Bakwas News

आमसभा में ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को सौंपा योजनाओं की सूची 

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनी के वार्ड नंबर 13 में गांधी जयंती के अवसर पर आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया नीतू कुमारी ने की।   आम सभा को संबोधित करते हुए पंचायत सचिव कुणाल कुमार गौतम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व के चयनित पूर्ण और अपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी साथ हीं नये योजनाओं को सौंपने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपने अपने मोहल्ले के चयनित योजनाओं को सौंपे।   आमसभा में निखिल कांत, वार्ड पार्षद जीतन राम मांझी, पूर्व वार्ड मनोहर सिंह, उप मुखिया और सभी ग्रामीण जनता आमसभा में जीपीडीपी के मध्यम से योजनाओं को पंचायत सचिव को सौंपा। साथ हीं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।   मुखिया ने कहा कि राशि के अभाव में वर्ष 2023-24 की योजनाओं को अभी तक कार्यान्वित नहीं किया जा सका है। सरकार के निर्देश पर फिर 2024-25 वित्तीय वर्ष की योजनाएं ली गई।   राशि आवंटित किए जाने पर पहले पिछले वित्तीय वर्ष की योजनाओं को कार्यान्वित किया जाएगा। उसके उपरांत वर्ष 2024-25 वित्तीय वर्ष की योजनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

इंदु तपेश्वर महाविद्यालय में धूमधाम से मनी राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती

बिक्रमगंज नगर परिषद स्थित इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय में सोमवार को धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की धूमधाम से जयंती मनाई गई।   समारोह की अध्यक्षता डिग्री खंड के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह व संचालन डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह ने की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।   साथ ही साथ इंदु तपेश्वर महाविद्यालय संस्थापक स्व० तपेश्वर सिंह के स्थापित प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय सचिव सह बिहार पूर्व विधान पार्षद डॉ० अजय कुमार सिंह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साबरमती संत स्वरूप देश को आजादी बिना-खड्ग बिना ढाल दिलाते पूरे विश्व में शौर्य की ऐतिहासिक गाथा लिखने कार्य किया था। जिनके आदर्शो पर चल कर ही देश आज शिखर पर पहुंच रहा है। जहां देश के युवाओं से पूर्व विधान पार्षद ने अपील करते हुए कहा कि बापू के सपनों के भारत को उनके आदर्शों पर चलकर अवश्य पूरा करें।   साथ ही साथ लाल बहादुर शास्त्री जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का कर्मठ व उदारवादी व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति बताया।   मौके पर पूर्व प्रचार्या डॉ० माधुरी सिंह, प्राचार्य शशि रंजन कुमार, प्रो० हरेंद्र सिंह, निर्जा सिंह, सरस किशोर, दिवाकर पांडे, रमाकांत सिंह, उमेश राय, किशले सिंह, राकेश कुमार, असगर आलम, रविन्द्र सिंह, विपिन बिहारी सिंह व समस्त कर्मी व छात्रा प्रिया, गुड़िया, मधु , रेखा, अनूपम सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बैठक

अरवल । बेल्ट्रॉन डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, जिला ईकाई, अरवल’ के द्वारा विभाग के अरवल जिला के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का बैठक आयोजित की गयी।   जिसमें बेल्ट्रॉन द्वारा पदस्थापित डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की सेवा-समायोजन हेतु दिनांक 08 को आयोजित राज्य स्तरीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग, पटना में जमा होकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे।   बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धरना को सफल बनाएंगे।   बैठक में मो० सफदर इमाम- अध्यक्ष, राजेश कुमार- सचिव, युगेश कुमार सदस्य, रंजीत कुमार-सदस्य, जरीना खातुन सदस्य, मनीष यादव, सुनिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पूजा कुमारी, तारा बाबु, प्रेम कुमार, उत्तम कुमार, सौरभ कुमार, लाल बाबु,राज किशोर कुमार,रविरे वरंजन कुमार,अजय कुमार,गुलाम रसुल,चन्दन कुमार,अंकित कुमार एवं अन्य शामिल थे,

जिला के खिलाड़ी थाईलैंड और श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी

अरवल। थाईलैंड और श्रीलंका में आयोजित होने वाली सेस्टोबॉल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के बारे में जानकारी सेस्टोबॉल संघ के ,सचिव एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार, रोशन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया के 6 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अरवल जिले की अनन्या कुमारी भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करेगी।   स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और स्थानीय विधायक श्री सिंह ने बताया कि हमारे छोटे से जिले से निकलकर आज अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अरवल जिला का मान सम्मान पूरे हिंदुस्तान में बढ़ाने के काम किया है मैं अपने तरफ से मैं उनको माता-पिता को जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए काम होगा अरवल जिले की बेटी चाहे पढ़ाई के क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो अरवल जिले के खिलाड़ी पूरे विश्व लेवल पर अरवल जिला का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं।   जिस तरीका से अनन्या कुमारी भारतीय टीम में चयनित हुई है मुझे और खुशी होगी कि भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए। मैं अरवल की तरफ से सेस्टोबॉल संगठन के महासचिव अखिलेश कुमार मणि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं की अरवल जैसे छोटे से जिले में अरवल की अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित हुई है मैं बिहार के तमाम पदाधिकारी को मेरे तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।   सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने अनन्या कुमारी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और उन्होंने बताया कि आज मुझे इतनी खुशी हो रही है कि जिस खेल के अध्यक्ष हैं उस जिले के खिलाड़ी जिले की लड़का लड़की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए मेडल भी लेकर आए हैं और अनन्या कुमारी भारत के लिए जो 6 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली थाईलैंड और श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगा उसमें अनन्या कुमारी भारत के तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए मैं जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए काम होगा।

स्वच्छता समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद– हरिशंकर

अरवल। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में दो दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के जिला समन्वयक राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।   जिसको संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि स्वच्छता का मुख्य उद्देश्य देश के समस्त नागरिकों को इसमें सहभागी बनाकर खुद को रोगों से बचा सके और स्वस्थ रह सकें इसके लिए प्रेरित करना है, स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, जिसको अपना कर भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण संरक्षित करना है।   जबकि मौके पर उपस्थित बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त गायत्री कुमारी ने स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सकता है, ताकि पर्यावरण सुरक्षित हो, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है।   वहीं गाइड कंपनी कमांडर वैष्णवी केसरी ने स्काउट और गाइड के साथ कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया, इस अवसर पर सहयोग करने वाले स्काउट- गाइड को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

अरवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह एवं सचिव रंजीत कुमार के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टाइप वन अरवल में लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन नालसा चाइल्ड फ्रेंडली सर्विस टू चिल्ड्रन एंड देयर प्रोटेक्शन स्कीम 2015 के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।   पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र ,पीएलवी सुमन देवी, विद्यालय वार्डन तमन्ना परवीन, शिक्षिका प्रियंका कुमारी ,लेखपाल चंदा कुमारी तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थिति रही ।   कार्यक्रम में बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार एवं उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया। डॉ राजेश चंद्र के द्वारा बताया गया की बच्चों का हृदय कोमल होता है उनके साथ हमेशा मैत्रीपूर्ण व्यवहार होना चाहिए जिससे उनका सही विकास हो सके।   साथ ही साथ बच्चीयों को उनसे संबंधित कानून की जानकारी दी गई।

गांधी प्रतिमा का साफ सफाई किया गया

अरवल। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई अरवल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष चंदन खत्री के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर अरवल नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में स्वच्छता अभियान एवं समाहरणालय परिसर स्थित गांधी प्रतिमा का साफ सफाई किया गया।   इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी रहे।   स्वच्छता अभियान के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को धर्मेंद्र तिवारी जी ने स्वच्छता परमो धर्म मूल मंत्र के साथ यह संदेश दिया कि हम अपने आस-पड़ोस गली मोहल्ला जितनी भी सार्वजनिक स्थल है उसके सफाई का संकल्प ले तभी जाकर के हम स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ भारत की कल्पना कर सकते हैं उन्होने कहा कि स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाएं।   इस अवसर पर जिला प्रवक्ता वार्ड पार्षद छोटी नितीश,भाजपा नेता अरुण यादव सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।

कुर्था थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना होगा मेरा कर्तव्य – थानाध्यक्ष

कुर्था अरवल। कुर्था थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपी के नवपदस्थापित ओपीअध्यक्ष अनवर अली ने रविवार को पदभार ग्रहण करने के दौरान पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना मेरा धर्म है इस कार्य को मैं निष्ठा पूर्वक निभाने का हर कोशिश करूंगा   वही इस दौरान दोनों थानाध्यक्षों ने थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया । इस क्रम में थाना क्षेत्र की सभी चीजों की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया।   नव पदस्थापित थानाध्यक्ष एवं ओपीअध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा,असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगा।   वहीं दोनों थानाध्यक्षों ने चार्ज लेते ही लोगों से सीधा संवाद भी किया और उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सूचना दें तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के कई बुद्धजीवी, राजनीतिक,जनप्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।   विदित हो कि कुर्था एवं मानिकपुर दोनों थानाध्यक्षों का इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति मिली है इसलिए दोनों थानों में थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था।

