बिक्रमगंज। भाकपा माले के बिक्रमगंज प्रखंड के ब्रांच सचिवों की बैठक पार्टी कार्यालय बिक्रमगंज में जिला सचिव नंदकिशोर पासवान की उपस्थिति में हुई ब्रांच सचिवों की बैठक में बिक्रमगंज के तमाम भूतों पर ब्रांच कमिटी निर्माण व बूथ एजेंट बहाल करने का निर्णय लिया गया जिसमें लोकल सम्मेलन करने व पार्टी ढांचा को मजबूत करने का निर्णय लिया गया काराकाट लोकसभा में भाजपा को शिकस्त देने के लिए भाकपा माले गांव के गरीबों को संगठित करते हुए पार्टी को मजबूत करने का निर्णय लिया गया ।
भाजपा के फासीवाद चेहरों गरीब गुरबा न्याय पसंद लोगों के बीच प्रचार प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया 2024 में भाजपा यदि पुणे सत्ता में वापस लौटती है तो संविधान और लोकतंत्र का खात्मा आरक्षण व्यवस्था की समाप्ति तथा लोकतंत्र ही समाप्त हो जाएगा भाजपा के फासीवादी उन्माद भी आज अपने चरम पर है जिससे देश व राज्य की जनता को बचाना जरूरी हो गया है दिनांक 11 जुलाई 23 को बुलडोजर राज्य के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज के समक्ष विशाल प्रदर्शन भाकपा माले के जन संगठन अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा व मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले काली स्थान तेंदूनी डुमराव रोड से अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन निकाला जाएगा।
जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के तमाम गांव से हजारों हजार की तादाद में गरीब basavo बुलडोजर पर रोक लगाओ गरीबों के घरों पर जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाओ बिक्रमगंज प्रखंड के लक्ष्मणपुर में दलित गरीबों के सैकड़ों बरसों से बचे गरीबों को उजाड़ कर तथा प्रतिरोध में खड़े गरीबों पर झूठे मुकदमों में मैं फंसा दिया गया जिसे तत्काल वापस लिया जाए इस घटना पर कड़ी निंदा करती है तथा विस्थापितों को पूना बसाने की मांग करती है दिनांक 28 से 31 जुलाई तक अनुमंडल के तमाम ब्रांच में शहीद कॉमरेड चारू मजूमदार का शहादत दिवस मनाया जाएगा।
बैठक में शामिल जिला सचिव नंदकिशोर पासवान कृष्णा मेहता अनुग्रह नारायण सिंह उमेश प्रसाद मोहन जी पासवान ज्ञानचंद राम भरत राम हीरालाल राम राम लाल इमरान खान शिवकुमार बैठा केवल राज मोहम्मद जहूर अंसारी अशोक पासवान मुनीलाल राम विनोद यादव मोहम्मद गुलाम अली असगर अली आदि मौजूद थे