Bakwas News

सासाराम नगर निगम के आयुक्त के नेतृत्व में जिला स्तरीय समिति ने किया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण, केंद्र की कार्यशैली की ली जानकारी और सराहा

बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियां कला स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण मंगलवार को 15 वीं वित्त आयोग की जिला स्तरीय समिति ने किया। जांच में शामिल टीम का नेतृत्व सासाराम नगर निगम के आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने किया।   उनके साथ निरीक्षण के क्रम में संझौली प्रखंड प्रमुख समीर कुमार भी थे। जबकि टीम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार, जिला योजना समन्वयक संजीव कुमार मधुकर, केयर से डिटीएल दिलीप मिश्रा, अर्जुन कुमार, कुश कुमार आदि थे।   निरीक्षण के क्रम में समिति को हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर के उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर दी जाने वाली सुविधाओं, ओपीडी,जांच , प्रसव सेवाओं, सामुदायिक स्वास्थ्य. जागरूकता एवं स्वास्थ्य मेला बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लिया। यह सेंटर घुसियां कला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिशाल के रूप में कार्य कर रहा है। यह संस्थान जिले के अन्य एच डब्ल्यू सी के तौर पर अधिकतर मानको को पूरा करता है।   नगर आयुक्त ने वैलनेस केंद्र प्रभारी डॉ माधवी कुमारी से यहां की सुविधाओं, ओपीडी, टेलीमेडिसिन, एंटीनेटल केयर तथा प्रसव के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा संतोष व्यक्त किया । नगर आयुक्त ने इस संस्थान के कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ माघवी कुमारी के कार्य कि सराहना की एवं कहा कि यह अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए आदर्श है। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार एवं केंद्र की एएनम और मरीज भी थे।

सीबीएसई के दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा प्रकाशित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को द डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।   कुल 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। छात्रा साक्षी कुमारी ने सर्वाधिक 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। साक्षी के बाद आनंद कुमार ने 96.2 प्रतिशत तथा शिखा कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इन तीन विद्यार्थियों को विद्यालय के द्वारा एक-एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। 90 से लेकर 94 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ एक-एक साइकिल प्रदान किया गया।   इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे।छात्रा रौशनी के पिता शशिकांत सिंह अपनी बेटी की उपलब्धि पर अत्यंत खुश थे।उन्होंने कहा कि मुझे रौशनी पर विश्वास था कि वह अच्छा करेगी मुझे बहुत खुशी है कि वह इतने अच्छे अंक लाई है। विद्यालय के निदेशक और शिक्षकों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया। साक्षी की माताजी ने अपनी बेटी की उपलब्धि का सारा श्रेय विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि मुझे खुशी है कि साक्षी नया रिकॉर्ड स्थापित की है लेकिन मुझे तब ज्यादा खुशी होगी जब इसी विद्यालय का कोई विद्यार्थी इस रिकॉर्ड को तोड़ेगा।   इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार दिए।छात्र अनुराग ने बताया कि मैं शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत इतना अच्छा कर पाया। आप सभी विद्यार्थियों को मेरा संदेश है कि शिक्षकों की आज्ञा का पालन करें और एन सी ई आर टी की किताब को अच्छे से पढ़ें। छात्र आनंद ने बताया कि अपनी पढ़ाई ईमानदारी से करें तथा खुद पर विश्वास करें। छात्रा जिया ने बताया कि क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी आधारित पढ़ाई करें।ज्यादा किताबें पढ़ने से अच्छा है कि अपनी कक्षा की पाठ्यपुस्तक की एक-एक लाइन ध्यान से पढ़े।   अपने संबोधन में द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सर्वप्रथम सभी होनहार विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की।विद्यार्थियों की उपलब्धि का सारा श्रेय अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि हमारे सामने उपस्थित ये सारे विद्यार्थी अनमोल मोती हैं हम सभी शिक्षकों को इन्हें सहेज कर रखना है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि खुद पर विश्वास ही आदमी को विजेता बनाता है अतः खुद पर विश्वास रखते हुए पढ़ाई में कड़ी मेहनत करें।   उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि जीवन में कद और पद बढ़ जाए लेकिन मद अर्थात अहंकार न बढ़ने पाए। विनम्र रहकर ही आप जीवन में तरक्की कर सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा और काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

