददारी के लिए सदर, अनुमंडल व पीएचसी को पत्राचार किया है। जहानाबाद में जुलाई से अबतक डेंगू के चार मरीज मिले हैं। सदर अस्पताल में न डेंगू वार्ड बनाया गया है न ही जांच के लिए किट उपलब्ध है। वहीं सीवान जिले में भी चार डेंगू मरीज चिह्नित किए गए हैं। लंबे समय से इनमें से दो पटना में पढ़ाई करते हैं, एक राजस्थान तो दूसरा अन्य प्रदेश में रहकर जीवन यापन करता है। गया में पिछले चालीस दिनों में अबतक तीन डेंगू के मरीज मिले हैं। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर एम ई हक ने बताया कि जहां से पॉजिटिव मिलने की सूचना आती है वहां छिड़काव कराया जा रहा है। वैशाली जिले में दो मरीज सामने आए हैं। बेगूसराय में अबतक पांच मरीजों की जांच करायी गयी है। इनमें से साहेबपुरकमाल में डेंगू के एक मरीज की पहचान हुई है। पुष्टि पटना में जांच के बाद हुई है। सीएस ने बताया कि एक आइसोलेशन वार्ड तैयार है। सारण और नवादा में अबतक कोई मरीज नहीं मिला। कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है।

चार्ज में लगे मोबाईल फटने से 8 माह के मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। फरीदपुर के पचौमी गांव में चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैट्री फटने से लगी आग में 8 माह की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन आननफानन में बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। फरीदपुर के पचौमी गांव में रहने वाले सुनील कुमार के घर सौर ऊर्जा प्लांट लगा है। चार्जिग के दौरान उन्होंने बेड पर मोबाइल रख दिया था। उसी बेड पर उनकी आठ माह की बेटी रोली सो रही थी। परिजनों के मुताबिक, अचानक मोबाइल की बैट्री ब्लास्ट हो गई। इससे पहले कि परिजनों को पता चलता, आग बेड पर फैल गई और सो रही रोली उसकी चपेट में आ गई। घरवाले दौड़े आए और किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक रोली गंभीर रूप से झुलस गई थी। घरवाले तत्काल उसे लेकर पास के अस्पताल गए और वहां से जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। डॉक्टर ने बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बर्न वार्ड में भर्ती किया। डॉक्टर ने बताया बच्ची करीब 30 फीसदी झुलस गई थी। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

ज्ञानवापी पर फैसला आने से पहले वाराणसी में चप्पे – चप्पे पर लगाये गए पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद सुनवाई के योग्‍य है या नहीं इस पर आज वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय का फैसला आएगा। इसके मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्‍नर ने कल ही जिले में धारा-144 लागू कर दी थी। आज सुबह से ही वाराणसी के चप्‍पे-चप्‍पे पर फोर्स तैनात है। बता दें कि जिला न्‍यायाधीश अजय कृष्‍ण ने 24 अगस्‍त को इस मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था। आज यानी 12 सितम्‍बर को फैसला सुनाने का ऐलान किया था। फैसले को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पूरे शहर को सेक्‍टर्स में बांटा गया है।

विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विधायिका ने दिया 100 में से 99 अंक

कैमूर (भभुआ) । पहले और आज के पढ़ाई लिखाई में काफी बदलाव देखा जा रहा है। आज के बच्चो में पढ़ाई लिखाई के साथ ही साथ यह सोच धारण कर लेते हैं कि मुझे कुछ करना है। आजकल के बच्चो का झुकाव ज्यादा विज्ञान की तरफ देखा जा रहा है। एक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिनमे कई क्लास के छात्र छात्राओं ने अपने कलाओं को प्रदर्शित किया था जिसमे क्लास 5 का आयुष कुमार गौरव ने एक स्मार्ट सिटी का कल्पना किया था ।जिसमें स्कूल, पार्क, हॉस्पिटल, लाइट, वाईफाई इंटरनेट सहित तमाम व्यवस्था की गई थी। जहां मोहनिया विधायिका संगीता कुमारी ने 100 में से 99 अंक दिया। वही क्लास 8 की दीक्षा कुमारी ने ग्लोबल वार्मिंग बनाकर दर्शाया था कि इससे नुकसान कितना होता है जिसमें विधायक संगीता ने 100 में 100 देकर बच्चो के मनोबल को बढ़ाने का काम किया।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी के माता का निधन, शोक

विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी की मां पार्वती देवी का निधन हो गया है। उनका निधन मुंगेर के तारापुर अंतर्गत लखनपुर गांव में हुआ। पार्वती देवी तारापुर की पूर्व विधायक थीं। उनके पति शकुनी चौधरी ने भी तारापुर का प्रतिनिधित्व किया और बिहार सरकार में मंत्री रहे। पूर्व विधायक के बेटे सम्राट चौधरी भी बिहार सरकार के मंत्री रहे। पूर्व विधायक ने अपने लखनपुर स्थित आवास पर शनिवार की देर रात अंतिम सांस ली। इनके निधन की खबर मिलते ही इनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।रविवार के अहले सुबह से ही स्व. पार्वती के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने को लेकर नाते रिश्तेदार, गणमान्यों व इनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।पूर्व विधायक स्व. पार्वती देवी बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी की धर्मपत्नी ,पूर्व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की मां थी।राजनीति गलियारे में इनके परिवार का काफी अच्छा रसूख माना जाता है। वर्ष 1998 में पार्वती देवी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से (एजीपी) से  लड़ी थी।इन्होंने अपने विपक्षी राजद प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को चुनावी मैदान में शिकस्त देकर विधायक पद पर परचम लहराया था।मतदाता ने पार्वती के पक्ष में 41612 तो प्रतिद्वंद्वी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में 39600 मत डाला था।इस प्रकार पार्वती देवी 2012 वोट से विजयी हुई थी। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि स्व.पार्वती का सांस अचानक फुलने लगा। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया गया।जहां उनकी मौत हो गई। इनके निधन की खबर मिलते ही तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह,प्रखंड पंचायत समिति प्रमुख अश्वनी राज उर्फ पिंकू मेहता सहित क्षेत्र के कई हस्ती उनके आवास पर पहूंचकर मृतका स्व. पार्वती देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कोलकता के कई इलाकों में ईडी की छापेमारी जारी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज सुबह से ही ईडी (ED) ने छापामारी शुरू कर दी है। कोलकाता के पार्क स्ट्रीट और मैकलियोड स्ट्रीट में दो आवासों पर तलाशी चल रही है। तलाशी के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चिटफंड केस, शिक्षक भर्ती घोटाला और पशु तस्करी मामले में ईडी और सीबीआई की रेड चल रही है।