Bakwas News

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत किया बैठक

कुर्था अरवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ शक्ति करण अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन की गई।   बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कार्यालय मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी , जिला उपाध्यक्ष,कुर्था विधानसभा संयोजक सह बुथ सशक्तिकरण मंडल प्रवासी सविता शर्मा जिला महामंत्री रामाशीष दास , जिला मंत्री राहुल वत्स की गरिमामयी उपस्थिती रही।   बुथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिर्श नेतृत्व ने यह तय किया है कि बुथ जीतो चुनाव जीतो के मूल मंत्र के साथ बुथसशक्तिकरण का कार्य करेंगे। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मूल मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है।   साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के भ्रष्ट व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहां की गठबंधन के साथी चाचा भतीजा की सरकार बिहार का बेड़ागर्त करने पर पड़ी हुई है और आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने यह संकल्प लिया है की आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की पुनः पुर्ण बहुमत की सरकार एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है।   इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, रंजन कुमार ,प्रतिमा देवी धर्मेंद्र कुमार, शिवपूजन चंद्रवंशी, संतोष कुमार साव,मंडल महामंत्री आशुतोष कुमार, प्रशांत कुमार रजक मंडल मंत्री बहादुर सिंह, राम भवन शर्मा ,पिंकू कुमार ,अंजू शर्मा, शिवकुमार सिंह, सत्यनारायण साव मंडल कोषाध्यक्ष भगवान प्रसाद, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराजुद्दीन अंसारी वरिष्ठ भाजपा नेता लाल शर्मा, मो.खालिक अंसारी, बंसी मंडल उपाध्यक्ष शिवजन्म शर्मा, वंशी मंडल अति पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हनी चंद्रवंशी सहित सभी शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

जिला परिषद के द्वारा नवनिर्मित शौचालय एवं यूरिनल में ताला बंद की शिकायत डीसीसी से की गई

अरवल। किंजर पिंडदान स्थल पर लाखों रुपए की लागत से आधुनिक शौचालय स्नानागार और यूरिनल बनाया गया है लेकिन उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई।   जब पिंडदान करने आए पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा ने यूरिनल जाने की इच्छा जाहिर की तो लोग उन्हें लेकर उक्त शौचालय तक गए लेकिन वहां गेट पर ताला लगा हुआ था। डॉक्टर शर्मा को वैकल्पिक व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा कराया गया लेकिन डॉक्टर शर्मा के साथ मौजूद जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने वहीं से मोबाइल फोन पर डीसीसी अरवल से इसकी शिकायत कर दी और कहा कि पूरे पन्द्रह दिनों तक शौचालय खुला रहना चाहिए था । अभी तो पितृपक्ष का दूसरा दिन ही है और ताला बंद है।

