अरवल: कुर्था थाना के मानिकपुर ओपी मे शनिवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति का बैठक आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने किया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा आपसी भाईचारा के साथ हर्षोल्लास से मनाएं। लाउडस्पीकर धीमी गति में बजाएं, अफवाह पर ध्यान ना दें ।
प्रशासन आप लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी। किसी प्रकार के अप्रिय घटना होने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें।
वही थाना अध्यक्ष अनबर अली ने कहा कि दुर्गा पूजा की मूर्ति बिना अनुमति के स्थापना नहीं किया जाएगा। पूजा कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा सभी सदस्य भागीदारी होंगे और प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग करने में मदद करेंगे।
ताकि बाजार में अधिक भीड़ होने पर भी शांति रखने में मदद करे। दुर्गा पूजा में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी ताकि उपद्रवियों पर नजर रहे। इस मौके पर कई बुद्धिजीवियों ने अपना-अपना विचार रखा।