सत्ता के लिए हिंदू और मुस्लिम मे नफरत फैलाई जा रही है: प्रोफेसर रामपुनियानी

औरंगाबाद। हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतमबुद्ध नगर भवन के सभागार में ‘ आजादी के 75 साल: ख़तरे में संविधान और लोकतंत्र विषय पर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मानवाधिकार कार्यकर्ता गालिब ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी ने किया।   कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों के स्वागत से किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रो. रामपुनियानी और वक्ता डॉ. कुमार परवेज को अंग वस्त्र व बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।   सेमिनार का विषय प्रवेश करते हुए डॉ कुमार परवेज़ ने कहा कि जिसने आजादी के पहले से ही देश में हिन्दू और मुस्लिम के बीच नफ़रत पैदा करते आ रहे हैं।आज भी उसी तरह की नफ़रत पैदा कर सिर्फ सत्ता में बने रहना चाह रहे हैं। उनकी ही सरकार में संसद में असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। संविधान की जगह मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं।जो संविधान और लोकतंत्र दोनों के लिए खतरा है।   सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. रामपुनियानी ने कहा कि जब आज़ादी मिली थी,तब लोकतंत्र को सुदृढ़ रखने के लिए संविधान बना था। जिसमें धार्मिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी, सामाजिक समानता की बातें उद्धृत है। आजादी के पचहत्तर साल बाद सिर्फ सत्ता के लिए हिन्दू और मुस्लिम में नफ़रत फैलाई जा रही है। अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले किए जा रहे हैं।जिस मीडिया को जनता के पक्ष में होना चाहिए,वह मीडिया सरकार का चारण बन चुका है।आज हमारा वही देश है, जहां का प्रधानमंत्री पांच देशों से घूम कर आ गये।आए दिन अन्य राज्यों में चुनावी दौरे में जा रहे हैं,पर पांच महीने से जल रहे मणिपुर जाने का अवसर नहीं मिल रहा है।आज हम उस दौर से गुजर रहे हैं, जो काफी भयावह है। जागरुकता से ही देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई थी,उसी प्रकार से आज की सरकार मुसलमानों के विरुद्ध नफ़रत पैदा कर सिर्फ राजसत्ता पर काबिज रहना चाहती है।   इस अवसर पर पूर्व प्रखंड प्रमुख आरिफ रिजवी, रघुवंश सिंह, अधिवक्ता रामनिवास सिंह, साहित्यकार प्रो अलखदेव प्रसाद’अचल’ कमलेश शर्मा, अनिल अंशुमन,प्रमोद यादव, एखलाक खां, नागेश्वर यादव,चन्द्रशेखर यादव, दिलीप कुमार,शाहनवाज खां,चन्द्रेश पटेल, कामाख्या नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।   कार्यक्रम को सफल बनाने में डा राजेश कुमार विचारक, शशि कुमार, शमशेर आलम,शाहवाज मिन्हाज,जय प्रकाश कुमार, सन्नाउल्लाह रिजवी,जे पी कुमार,अमित कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

दीदी जी फाउंडेशन संस्कारशाला में नि: शुल्क एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन

अरवल। राजधानी के कुरथौल में फुलझरी गार्डेन स्थित दीदीजी फउंडेशन संस्कारशाला में नि: शुल्क एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने किया। एक्टिंग वर्कशॉप में गायक-अभिनेता राकेश कुमार ने 50 से अधिक बच्चों को अभिनय के गुर सिखाये।इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। राकेश कुमार ने बच्चों को अभिनय के दौरान एक्ट और डायलॉग डिलीवरी कैसे दी जाती है, इस बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि जब तक आप एक्टिंग में पूरे मन से नहीं जुड़ेंगे, तब तक कुछ भी बेहतर नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक्टिंग करने की चीज है, याद करने की नहीं है। एक्टिंग साधना है एवं इसे निरंतर करते रहना होगा। इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने बताया कि फुलझड़ी गार्डेन के सस्कारशला में समय-समय पर शिविर और कार्यशला का आयोजन किया जाता है, जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज नि.शुल्क एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। अभिनय एवं कला के क्षेत्र में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। जरूरी नहीं कि हर युवा डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बने। उसके लिए खेल, कला और अभिनय के क्षेत्र में भी रोजगार के अपार संभावनाएं नए दौर में मौजूद है। जरूरत है।   सिर्फ लगन की, हम ठान लेंगे तो कुछ भी हासिल कर लेंगे।आज फिल्म इंडस्ट्री, एक्टिंग और ड्रामा जैसे क्षेत्रों की लोकप्रियता खूब बढ़ गई है, इस क्षेत्र का आने वाला भविष्य काफी सुनहरा है। अभिनय की जीवन में बहुत कुछ सिखाती है। कुछ नया सीखने और उसे जीवन में उतारने के लिए यह एक बेहतरीन क्षेत्र है। एक्टिंग वर्कशॉप से सभी बच्चों को लाभ मिलेगा, जो अपनी कला को व्यवसाय के रूप में अपनाने हेतु इच्छुक हैं।