Bakwas News

35 फरियादियों की डीएम ने फरियाद को सुना

अरवल। जनता दरबार में जिला पदाधिकारी, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा 35 फरियादियों की फरियाद को सुना गया। जो मुख्यतः-भूमि विवाद, अतिक्रमण, आवास योजना, पशुपालन विभाग, राषन कार्ड, षिक्षा विभाग, वृद्धा पेंषन, नल जल योजना, नाली निर्माण, नषा मुक्ति, गृह रक्षा वाहिनी एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।

 

परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम कोचहासा निवासी सुमित्रा देवी ने जनता दरबार में बताया कि मैं अति गरीब एवं भूमिहिन व्यक्ति हूँ तथा मेरी वृद्वापेंषन बंद कर दिया गया है। मेरी वृद्वापेंशन सुमित्रा के नाम से बना हुआ है तथा मेरी बैंक खाता और आधार नम्बर सुमित्रा देवी के नाम से अंकित है। मेरी वृद्वापेंषन तत्काल भुगतान करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को मामले की जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेषित किया गया।

 

रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम धोबी बिगहा निवासी मनु कुमारी ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे ससुराल के लोग सास, ससुर एवं ननद मेरे साथ मारपीट व पड़ताड़ित हमेषा करते रहते है तथा मेरे माता पिता को भी मारपीट करते है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेषित किया गया।

अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अहियापुर निवासी रामनाथ दास ने जनता दरबार में बताया कि बड़की अहियापुर गाँव के समीप बड़ी कैनाल में एक पुल है, जहाँ वर्षों से चैनल को पानी काफी मात्रा में सोन नदी में बह जाता है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है। पुल के पास एक दीवार बनाकर पानी को रोकने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अरवल को जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेषित किया गया।

 

रामपुर थाना स्थित ग्राम हरना निवासी मंजू देवी ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे घर का पानी पष्चिम की ओर मुख्य नाली में जाना है, पर कुछ व्यक्तियों द्वारा पानी को नहीं जाने दिया जा रहा है। विपक्षी द्वारा पानी का अवरोध को हटाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अरवल एवं थानाध्यक्ष द्वारा निराकरण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेषित किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment