Bakwas News

मारपीट के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

कलेर :(अरवल)।मारपीट के मामले में एक अभियुक्त को परासी थाने के पुलिस ने गिरफ्तार किया है| इस मामले में परासी थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि परशुरामपुर गांव में आम तोड़ने को लेकर मारपीट करने लगा । जिसको लेकर मुन्ना चौधरी पिता शंकर चौधरी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जो बहुत दिनों से फरार चल रहा था।   पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है | थानाध्यक्ष ने बताया कि जो भी कानून को उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर कांग्रेसी नेता ने प्रतिक्रिया व्यक्त किया

अरवल: कोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल केंद्र के एजेंट की तरह कार्य करते हुए उद्धव सरकार को शक्ति परीक्षण करने का दबाव डाल रहे थे.कोर्ट के अनुसार बिधान सभा अध्यक्ष भी केंद्र के इशारे पर कार्य कर रहे थे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी एंव उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा ने आज आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए बताया कि कोर्ट के अनुसार यदि उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देते तो आज उन्हीं की सरकार होती मगर अब हम उनकी सरकार को बहाल करने में असमर्थ हैं. मोदी सरकार बिपक्षी दल की राज्य सरकारों को अस्थिर कर रही है जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है इससे सचेत रहने की आवश्यकता है

40 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद ,1 गिरफ्तार

कलेर(अरवल )। अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर कलेर थाने के पुलिस ने एन एच 139 दिलावरपुर मोड के समीप से वाहन जांच के दौरानआलू लदे एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है |   इस मामले में एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि एन एच139 दिलावरपुर मोड के समीप कलेर थाना अधयक्ष संजीत सिंह , सहायक थाना अधयक्ष शमशेर आलम एवं पुलिस अवर निरीक्षण ओमप्रकाश रजक द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से चलकर आ रही एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया।   लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा उक्त वाहन को पीछा कर गाड़ी को जत्त कर थाना परिसर लाई जहाँ गाड़ी के ऊपरी हिस्से में आलू की बोरी लोड पाया गया तथा गाड़ी के अंदरूनी हिससे में शराब कि पेटियां दिखाई दिया | जत्त शराब की गिनती कि गई तो 327 काटुन में 2907 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया| गिरफ्तार चालक ने बताया कि शराब खेप पंजाब में दिया गया था जिसे पटना पहुचना |गिरफ्तार चालक कि पहचान इस्लाम, पिता पाल मसीह, जिला जलांधर पंजाब के रूप में किया गया है|   एसपी ने बताया कि शराब पकड़ने वाले थाना अध्यक्ष संजीत सिंह,सहायक थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश रजक पीटीसी धीरेन्द्र कुमार गौतम सहित इनमें शामिल पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाएगा | फिलहाल गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रहीं हैं|

बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है: डॉ सत्यानंद शर्मा

अरवल। 21 मई को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ज़िला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संग्रहालय भवन में ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पासवान के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.   बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर सत्यानंद शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चा पर विफल है. समाज के कमजोर वर्गों का न्याय नही मिल रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के विकसित बिहार सुन्दर बिहार बनाने के सपनो को साकार करने के लिए सभी लोग मजबूती के साथ समर्थन करे. बैठक के विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दलित – महादलित परिवार के साथ बिहार सरकार नाइंसाफी कर रही है. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को सम्पूर्ण विकास के लिए सांसद चिराग पासवान कृत संकल्पित है.   अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अरवल से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शामिल होंगे. बैठक में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान , युवा जिलाध्यक्ष अशोक पासवान , राम देवन पासवान , बिपिन बिहारी पासवान , रामप्रवेश पासवान मुख्य रूप से शामिल हुए.

मुखिया प्रतिनिधि के सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

करपी (अरवल)। देखन में छोटे लगे घाव करे गंभीर की कहावत बनकर खड़ी है। बताते चलें कि करपी प्रखंड के रोहाई पंचायत के प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बार नहीं बल्कि कम ही उम्र में दो बार मुखिया रह कर प्रतिनिधित्व बहुत ही सुचारू रूप से चलाया एवं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में जिले के मुखिया का एक समस्या लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष जिले के कई मुखिया गण विवेकानंद यादव, मुंद्रिका सिंह, राजदेव पासवान मिले एवं जनप्रतिनिधियों को पूरी सुरक्षा देने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम को ज्ञापन सौंपा।  

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का डीएम एवं एसपी ने किया औचक निरीक्षण

