Bakwas News

सभी जाति संप्रदाय को जात पात से उठ कर रहना चाहिए: श्री राघवेंद्र आचार्य महाराज जी

अरवल। जगरनाथ पुरी से श्री रघुवेंद्र आचार्य जी महाराज तथा उनके साथ चार संत उमरा पंचायत के हसनपुर ग्राम में आए । जिनका स्वागत लोजपा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दिव्या भारती अरवल द्वारा किया गया।

 

इनके खानपान की व्यवस्था तथा सभी आवश्यकताएं दिव्या भारती ने उपलब्ध कराएं । रात्रि में भजन कीर्तन के व्यवस्था की गई।

 

जिसमें जिसमें संतों का कहना था कि देश में धार्मिक सद्भाव की विशेषता देते हुए कहा कि देश में धर्म के नाम पर दंगा मारपीट नहीं होना चाहिए क्योंकि समाज को आगे बढ़ाने में बाधा बन रही है इसलिए सभी जाति संप्रदाय को जात पात से उठकर रहना चाहिए ।

 

आज हमारा समाज जाति में बह गया है। धर्म में बट गया है जिसके कारण आए दिन बाद विवाद होते रहता है इस विवाद से ऊपर उठकर हमें धार्मिक सही संता की बात और सही संता की स्थापना करनी चाहिए।

सभी संतो ने दिव्या भारती को सवा लंबी तथा उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिए। विदाई के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। दिव्या भारती, मालती सिन्हा, सुभद्रा देवी, संध्या देवी, सुषमा कुमारी, अजय शर्मा, चंदन राय, दीनानाथ राय, कपिल देव, सरजू शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, अमरजीत तिवारी उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment