Bakwas News

वरिष्ठ नागरिक को दिलाई जाएगी कानूनी मदद–राजीव रोशन

अरवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह एवं सचिव रंजीत कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय अरवल कर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को विधिक जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन,पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र,पारा विधिक स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार जिला फुटपेथी संघ के अध्यक्ष भोला नाथ गोश्वामी एवं अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष तापसी राम,जयप्रकाश नारायण सिंह सहित काफी संख्या में बुजुर्ग जन उपस्थित रहे।   अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वरिष्ठ जनों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। किसी भी तरह की समस्या होने पर अनुमंडल कार्यालय में जो ट्रिब्यूनल बना हुआ है, आप उसमें शिकायत कर सकते हैं हर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में पराविधिक स्वयंसेवक एवं पैनल अधिवक्ता के द्वारा क्लीनिक का आयोजन होता है।   जिसमें आप लोग अपनी शिकायत रख सकते हैं। पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र के द्वारा बुजुर्ग जनों को अपने कानून के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया की हर बुजुर्ग को अपने पुत्र से खर्च पाने का अधिकार है, अगर कोई भी बेटा या बेटी अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं तो उनको कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पारा विधिक स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार के द्वारा समाज में बुजुर्ग जनों के साथ हो रहे घटनाओं और उससे संबंधित समाधान के बारे में विस्तार से बताया गया।   मौके पर देवानंद राम, राम देनीराम ,कुलदीप सिंह ,शिवनाथ सिंह ,तपेश्वर दास ,डोमन चौधरी ,राधा देवी ,रामदुलारी देवी, पार्वती देवी के साथ दर्जनों वरिष्ट नागरिको ने अपनी बात रखी।

बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरणसीमा पर है:-टुन्नू रावत

दाऊदनगर। औरंगाबाद ज़िला के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृत बिगहा निवासी लोजपा के नेता सुर्यनाथ पासवान का अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने पर टुन्नु रावत के ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि दाउदनगर के अमृत बिगहा के सुर्यनाथ पासवान के हत्या कांड की घटना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है , इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा ।   उन्होंने कहा कि इस हत्या कांड घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय गठित कर स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय , ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा पुनरावृत्ति करने की हिम्मत नहीं हो ।   टुन्नु रावत ने बिहार सरकार पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरमसीमा पर है , पुलिस से अपराधियों का भय समाप्त हो चुका है ।   उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं पचीस लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाय ।

नटवार में युवाओं ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड के नटवार बाजार में हिमांशु सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मनाया लोगों ने नटवार गाँधी स्मारक से लेकर अमुआ रोड़, हाई स्कूल रोड़ सहित नटवार बड़ी नहर के किनारे तक सफाई किया और दर्जनों फलदार आम, जामुन के पौधों लागए।   इसके पूर्व प्रभातफेरी निकाल लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। हिमांशु सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि पूरे देश भर में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है।   जिसमे अपने आस पास गली मोहल्ले को साफ सुथरा करना है और हम सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेना है, पर हम लोग इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे है।   जिससे महज यह केवल सरकारी कार्यक्रम बन कर रह गया हैं। सफाई करने से रोग उत्पन्न नहीं होता है,   इस कार्यक्रम में डॉ संजय कुमार, उमा शंकर सिंह, विद्या शंकर सिह, वासु गुप्ता, शिव कुमार साह, आशीष सिंह, अंबिका सिंह, मिथलेश सिंह, हिमांशु सिंह, रंजन कुमार, महेश चंद्रा, योगेंन्दर सिंह, मनोज सिंह, पिंटू गोस्वामी सहित कई लोग शामिल थे।

एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान के तहत स्वच्छता के लिए किया श्रमदान

एक तारीख, एक घंटा, एक साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के नोनहर सहित सभी पंचायतों और शहरी इलाकों में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सफाई का कार्य किया।   नोनहर स्थित अमृत सरोवर के तट पर मुखिया आभा देवी के नेतृत्व में सफाई का कार्य किया गया।   अंत में स्वच्छता पर्यवेक्षक अरबिंद पासवान ने सभी को “स्वयं स्वच्छ रहेंगे, अपने घर, आंगन, गांव को स्वच्छ रखेंगे, इधर उधर कचरा नहीं फेंकेंगे, नहीं फेंकने देंगे, खुले न तो खुद शौच करेंगे और न किसी को करने देंगे।   खाने से पहले शौच के बाद बच्चों को खाना खिलाने से पहले, और बच्चों के मल साफ करने के बाद साबुन से हाथ धोएंगे, पीने का पानी सुरक्षित स्त्रोत से लाएंगे, इसकी संरक्षा और सुरक्षित व्यवहार करेंगे” की शपथ दिलाया।   अभियान में उपमुखिया विजय कुमार पटेल, वार्ड सदस्य संगीता देवी, आशा देवी, रंजन प्रताप सिंह, उमाशंकर सिंह, रामप्रवेश पंडित, उमेश सिंह, मुरली सिंह, मिक्की राज मेहता, डा.(प्रो) रबिंद्र सिंह, सुशील भारती, राजेश्वर सिंह, पुरूषोत्तम चौधरी, दीनानाथ साधु, हृदया पासवान उर्फ साधु जी, सुरेन्द्र पासवान, राजेंद्र सिंह, बिहारी पासवान, मुन्ना पासी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

