Bakwas News

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में किया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहरा गांव के छठिया तालाब के पास पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न चिकित्सकों ने लगभग तीन सौ रोगियों का इलाज किया। साथ हीं अधिकतर रोगियों को नि: शुल्क दवा भी दिया गया।

 

संघ के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मेडिटेक्टम हास्पीटल पटना के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जेनरल फिजिशियन डा एस आलम, डा मो ताबरेज, जेनरल सर्जन डा डीएल साहु, ज्ञानोलाजिस्ट डा बाबा ने सभी रोगियों का इलाज किया। शिविर में आरबीएस, बीपी, सुगर आदि जांच भी की गई। सहायक के रूप में सरफराज अहमद, विकास कुमार, प्रितम कुमारी, रीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, हैदर अली ने अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाया। शिविर में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई।

 

चिकित्सक डा सरफराज अहमद ने बताया कि पटेल सेवा संघ नोनहर के लोगों के आग्रह पर हमारी टीम यहां आई है। यहां की व्यवस्था देखकर काफी प्रसन्नता हुई। समय-समय पर हमारी टीम यहां आकर अपनी सेवा देती रहेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में जिन रोगियों का इलाज संभव था उनका इलाज किया गया। और अन्य रोगियों को उचित सलाह दिया गया है। उधर इलाज करा चुके लोगों ने चिकित्सकों को साधुवाद देते हुए शिविर के आयोजन करने वाले पटेल सेवा संघ के लोगों की काफी प्रसंशा की।

Leave a Comment