मातृ दिवस पर संत एस एन ग्लोबल में हुई माताओं की पूजा-अर्चना

बिक्रमगंज शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस पर रविवार को शहर के प्रतिष्ठित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में छात्र-छात्राओं ने पूरे विधि विधान से अपनी माँ की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर माँ को समर्पित विभिन्न नृत्य-गीत-संगीत के कार्यक्रम भी छात्रों ने प्रस्तुत की।   छात्रों द्वारा जल पुष्पादि से अपनी माताओं के पूजन के बाद विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने बच्चों को मां के महत्व को बताया और माँ के प्रति सदैव कृतज्ञता का भाव रखने के लिए प्रेरित किया। माँ को समर्पित कार्यक्रम ‘आशीष’ का श्रीगणेश देवराहाधाम सियरुआं से पधारे भगवान श्री शिवनाथ परमहंस के कर कमलों द्वारा दिप प्रज्जवलन के साथ हुआ।   छात्रों द्वारा अपनी माताओं की पूजा अर्चना के बाद कक्षा सात की छात्राओं ने शुभ स्वागतम स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया। कक्षा दस की छात्राएं रिया, अंतर, विदुषी आदि ने माँ को समर्पित नृत्य रंग पूजा की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कक्षा एक के छात्रों ने माँ को ही समर्पित भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं दक्षिण भारतीय दिया नृत्य जो कि कक्षा चार के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया था उसकी लोगों ने भूरी -भूरी प्रशंसा की। माँ को अर्पित प्रसाद वितरण और रिफ्रेशमेंट के बाद लोगों ने फार्मर डांस, अष्टलक्ष्मी, गंगा नृत्य की खूब सराहना की। वहीं माँ को समर्पित कार्यक्रम ‘आशीष’ का सबसे आकर्षक नृत्य जो कि अपनी प्रस्तुति में भी बेजोड़ रही वह थी त्रिनेत्रधारी, नानागंल, अघोरी, महिषासुर मर्दनी और अयगिरी नन्दनी नृत्य। कार्यक्रम का श्रीगणेश करते हुए भगवान श्री शिवनाथ परमहंस ने कहा माँ परमात्मा के समान ही असीम और अनन्त है। स्वयं प्रभु भी इस धराधाम पर माँ की ममता और आशीष के बिना नहीं रह सकते। सर्वप्रथम माँ ही पूजनीय वंदनीय है। जो अपनी माँ की आराधना विश्वास के साथ करता है उसमें सर्वार्थ सिद्धि की क्षमता उतपन्न हो जाती है। स्वागत भाषण निदेशक प्रकाश आनन्द और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की अकादमिक निदेशक रेखा सिंह ने किया।

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में गया शिक्षक एमएलसी का किया गया भव्य स्वागत

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में शनिवार को गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विजयी भाजपा एमएलसी जीवन कुमार का कर्मियों ने भव्य अभिनंदन किया।   इस अवसर पर उनके आगमन से पूर्व ही महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार हजारों लोग फूल-माला लेकर उनके स्वागत में खड़े थें। जहां उनके पहुंचते लोगों ने जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उनका स्वागत किया।   ज्ञात हो कि उनके जीत के बाद शिक्षकों व समर्थकों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही हैं। बता दें कि विगत दिनों 02 गया स्नातक संपन्न हुई चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार को 6482 वोट प्राप्त कर विजयी हुए थें।   जिसके बाद उन्होंने जीत के बाद शपथ ग्रहण करते हुए सर्वप्रथम उन्होंने वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर पहुंच शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 02 गया शिक्षक एमएलसी चुनाव का यादगार पल वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर से जुड़ा है। जहां शिक्षकों द्वारा चुनाव में वोट स्वरूप मिला आर्शीवाद आजीवन कभी नहीं भूल सकतें है। साथ ही साथ बताया कि आने वाले भविष्य में मैं शिक्षकों का सारथी बन हक की लड़ाई लडूंगा।   उन्होंने बताया कि कहा कि यह जीत हमारी नहीं है। बल्कि सभी आठ जिलों के शिक्षकों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित के लिए हर लड़ाई जारी रहेगी।   जबकि इस अवसर पर एमएलसी के अभिनंदन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह काराकाट विधानसभा क्षेत्र भावी प्रत्याशी डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि जीवन कुमार शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने वाले एक नया सवेरा है। जिनके जीत से शिक्षा जगत में अब शिक्षकों को उन्हें उनका हक मिलने की उम्मीद जग गई है। क्योंकि जीवन कुमार चुनाव से पूर्व शिक्षकों के दर्द की गाथा को बयां करते हुए जीत के बाद पूरा करने का वादा भी किए थें। जो शिक्षकों की समस्याओं व उनके हित की बात करने वाले जीवन कुमार पर शिक्षकों ने अपना भरोसा जता उन्हें जीत की मुहर लगाई। साथ ही साथ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में आगमन तहत शिक्षा क्षेत्र में अधुरी विकास कार्य को पूरा करने के आश्वासन का कर्मियों ने स्वागत किया है।   इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो०-वीर बहादुर सिंह, उमा सिंह, बलवंत सिंह,अनिल सिंह, दिनेश सिंह,अजय सिंह, विवेक सिंह, नरेंद्र सिंह, शशि कुमार, रंजीत कुमार, अभय कुमार सिंह, रमेश सिंह, विवेक कुमार,रवि प्रकाश,परवेज खां, शशि भूषण प्रसाद व भाजपा नेता-सुनील सिंह, रमाशंकर सिंह, अजीत सिंह,भीम पांडे, मुन्ना सिंह, आलोक पासवान, रमाकांत, सहित भाजपा नेता सुनील सिंह,भीम पांडे, रमाशंकर सिंह, अजीत सिंह, पप्पू पांडे, आशुतोष पांडे, मुन्ना पांडे, अयूब खां, जुनैद खान, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश सचिव बनाए जाने पर बधाई