भविष्य निधि संगठन के द्वारा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

अरवल। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 14 से 29 सितंबर 2023 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया l मुख्य समारोह आज संपन्न हुआ l   इस अवसर पर पखवाड़े के दौरान संपन्न टिप्पण व आलेखन,निबंध, विचार, कंप्यूटर, राजभाषा व प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय व सातवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कमल नयन श्रीवास्तव की l   वरिष्ठ कवयित्री डॉ आरती कुमारी, प्रीति सुमन, कल्पना आनंद, डॉ प्रणव पराग, कमलनयन श्रीवास्तव,रंजीत डुग्गू, मधुरेश नारायण एव कुन्दन आनंद ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी वंदना व दीप प्रज्जवलन से हुआ l   समारोह की अध्यक्षता व संपूर्ण पखवाड़ा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश क्षेत्रीय आयुक्त व प्रभारी अधिकारी की श्री एम ० एस ० आर्य ने की l उन्होंने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला l विजेता प्रतिभागियों में सर्वश्री रवि रंजन, प्रशांत कुमार, हृदय नारायण, इशू कुमारी, सुनैना कुमारी सहित कई शामिल है l संपूर्ण आयोजन में संगठन के 80 प्रतिशत कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही l   वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी श्री यदुवंश नारायण तथा रजनीश कुमार वर्मा का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा | मंच का संचालन अर्पिता स्वाति तथा धन्यवाद ज्ञापन एम ० एस ० आर्य ने किया

सामाजिक आंदोलन के बिना लोकतंत्र और लोकतंत्र के बिना समझ नहीं चल सकता : रामपुनियानी