कलेर( अरवल )। राजकीय महाविद्यालय अरवल का निरीक्षण डीएम एवं एसपी ने किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने 2022- 23 फाइनल परीक्षा का जायजा लिया। ज्ञात हो कि 7 सेमेस्टर के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल मेकेनिकल एवं सिविल के 106 परीक्षार्थी फाइनल परीक्षा में भाग ले रहे हैं जो 17 मई तक चलेगा। परीक्षा की विधि व्यवस्था एवं कॉलेज के भौतिक जानकारी लेते हुए उन्होंने संबंधित विद्यालय के प्राचार्य प्रणव कुमार से कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा लिया जाए।   वहीं उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था को देखते हुए प्रधानाचार्य को सराहना करते हुए कहा कि संसाधन युक्त परीक्षा लिया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। इस मौके पर उन्होंने जानकारी दिया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा कॉलेज से संबंधित 8 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जाना है। जिसमें अध्यापकों के लिए रेसिडेंस एवं हॉस्टल के अलावे अन्य सुविधा युक्त भवन बनाया जाएगा। मौके पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने आचार्य प्रणव कुमार से स्कूल गतिविधियों एवं संवैधानिक विषय पर चर्चा करते हुए विद्यालय का निरीक्षण किया।   इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मो कासिम सहायक पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनिस सलीम मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी प्रो प्रणव कुमार से सामान्य गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि स्कूल संचालन एवं व्यवस्था में यदि व्यवधान होता है तो प्रशासन का सहयोग ले।

ग्यारह वारंटी गिरफ्तार

करपी(अरवल )। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के आदेश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत किंजर पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार वारंटीओं में अशोक कुमार अभय राम दोनों आजाद नगर एवं हजारी मांझी ग्राम किंजर शामिल है।   थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्त के विरुद्ध अरवल न्यायालय से वारंट निर्गत था l वही करपी थाना से चार वारंटी, दो शराबी एवं एक 307 में अभियुक्त को जेल भेजा गया है। वहीं थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर ने कहा कि फरार चल रहे अभियुक्तों को किसी भी हालत में पुलिस नहीं छोड़ेगा l जो कि शहर तेलपा ओपी मे पदस्थापित प्रभार पदाधिकारी विकास कुमार के द्वारा नन बेलेबल केस में एक आरोपी को भी जेल भेजा l

दसवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा दशवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। शहर के डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप किया है। साक्षी के बाद आनंद कुमार ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा शिखा कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस बार कुल 3 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है।   कुल 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। कुल 64 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत 107 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत तथा 173 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विदित हो कि सत्र 2018-19 की छात्रा नेहा प्रिया के नाम 96.2 अंको का रिकॉर्ड अब तक चल रहा था जो इस बार साक्षी ने 96.4 प्रतिशत प्राप्त करके तोड़ दिया है।   विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी सफल परीक्षार्थियों की सफलता के लिए अपनी शुभकामना प्रेषित की है।उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए। लेकिन ये टूटते और बनते रिकॉर्ड आगे की पीढ़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं। विगत वर्षों में हमारे विद्यार्थियों ने अपने परीक्षा परिणाम में उत्तरोत्तर विकास किया है। विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखकर यह कहने में कोई संकोच नहीं कि बहुत जल्द हमारा कोई विद्यार्थी नेशनल टॉपर बनकर विद्यालय का नाम रौशन करेगा। 95 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की अपनी योजना को भी दुहराते हुए उन्होंने सभी वैसे विद्यार्थी जिन्होंने 95 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उनको लैपटॉप देने की घोषणा की।   आज परीक्षा परिणाम के प्रकाशन के बाद कई छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिसर में बुलाकर फूल माला से स्वागत किया गया साथ ही सभी को मिठाई भी बांटी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार, शिक्षक आनंद कुमार, राहुल सिंह, उपेंद्र कुमार, अजित मिश्रा, आर एन पांडेय, संगीता सिन्हा आदि उपस्थित थे।