करपी (अरवल)। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने संगठन को विस्तार करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश सचिव दिलीप कुमार को पून: प्रदेश में सचिव मनोनीत किया है। वही बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। इन दोनों महत्वपूर्ण जिम्मेवारी जेठियारा ग्राम निवासी दिलीप कुमार को दिए जाने पर जहानाबाद अरवल, कुर्था, करपी एवं किंजर इलाके के जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।   इनके मनोनीत पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को बधाई दी है।   बधाई देने वालों में जहानाबाद जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार उर्फ गोपाल शर्मा, जहानाबाद संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह, अरवल जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,अरवल प्रखंड अध्यक्ष केडी सिंह, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार, मिथिलेश कुमार, नवीन पटेल, अरवल व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।   इन नेताओं का कहना है कि दिलीप कुमार जैसे ऊर्जावान कार्यकर्ता को जिम्मेवारी देने से पार्टी प्रदेश स्तर पर काफी मजबूत होगी और विस्तार भी होगा l

सभी जाति संप्रदाय को जात पात से उठ कर रहना चाहिए: श्री राघवेंद्र आचार्य महाराज जी

अरवल। जगरनाथ पुरी से श्री रघुवेंद्र आचार्य जी महाराज तथा उनके साथ चार संत उमरा पंचायत के हसनपुर ग्राम में आए । जिनका स्वागत लोजपा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दिव्या भारती अरवल द्वारा किया गया।   इनके खानपान की व्यवस्था तथा सभी आवश्यकताएं दिव्या भारती ने उपलब्ध कराएं । रात्रि में भजन कीर्तन के व्यवस्था की गई।   जिसमें जिसमें संतों का कहना था कि देश में धार्मिक सद्भाव की विशेषता देते हुए कहा कि देश में धर्म के नाम पर दंगा मारपीट नहीं होना चाहिए क्योंकि समाज को आगे बढ़ाने में बाधा बन रही है इसलिए सभी जाति संप्रदाय को जात पात से उठकर रहना चाहिए ।   आज हमारा समाज जाति में बह गया है। धर्म में बट गया है जिसके कारण आए दिन बाद विवाद होते रहता है इस विवाद से ऊपर उठकर हमें धार्मिक सही संता की बात और सही संता की स्थापना करनी चाहिए। सभी संतो ने दिव्या भारती को सवा लंबी तथा उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिए। विदाई के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। दिव्या भारती, मालती सिन्हा, सुभद्रा देवी, संध्या देवी, सुषमा कुमारी, अजय शर्मा, चंदन राय, दीनानाथ राय, कपिल देव, सरजू शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, अमरजीत तिवारी उपस्थित थे।

