बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में शनिवार को गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विजयी भाजपा एमएलसी जीवन कुमार का कर्मियों ने भव्य अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उनके आगमन से पूर्व ही महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार हजारों लोग फूल-माला लेकर उनके स्वागत में खड़े थें। जहां उनके पहुंचते लोगों ने जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उनका स्वागत किया।
ज्ञात हो कि उनके जीत के बाद शिक्षकों व समर्थकों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही हैं। बता दें कि विगत दिनों 02 गया स्नातक संपन्न हुई चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार को 6482 वोट प्राप्त कर विजयी हुए थें।
जिसके बाद उन्होंने जीत के बाद शपथ ग्रहण करते हुए सर्वप्रथम उन्होंने वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर पहुंच शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 02 गया शिक्षक एमएलसी चुनाव का यादगार पल वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर से जुड़ा है। जहां शिक्षकों द्वारा चुनाव में वोट स्वरूप मिला आर्शीवाद आजीवन कभी नहीं भूल सकतें है। साथ ही साथ बताया कि आने वाले भविष्य में मैं शिक्षकों का सारथी बन हक की लड़ाई लडूंगा।
उन्होंने बताया कि कहा कि यह जीत हमारी नहीं है। बल्कि सभी आठ जिलों के शिक्षकों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित के लिए हर लड़ाई जारी रहेगी।
जबकि इस अवसर पर एमएलसी के अभिनंदन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह काराकाट विधानसभा क्षेत्र भावी प्रत्याशी डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि जीवन कुमार शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने वाले एक नया सवेरा है। जिनके जीत से शिक्षा जगत में अब शिक्षकों को उन्हें उनका हक मिलने की उम्मीद जग गई है। क्योंकि जीवन कुमार चुनाव से पूर्व शिक्षकों के दर्द की गाथा को बयां करते हुए जीत के बाद पूरा करने का वादा भी किए थें। जो शिक्षकों की समस्याओं व उनके हित की बात करने वाले जीवन कुमार पर शिक्षकों ने अपना भरोसा जता उन्हें जीत की मुहर लगाई। साथ ही साथ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में आगमन तहत शिक्षा क्षेत्र में अधुरी विकास कार्य को पूरा करने के आश्वासन का कर्मियों ने स्वागत किया है।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो०-वीर बहादुर सिंह, उमा सिंह, बलवंत सिंह,अनिल सिंह, दिनेश सिंह,अजय सिंह, विवेक सिंह, नरेंद्र सिंह, शशि कुमार, रंजीत कुमार, अभय कुमार सिंह, रमेश सिंह, विवेक कुमार,रवि प्रकाश,परवेज खां, शशि भूषण प्रसाद व भाजपा नेता-सुनील सिंह, रमाशंकर सिंह, अजीत सिंह,भीम पांडे, मुन्ना सिंह, आलोक पासवान, रमाकांत, सहित भाजपा नेता सुनील सिंह,भीम पांडे, रमाशंकर सिंह, अजीत सिंह, पप्पू पांडे, आशुतोष पांडे, मुन्ना पांडे, अयूब खां, जुनैद खान, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।