महागठबंधन सरकार सनातन धर्म की हैं विरोधी पार्टी : डॉ० मनीष

हिदुत्व धर्म की अलख जगा रहें बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 13 मई को पटना में आगमन को सियासी गलियारा गर्म हो चुकीं है। ज्ञात हो कि वह अपने आगमन तहत पटना अंतर्गत शहर में दिव्य दरबार भी लगाएंगे। बताया जाता है कि पहले धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन पटना गांधी मैदान में होना था।   लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बाद उस कार्यक्रम को पटना के ग्रामीण इलाके नौबतपुर में शिफ्ट किया गया है। इस भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां भी चल रही है। लेकिन इस बीच बाबा बागेश्वर धाम को लेकर बिहार में महागठबंधन के सियासी खेमे में बवाल मच गया है। क्योंकि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया था कि वह बाबा बागेश्वर धाम को पटना एयरपोर्ट पर घेरते हुए कार्यक्रम नही होनें देंगे। साथ ही साथ महागठबंधन कार्यकर्ता ने बताया कि बाबा बागेश्वर धीरेंद्र अगर बिहार में हिंदुत्व का एजेंडा चलाने आ रहे हैं तो इसका विरोध होगा। वहीं तेज प्रताप के इस ऐलान के साथ ही बिहार में बाबा पर सियासी संग्राम शुरू हो गया।   भाजपा ने तेज प्रताप यादव के इस बयान का विरोध करते हुए भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन महागठबंधन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि तेज प्रताप यादव इस्लाम धर्म के चहेते है जो हिंदुत्व सनातन धर्म से नफरत करते हुए देश में अशांति फैला रहें हैं। जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। साथ ही साथ डॉ० मनीष ने बताया कि सनातन धर्म का भारत प्राचीन काल से ही साधु, संत, ऋषि मुनि व गंगा-जमुना -सरस्वती संगम के साथ सोने की चिड़िया कहें जाने वाला एक महान देश हैं।   जहां आज बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश में हिंदुत्व धर्म का अलख जगा रहें है । जिसका विरोध कर रहीं महागठबंधन सरकार तुष्टीकरण में जुटी हैं। जहां बाबा बागेश्वर धाम शास्त्री के विरोध की बिहार सहित देश की जनता व भाजपा कार्यकर्ता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

डॉ.हरेराम सिंह को मिला कविवर पोद्दार रामावतार ‘अरुण’ सम्मान

बिक्रमगंज। डॉ.हरेराम सिंह को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन-पटना ने हिन्दी भाषा एवं साहित्य की उन्नति में मूल्यवान सेवाओं के लिए सम्मेलन के 42 वें महाधिवेशन में ” कविवर पोद्दार रामावतार ‘अरुण’ सम्मान से विभूषित किया। यह सम्मान अध्यक्ष बिहार विधान सभा माननीय श्री अवध बिहारी चौधरी व बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ.अनिल सुलभ के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।   इस मौके पर बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के पदाधिकारियों सहित जाने-माने साहित्यकारों, हिन्दी प्रगति समिति अध्यक्ष व बिहार गीत के रचयिता सत्यनाराण, पूर्वकुलपति मंडल विश्वविद्याल मधेपुरा डॉ.अमरनाथ सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.सीपी ठाकुर, अतिथि प्रोफेसर केंद्रीय वि.वि.ओडिसा डॉ.जंगबहादुर पाण्डेय मौजूद थे। बताते चले कि डॉ.हरेराम सिंह तेरह वर्ष की उम्र से लगातार लिखते आ रहे हैं और अब तक चालीस पुस्तकें लिख चुकें हैं। इनकी महत्वपूर्ण पुस्तकों में ” हाशिए का चाँद”, “रात गहरा गई” है! “मेरे गीत याद आयेंगे”, “इतिहास के पन्ने”, ” जामुन का पेड़” , ” जड़ से काटी गई स्त्री” आदि एक दर्जन कविता-संग्रह, “डॉ.ललन प्रसाद सिंह, जीवन और साहित्य” , “हिंदी आलोचना का प्रगतिशील पक्ष”, “हिंदी आलोचना का जनपक्ष”, “किसान जीवन की महागाथा: गोदान और छमाण”, “डॉ.गोवर्द्धन सिंह की आलोचना-दृष्टि”, ” हिन्दी आलोचना : एक सम्यक् दृष्टि “(आलोचना-ग्रंथ) कनेर के फूल, अधूरी कहानियाँ (कहानी-संग्रह) आदि महत्वपूर्ण हैं।   डॉ.हरेराम सिंह का जन्म 30 जनवरी 1988 ई. को बिहार के रोहतास जिला के करुप ईंगलिश गाँव में हुआ। ये बचपन से ही मेधावी थे। किसान, मजदूरों, दलितों के प्रति करुणा की भावना इनमें सदा से रही। इनके दादा लाल मोहर सिंह कुशवंशी एक अच्छे किसान के साथ, जड़ी-बूटी से ग्रामीण जन का आजीवन उपचार करते रहे। इनके नाना-नानी भी इन्हें बहुत प्यार करते थे।   किंतु बाद में कई मुसीबतों व आर्थिक अभाव के कारण कठोर परिश्रम करना पड़ा; फिर भी ये लगातार लिखते रहे। ग्रामीण बच्चे को ये निशुल्क शिक्षा भी देने का किम किए। ये उच्च माध्यमिक विद्यालय नासरीगंज में प्लस टू के हिन्दी अध्यापक भी हैं। इनकी कविताओं में आमजन की पीड़ा के साथ उनके लिए न्याय निमित लड़ते रहने का उद्घोष भी है। इनपर बुद्ध व मार्क्स का गहरा प्रभाव है। इनकी कविताएँ केदारनाथ सिंह की शैली मिलती-जुलती हैं। इनकी आलोचना पद्धति रामचंद्र शुक्ल व नामवर सिंह की बीच की कड़ी है।