जय जवान जय किसान दिवस के रूप में इस वर्ष मनाई जा रही शास्त्री जी की जयंती

अरवल। देश के अभूतपूर्व दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की 119 वी जयंती लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच की ओर से श्रद्धा पूर्वक व जय जवान जय किसान दिवस के रूप में मनाई जा रही है।   राष्ट्रीय स्तर पर इसके आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई उल्लेखनीय है कि मंच पिछले 9 सालों से भारत रतन लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक आयोजित कर रही है और इस बार विद्यापति भवन में शास्त्री जी की 119 वी जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।   जयंती समारोह को इस वर्ष काफी बृहद रूप में आयोजित किया जा रहा है जयंती के मौके पर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्य में मौत की जांच केंद्र सरकार से करने को लेकर एक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रहस्यमई मौत की जांच करने के लिए अनुरोध भी किया जाएगा। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली जाकर इन दोनों सिर्फ नेताओं से मुलाकात कर अपनी मांग मनवाने हेतु बात रखेगा ।   संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और महासचिव पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि देश का दुर्भाग्य है कि एक प्रधानमंत्री की विदेश द्वारा पर अस्वाभाविक मौत हो जाए और उनके साक्ष्य भी हो फिर भी सत्ता में बैठे तत्कालीन राजनेताओं द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया उनके शव का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया जो एक बड़ी उच्च स्तरीय साजिश की ओर संकेत देती है । मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि इस बार क्या आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार सुबोध कांत सहाय होंगे घटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश संजय प्रिया पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर रणवीर नंदन जनरल एवं लेप्रोस्कॉपी सर्जन डॉक्टर एनपी नारायण एन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार अवकाश प्राप्त पुलिस महानिदेशक पीके दास पटना एम्स के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजीव कुमार और मोतिहारी के लोकसभा प्रत्याशी रह चुके राजनेता विनोद श्रीवास्तव शामिल होंगे । लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि मंच की ओर से इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चित्रांश परिवार को लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा जिसके लिए सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है उन्हें मांग की उन्होंने मांग की की लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े आलेख को एनसीईआरटी के पाठ पुस्तकों में शामिल किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उसे याद करें । उन्होंने बताया कि जयंती समारोह की तैयारी भी कर ली गई है उन्होंने कहा कि देश की दो विभूतियों का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था जिसमें महात्मा गांधी उसे बापू और दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे मगर दुर्भाग्य है कि आयोजनों में लोग बापू को तो याद कर लेते हैं लेकिन अभूतपूर्व दूसरे प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को लोग याद नहीं करते लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की तरह हर जगह लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाने की भी मांग करता है ।

पूर्व सांसद ने परिवार सहित किंजर नदी घाट पर किए पिंडदान

अरवल। पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा ने शुक्रवार को किंजर पुनपुन नदी स्थित पक्का सीढ़ी घाट पर अपने परिवार वालों के साथ पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए प्रथम पिंडदान किया।   इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी सह पूर्व विधायिका घोसी शांति शर्मा, पुत्र सह विधायक घोसी राहुल शर्मा, पुत्रवधू शालिनी शर्मा सहित परिवार के कई लोग उपस्थित थे।   डॉक्टर शर्मा के पुरोहित विद्याचंद्र मिश्रा एवं धर्मेंद्र मिश्रा ने विधि पूर्वक पिंडदान एवं पुनपुन नदी में तर्पण का कार्य पूरा कराया।   डॉक्टर शर्मा ने कहा कि मैं जानबूझकर पुनपुन रेलवे स्टेशन घाट पर प्रथम पिंडदान करने के बजाय अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र के किंजर पुनपुन नदी घाट पर ही पिंडदान करने का निश्चय किया ताकि किंजर जैसे साफ सुथरा ऐतिहासिक जगह को और विकसित किया जाए।   उन्होंने स्थानीय पुरोहितों को भी दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया साथ ही किंजर में साफ सफाई की प्रशंसा की और गयाजी धाम के लिए प्रस्थान कर गया । इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र पटेल, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, एसआई सुरेंद्र कुमार, एएसआई संजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

कल होगा जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 सीजन 4 का ग्रांड फिनाले

अरवल। नरूलाज़ एंड कंपनी के द्वारा आयोजित जूनियर किड्स फैशन रनवे” 2023 सीजन 4 का ग्रांड फिनाले, 01 अक्टूबर, 2023 को पाम ब्लिस इंटरनैशनल होटल, पटना में किया जायेगा।   नरूलाज़ एंड कंपनी की डायरेक्टर (निदेशिका) और जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 की आयोजक डॉ. शिखा नरूला ने बताया कि इस कार्यक्र की थीम प्रत्येक बच्चे को सशक्त करना: आशावादी बच्चे की महाशक्ति का जश्न है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां 3 से 12 वर्ष के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।   इस शो के माध्यम से हम बच्चों को और अधिक और अधिक अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।जूनियर किड्स फैशन रनवे’ ने बच्चों को उनके जीवन और करियर में आगे बढ़ने में मदद की है, और कुछ बच्चे बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।   राज्य स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनके स्वर्ण सपनों को पूरा करने के लिए इस शो का आयोजन किया जा रहा है। नरूलाज़ एंड कंपनी ने महिलाओं की रोजगार और सुधार की दिशा में प्रयास करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए हैं।   जूरी पैनल में डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. ए.के. सोनी,पूनम कौशिक और नेहा चौधरी शामिल हैं।