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लाखों की संपत्ति जलकर खाक

करपी (अरवल)। प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित आरटीपीएस कार्यालय में बिजली के शार्ट सर्किट से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया l वहीं अंचल अधिकारी ने सर्किट से लगी आग को जांच करते हुए कहा कि बिजली विभाग की इतना घोर लापरवाही हुआ कि लाखों के संपत्ति जल कर खाक हो गई प्रखंड परिसर में ही ट्रांसफार्मर लगाई गई थी और उसी ट्रांसफार्मर से सभी कार्यालयों में लाइन सप्लाई दी जाती थी।   लेकिन बिजली विभाग इतना लापरवाही किया कि जो ट्रांसफार्मर से एलटी लाइन निकला हुआ था वह एलटी लाइन का तार कुछ दुरी तक जमीन पर बिछा कर पोल पर चढ़ाया इसी के कारण अर्थिंग से किसी प्रकार शॉर्ट लगा जिसके चलते आरटीपीएस, लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय,मनरेगा कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में रखा हुआ इलेक्ट्रिक के सामान जल गया।   वही आरटीपीएस में 3 कंप्यूटर के साथ-साथ प्रिंटिंग मशीन पूरी तरह जल गया है l जिसके चलते आम आवाम को कार्य बाधित हुआ है l वही अंचल अधिकारी ने कहा कि 3 दिन के लिए कार्य बाधित रहेगी जिन लोगों को अति आवश्यक कार्य रहेगा उसे रोका नहीं जाएगा हम अपने अंचल कार्यालय के कंप्यूटर से कार्य करवा देंगे l प्रखंड परिसर के सभी कार्यालयों में लगी आग को देखने एडीएम एवं डीडीसी पहुंचे एडीएम जब आरटीपीएस में एंट्री करने से पहले उन्होंने देखा कि इस भवन के बगल में ही पुलिस बैरक लिखा हुआ है उस पुलिस बैरक पर ध्यान देते हुए कहा कि इस बैरक में पुलिस होते हुए भी आरटीपीएस में आग कैसे लगी वही ड्यूटी में मौजूद सिपाही ने कहा कि एकाएक फट फट आवाज होने लगी इसी बीच हम लोग सभी उपस्थित सिपाही अपने अपने हथियार लेकर तैयार होकर बाहर आया तो देखा कि आरटीपीएस के रूम से धुँआ निकल रहा है तो आनन-फानन में फायर की गाड़ी, 112 की गाड़ी, थाना प्रभारी एवं अन्य जगहों पर फोन करके लोगों का कहा समय करीब सुबह का 7:30 बज रहा था फायर के गाड़ी आकर आग पर काबू पाया नहीं तो आग इतना भयानक था कि आरटीपीएस का बिल्डिंग भी धवस्त हो सकता था क्योंकि सभी खिड़की दरवाजे बंद थी l बगल में हम लोग रहते हैं छोटा-छोटा खिड़की के माध्यम से हम लोग के भी रूम में काफी धुआं भर गया रूम में रहना मुश्किल पड़ रहा था l वही एडीएम एवं डीडीसी ने सभी कार्यालयों में घूम घूम कर जला हुआ सभी सामानों का सर्वेक्षण किया l आरटीपीएस में कार्यरत कर्मचारियों ने कहा कि प्राइवेट रूप से कंप्यूटर रहकर कार्य जनता को कर रहे थे जो बिजली के शार्ट सर्किट लगने से सभी कंप्यूटर जलकर खाक हो गया कुछ ऐसे भी इलेक्ट्रॉनिक सामान है जो बाहर से देखने में अच्छे लग रहे हैं लेकिन अंदर पूर्ण रूप से जला हुआ है और ना भी जो जला है वह आग बुझाने के लिए पानी से इतना भीग गया कि वह कभी भी नहीं बन सकता है जिसके चलते काफी कठिनाई पहुंची है l

अशोक सम्राट परिवार के तत्वाधान में रामपुर चाय में बुध पुर्णिमा सह धम्म ज्योति बुद्ध बिहार के वार्षिकोत्सव पर बुद्ध धम्म परिचर्चा का आयोजन