अरवल : एआइपिएफ के बैनर से आज अरवल ब्लॉक परिसर में ‘आजादी के 75 साल: खतरे में लोकतंत्र और संविधान’ विषय पर एक परिचर्चा आयोजित हुई. परिचर्चा में आइआइटी बॉम्बे के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. रामपुनियानी,  भाकपा-माले के विधायक महानंद सिंह सहित कई बुद्धिजीवी ने भाग लिया. परिचर्चा की अध्यक्षता प्रो. राम उदय जी ने की जबकि संचालन संगठन के संयोयक डा. कमलेश शर्मा ने की. परिचर्चा का विषय प्रवेश डॉ. कुमार परवेज ने की.   मंच पर एआइपीएफ से जुड़े रवीन्द्र यादव, माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, सीपीआई के दीनानाथ सिंह, जदयू के जितेंद्र पटेल, जयप्रकाश बाबु, राजद नेता अर्जुन यादव, अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेंद्र बाबु, एआइपीएफ संयोजक मण्डल के संतोष आर्या, शाकिर, ग़ालिब, शाह शाद, फराह, रामेश्वर चौधरी, घनश्याम वर्मा, अनिल अंशुमन आदि उपस्थित थे.   डॉ राम पुनियानी जी को अरवल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र–छात्राओं ने प्रो. अमृता सिंह के नेतृत्व में सम्मानित किया. परिचर्चा के पहले गांधी जी, डॉ. अम्बेदकर और 1942 के आंदोलनों को श्रद्धांजलि दी गई.   परिचर्चा में डॉ. रामपुनियानी ने कहा कि फासिस्ट ताकतें इतिहास को बहुत ही पीछे धकेल सकती हैं. यदि हिटलर 25 वर्ष पीछे ढकेल सकता है, तो यहां की ताकतें तो और ज्यादा खतरनाक हैं. उनके हजारों प्रचारक व स्वसंसेवक इसी काम में लगे हुए हैं. यदि ये आगे का चुनाव जीत गए तो सामान्य बैठक करना भी आसान नहीं होगा. सामाजिक आंदोलनों ने समाज का विकास किया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक आंदोलनों के बिना लोकतंत्र संभव नहीं और लोकतंत्र के बिना सामाजिक आंदोलन नहीं चल सकते. हमें ऐसी सभी ताकतों को एकताबद्ध करना होगा. कहा कि मानव अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है. लोकतंत्र खोखला किया जा रहा है. संविधान की हत्या हो रही है. 150 दिन बाद भी मणिपुर आज तक प्रधानमन्त्री नहीं गए. इससे शर्मनाक क्या हो सकता है. संसद में कौन सी भाषा बोली जा रही है. पूरा देश देख रहा है. धर्म के नाम पर जहर फैलाया जा रहा है।   महानद सिंह ने कहा कि मणिपुर में औरतों के शरीर को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. यह बीजेपी की राजनीति है. आज का पूरा दौर है, उसमें विभिन्न तरीकों से व तमाम क्षेत्रों में आरएसएस औरतों की गुलामी को बढ़ावा दे रही है. केवल तीन तलाक के खिलाफ कानून नहीं बनाए जा रहे बल्कि ये दंडिसंहिता को जो आज न्याय संहिता कह रहे हैं,  यह पूरी तरह से अन्याय को ही स्थापित करने की कोशिशें है. इस न्याय संहिता में औरतों की तमाम आजादी को कुचल देने की साजिश है. कुमार परवेज़ ने कहा कि ब्राह्मणवादी ताकतों से गंभीर खतरा है. 2015 में आरक्षण को खत्म करना चाहते थे. हमने उनको चुनौती दी थी. लेकिन आज धीरे-धीरे करके आरक्षण को लगभग समाप्त कर दिया गया. अब आरक्षण नाम की कोई चीज नहीं रह गई. आज के नौजवानों, कमजोर वर्ग व दलित समुदाय के लोगों को बताना होगा कि भाजपा-आरएसएस दरअसल करना क्या चाहते हैं. कमलेश शर्मा ने कहा कि मनुस्मृति से खतरा महिलाओं और दलितों को है. उन्होंने अपने वक्तव्य में आजादी के आंदोलनों के दौरान आरएसएस की नकारात्मक भूमिका पर फोकस किया. कहा कि कट्टरपंथी किसी भी समुदाय का हो, वह धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. मुसलमानों के लिए कई झूठ फैलाए जाते हैं. परिचर्चा फासीवादी हमले के खिलाफ लोकतंत्र व संविधान के पक्ष में वैचारिक मोर्चे को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है।   जिसमें अरवल के बुद्धिजीवियों, छात्र-नौजवानों और दलित-बुद्धिजीवियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और भाजपा-आरएसएस के खिलाफ निर्णायक संघर्ष में एकताबद्ध होकर आगे बढ़ने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एआइपीएफ और भाकपा – माले के कार्यकर्ताओं ने बड़ी भूमिका अदा की।

बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओ ने किया धरना प्रदर्शन

अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के आह्वान पर धरना और प्रदर्शन किया।   इस सबंध में संघ के प्रखंड अध्यक्ष फरजाना बानो और सचिव रिंकू देवी के हवाले से जारी लिखित प्रेस बयान में कहा गया है कि पूर्व के विधान सभा के चुनाव के वक्त नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के घोषणा पत्र तथा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी घोषणा पत्र के माध्यम से वादा किया था कि सरकार बनने पर आंगनबाड़ी के सेविका और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। उनके मानदेय को दुगना किया जाएगा। साथ ही अन्य सरकारी कर्मचारियों के जैसा ही अन्य सुविधाएं दी जयेंगी ।   आज दोनों सरकार में हैं पर हमारी समस्या जस के तस हैं । उल्टे हमारे आन्दोलन को दबाने का भरपूर कोशिश किया जा रहा है । यहाँ तक कि हमारे संगठन के प्रतिनिधियों से बात करना भी सरकार और सरकार के आला अधिकारी मुनासिब नहीं समझते हैं।   अंततः बाध्य होकर हमलोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है ।सरकार हमे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि को 10000 करे , सेविका का मानदेय 25000 तथा सहायिका का 18000 करे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाय , सेविका सहायिका को कार्य और योग्यता के अनुसार सहायिका को सेविका और सेविका को पर्यवेक्षिका में प्राथमिकता के आधार पर प्रोन्नति दी जाए ।   इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल अपना माँग पत्र सी डी पी ओ को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष फरजाना बानो सचिव रिंकू कुमारी के अलावे कोषाध्यक्ष शोभा कुमारी अमीषा प्रियंका , मिंटू , निर्मला , विभा ,ज्ञानती आदि शामिल है।

दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में शुरू हुआ ब्यूटी मेकअप का पहला बैंच

अरवल । राजधानी पटना के कुरथौल में फुलझरी गार्डेन स्थित दीदीजी फउंडेशन संस्कारशाला में ब्यूटी मेकअप का पहला बैच शुरू हो गया है।   दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने बताया कि लवली कुमारी दीदीजी फउंडेशन संस्कारशाला में महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षण दे री हैं। उन्होंने बताया कि लवली कुमारी लोगों को हेयर स्टाइल बनाना, फेशियल करना, आईब्रो एव पेक्सिन करना सिखा रही हैं। लवली कुमारी,,महिलाओं और युवतियों को ब्यूटी टिप्स, डे मेकअप, सीजनल मेकअप, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप,हेयर स्टाइलिंगहेयर केयर,स्किन केयर, नेचुरल मेकअप ट्रिक्स, आई शेप,आई लाइनर, आई मेकअप की भी ट्रेनिंग दे रही हैं।   डा. नम्रता आनंद ने बताया कि ब्यूटी पार्लर के माध्यम से महिलाएं अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकती हैं। ब्यूटी पार्लर क्षेत्र में रोजगार की भी श्रेष्ठ संभावनाएं हैं।   कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य महिलाओं, गृहणीयों एवं युवतियों को नये रोजगार से प्रेरित करना और उन्हें ब्यूटी पार्लर का कार्य सीखाकर आत्मनिर्भर बनाना है।आज की दुनिया में, ब्यूटी पार्लर उद्योग में विशाल विकास और परिवर्तन देखे गए हैं।   ब्यूटी पार्लर उद्योग एक ऐसा क्षेत्र है जो सौंदर्य सेवाओं में रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करता है।ब्यूटी पार्लर आदि के माध्यम से महिलायें घर पर रहकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकती हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मविश्वास आएगा और वे भविष्य में इसे अपने व्यवसाय के रूप में चुन सकती हैं।

स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम की सफलता हेतु रैली ‌

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’कार्यक्रम की सफलता हेतु शनिवार को सफाई कर्मियों ने बिक्रमगंज शहर में रैली निकला।   इसके अंतर्गत इन्होंने उक्त कार्यक्रम के लिए लोगों को जागृत किया और अपने आसपास के स्थान सहित वातावरण को स्वच्छता प्रदान करने का आग्रह किया।   कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर को शहर के प्रत्येक वार्ड सहित स्थानीय तेंदूनी चौक पर स्वयं सहायता समूह के द्वारा सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक 1 घंटे का श्रमदान कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में सक्रिय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।   कार्यपालक पदाधिकारी ने रैली के दौरान लोगों से आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि स्वच्छता के लिए श्रमदान महादान है। नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी का साझा प्रयास होना चाहिए।   रैली में मुख्य रूप से सुनीता देवी, पूजा देवी, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, ज्योति कुमारी, रीता देवी, सुषमा देवी, उर्मिला देवी, पूनम देवी, पार्वती देवी, प्रमिला देवी, इंदु देवी, शांति देवी, खुशबू कुमारी एवं प्रभा देवी सहित अन्य लोग शामिल थे।

केवीके, एनजीओ, एफपीओ, व नाबार्ड मीट का बिक्रमगंज में किया गया आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज के सभागार में केविके, एनजीओ, एफपीओ, नाबार्ड मीट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संयुक्त जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड सुनील कुमार एवं केविके प्रधान डा. शोभा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।   जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने कृषि संरचना कोष, एमलडीपी, एलईडीपी, कौशल प्रशिक्षण एवं बैंकिंग योजना के संबंध में विस्तार से बताया।   वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर शोभा रानी ने कहा कि जिला में कार्यरत एनजीओ एवं एफपीओ के सदस्य कृषि विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन में विभिन्न तरह के रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर कृषि व कृषि से जुड़े क्षेत्रों में स्वरोजगार सृजन कर सकते हैं।   जिले के किसान नाबार्ड, एनजीओ, एफपीओ एवं केवीके के समन्वय से जिला में कृषि आधारित उद्यमिता विकास को एक नई गति दे सकते हैं।   विभिन्न प्रकार के तकनीक जैसे शहद उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, पशुपालन, खाद्यान्न प्रसंस्करण एवं उद्यान इत्यादि को अपना कर आय अर्जन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में किसान, उद्यमियों, अंत्योदय चेतन मंडल, पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, मगध विकास भारती, अमल मानव जैसे एनजीओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक आर के जलज एवं डॉ रतन कुमार भी उपस्थित थे।