सड़क दुर्घटना में महिला की हुई मौत, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल

कैमूर जिले के  भभुआ भगवानपुर पथ पर पढ़ौती निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मीना देवी पति संजीत सिंह की सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई है।

 मिली जानकारी के अनुसार पढ़ौती गांव निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मीना देवी इलाज के लिए अपने पति संजीत सिंह के साथ भभुआ जा रही थी तभी पीछे से आ रहे टेंपो ने उन्हें रौंदते हुए  भाग गया जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

 

जबकि पति सुजीत सिंह घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल भभुआ लाया गया।

 

जहां पर चिकित्सकों के द्वारा पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया वही सुजीत सिंह का घायल अवस्था में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने पहाड़िया के समीप टेंपो और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

 

मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाते प्रसाशन से पिड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने का मांग किया।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हजरत पैगंबर साहब का जन्मदिन

करपी। प्रखंड क्षेत्र के अमीनाबाद मुरारी गांव में हजरत पैगंबर साहब का जन्मदिन बड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान कई गांव में भी जुलूस निकाला गया हाथ में झंडा माथे पर पट्टी बांधे और बैनर लिए लोगों में जुलूस को गांव के विभिन्न मार्गो में निकल गया तथा पैगंबर हजरत साहब को याद किया गया।   जुलूस का आयोजन सरवर आलम एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निकाला गया जहां बूढ़े बच्चे जवान महिला पुरुष सभी ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।   पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर जुलूस ए मोहम्मदी मे शामिल मौलाना, गुलाम सरवर कादरी ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों घर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है इस मौके पर डॉक्टर ज्योति प्रसाद ने कहा कि इस्लाम इंसान अल्लाह की सबसे बेहतरीन मखलूक है मतलब इंसान सर्वोपरि प्राणी है।    इसलिए हम सभी का सम्मान करना हमारा धर्म है जुलूस ए मोहम्मदी गांव के कई चौक चौराहे से गुजरते हुए कई संदेश दे रहे थे।   इस मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एस आइ देवकांत वर्मा एवं एस आइ प्रमोद कुमार पुलिसकर्मी सहित चौकीदार कृष्ण कुमार यादव मुस्लिम अंसारी नसरुद्दीन अंसारी फैय्यद अंसारी मुन्ना अंसारी भुट्टू अंसारी कलीम अंसारी सोहेल अंसारी सलामत अंसारी सुलेमान अंसारी शाहबाज अंसारी अहसान अंसारी तौकीर अंसारी आमिर अंसारी कलाम अंसारी फारूक अंसारी सरफराज अंसारी अजीम अंसारी आदि उपस्थित थे।

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में एम्बुलेंस एवं अन्य सुविधा नहीं

अरवल । हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा अन्य सुविधा से वंचित रखा गया , जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अन्य समुदाय के लोग भी जिला प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है।   गंगा जमुना तहजीब कि मिसाल पेश करते हुए अन्य समुदाय के लोगों ने ठंडा पानी का व्यवस्था किया था जिससे बच्चे नौजवान बुजुर्ग ठंडा पानी पीकर राहत की सांस ली।   ईद मिलादुन्नबी के जा रहे जुलूस के साथ पानी के टैंकर एंबुलेंस फायर ब्रिगेड गाड़ी की व्यवस्था नहीं किया गया था।   अगर कुछ हो जाता तो इसका जामवार कौन होता इस का जवाब शायद किसी के पास नहीं है बच्चे युवा बुजुर्ग भीषण गर्मी में गिरकर बेहोश हो सकते थे जुलूस के साथ एंबुलेंस रहना अति आवश्यक था जिला प्रशासन का व्यवस्था नहीं करना सवालिया निशान खड़ा करता है।   बताते चले के कुछ दिन पूर्व गणेश पूजा के मूर्ति विसर्जन के समय जुलूस के साथ-साथ एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड गाड़ी जुलूस के साथ चल रही थी।