    करपी (अरवल)। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय मुखिया प्रतिनिधि बैजू कुमार यादव के अध्यक्षता में कार्यक्रम की गई l जबकि मंच संचालन विनोद कुमार अर्जक ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामानव बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुआ। तत्पश्चात आगत अतिथियों को बुद्ध प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मकरध्वज सिंह विद्रोही ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विद्रोही ने कहा कि बुद्ध के विचारों को मिटाने के लिए षड्यंत्र रचा गया, परन्तु आज लोग बुद्ध को पहचानने लगे हैं और अपनाने लगे हैं। मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप कुशवाहा ने कहा कि बुद्ध के विचारों पर चलकर ही समाज में शांति स्थापित करने की कल्पना की जा सकती है। मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’ ने कहा कि महामानव ने दुनिया को सत्य और अहिंसा जो संदेश दिया था,वह आज भी अनुकरणीय है। बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही देश दुनिया में शांति स्थापित की जा सकती है।   इस कार्यक्रम को शिवजन्म कुशवाहा,जयनेन्द्र कुमार, बाबूचन्द्र प्रसाद गौतम धनंजय कुमार अधिवक्ता, रालोजद के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा, एकलाख खां, रामएकबाल सिंह प्रीति कुमारी श्वेता भारती सुमन देवी सहित कई गणमान्य लोगों ने बुद्ध के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में भीम सिंह कुशवाहा, शंभू वर्मा, मनोज मौर्य, कृष्णा कुमार रामाश्रय सिंह कुशवाहा डॉ राजकुमार मौर्या भानु रंजन सहित बुद्ध विहार निर्माण कमिटी के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।

3 दिनों से अंधेरे में रहने को विवश है वालिदाद के लोग

कलेर 🙁 अरवल)। वालिदाद बाजार में 100 केवीए ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 3 दिन से लोग अंधेरे में जीने पर विवश हैं। ट्रांसफार्मर को लेकर वालिदाद के ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता मुख्तार आलम से बात की और ट्रांसफार्मर बदलने को कहा तो कार्यपालक अभियंता आग बबूला हो गए और उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया।   कहा कि ट्रांसफार्मर लगाना मेरा काम नहीं है मेरे घर में ट्रांसफार्मर का पौधा उगता है क्या? वालिदाद गांव के उपभोक्ता दीपक गुप्ता और कौशल शर्मा ने बताया कि कार्यपालक अभियंता मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं उपभोक्ताओं के साथ उनका व्यवहार अच्छा नहीं है। कोई भी समस्या को लेकर उनसे बात करने पर अभद्र व्यवहार करते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 3 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है।   लेकिन विभाग के लोग चैन की नींद सो रहे हैं और लोग तपिश भरी गर्मी से परेशान हैं बच्चों की पढ़ाई लिखाई बंद है कई घरों में पानी की मोटर नहीं चलने से प्यास बुझाने की भी संकट उत्पन्न हो गई है ऐसे में कार्यपालक अभियंता की मनमानी लोगों में आक्रोश का कारण बन रहा है।

35 फरियादियों की डीएम ने फरियाद को सुना

अरवल। जनता दरबार में जिला पदाधिकारी, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा 35 फरियादियों की फरियाद को सुना गया। जो मुख्यतः-भूमि विवाद, अतिक्रमण, आवास योजना, पशुपालन विभाग, राषन कार्ड, षिक्षा विभाग, वृद्धा पेंषन, नल जल योजना, नाली निर्माण, नषा मुक्ति, गृह रक्षा वाहिनी एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।   परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम कोचहासा निवासी सुमित्रा देवी ने जनता दरबार में बताया कि मैं अति गरीब एवं भूमिहिन व्यक्ति हूँ तथा मेरी वृद्वापेंषन बंद कर दिया गया है। मेरी वृद्वापेंशन सुमित्रा के नाम से बना हुआ है तथा मेरी बैंक खाता और आधार नम्बर सुमित्रा देवी के नाम से अंकित है। मेरी वृद्वापेंषन तत्काल भुगतान करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को मामले की जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेषित किया गया।   रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम धोबी बिगहा निवासी मनु कुमारी ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे ससुराल के लोग सास, ससुर एवं ननद मेरे साथ मारपीट व पड़ताड़ित हमेषा करते रहते है तथा मेरे माता पिता को भी मारपीट करते है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेषित किया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अहियापुर निवासी रामनाथ दास ने जनता दरबार में बताया कि बड़की अहियापुर गाँव के समीप बड़ी कैनाल में एक पुल है, जहाँ वर्षों से चैनल को पानी काफी मात्रा में सोन नदी में बह जाता है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है। पुल के पास एक दीवार बनाकर पानी को रोकने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अरवल को जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेषित किया गया।   रामपुर थाना स्थित ग्राम हरना निवासी मंजू देवी ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे घर का पानी पष्चिम की ओर मुख्य नाली में जाना है, पर कुछ व्यक्तियों द्वारा पानी को नहीं जाने दिया जा रहा है। विपक्षी द्वारा पानी का अवरोध को हटाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अरवल एवं थानाध्यक्ष द्वारा निराकरण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेषित किया गया।