प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रहा किंजर का पितृपक्ष मेला

अरवल। बाहर से आने वाले सैकड़ो महिला पुरुष पिंड़दानियों के लिए उस वक्त अजीब स्थिति हो गई जब 1:30 बजे के आसपास में बारिश होने लगी पिंडदानी एक से बढ़कर एक साफ सुथरा कपड़ा पहनकर पिंडदान के लिए बैठे थे। कई लोग बारिश में पूरी तरह भीग गए उनके कपड़े भी बुरी तरह भींग गया।   महिलाओं के साड़ी चुनरी भी भींग गई दरअसल बात यह है कि यहां आने वाले सैलानियों की संख्या हजारों में है और छत के नीचे बैठने की जगह मात्र राम झरोखा एवं मोख्तार सिंह यात्री निवास का कमरा एवं बरामदा ही है वह भी पर्यटकों की संख्या के हिसाब से काफी कम है।   अगर जिला प्रशासन पटना जिले के पुनपुन नदी घाट स्टेशन की तरह वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण पहले से कराए हुए रहती तो आज देशभर से आने वाले हजारों सैलानियों को वर्षा में भींगकर पिंडदान का अनुष्ठान किंजर पुनपुन नदी तट पर नहीं करना पड़ता गुजरात के भुसावल से आने वाले बाबू भाई बिजोरिया कोलकाता से आने वाले रामबाबू खेतान का कहना है कि बिहार सरकार को किंजर पूनपुन नदी घाट जैसे महत्वपूर्ण स्थान को विकसित करने के लिए कुछ तो करना चाहिए था।   यहां सरकारी इंतजाम कुछ भी नहीं है जो हमें बारिश में काफी परेशान होना पड़ रहा है गाड़ियों को भी ढंग से पार्किंग करने कि स्थान जिला प्रशासन नें नहीं चिन्हित किया है जिसके चलते गाड़ियां भी सड़क मार्ग या कीचड़ में ही पार्किंग करना पड़ रहा है।   वही जब बारिश के साथ-साथ जोर-जोर से आकाश में गर्जना होने लगा तो खुले आसमान में बैठे सैकड़ो महिला पुरुष पिंड़दानियों के होश उड़ने लगे कि कहीं आकाशीय बिजली यानी ठनका आसपास में न गिर जाए।

शहीद ए आजम भगतसिंह के क्रांतिकारी विरासत खत्म करने की कोशिश: कामरेड रमाकांत

अरवल। भाकपा माले के युवा मोर्चा इंकलाबी नौजवान सभा के द्वारा युवा संकल्प मार्च निकाला गया जिसका अध्यक्षता इंकलाब नौजवान सभा के राज्य कमेटी सदस्य कॉ नीतीश कुमार ने किया।   इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव कॉ रमाकांत उर्फ टुन्ना जी ने कहा की आज ही के दिन शहीदे आजम भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907मे पाकिस्तान के लायलपुर जिला के बंगा गांव में हुआ था और महज 23 वर्ष के आयु में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया थे। भगत सिंह एक महान क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई और अंग्रेजों से जमकर टक्कर ली उनको इस जुनून को देखकर ब्रिटिश साम्राज्य भी हिल गया था।   इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष सह जिला परिषद *कॉ अशरफुल होदा उर्फ शाह शाद* ने कहा की 13 अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड में नरसंहार देखने के बाद भगत सिंह काफी परेशान हो गए थे और इसके बाद वह कॉलेज छोड़कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। उन्होंने आजादी के लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले भगत सिंह के बहादुरी देखकर अंग्रेज काफी हैरान हो गए थे लेकिन अंग्रेजों को सबक सिखाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आगे कहा आज जो लोग सत्ता में बैठे हुऐ हैं वे देश के खिलाफ काम कर रहे है। आज देश के नौजवानों के सामने सबसे बड़ा सवाल रोजगार का है।   मार्च से पहले में भगत सिंह जी के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद अरवल भाकपा माले कार्यालय मार्च निकाला गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता था कामरेड रविंद्र यादव ने की।   युवा संकल्प मार्च में उपस्थित उपस्थित राज कमेटी सदस्य कामरेड रविंद्र यादव, शाह फराज, अरविंद पसवान, संजय यादव , सहित सभी इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य शामिल थे।