Bakwas News

प्रशासन का नींद टूटा किंजर पिंडदान स्थल पर हुई वेरीकेटिंग

अरवल। प्रशासन का नींद टूटपितृपक्ष के सातवें दिन जिला प्रशासन के पहल पर करपी के बीडीओ राजीव कुमार सीओ संजय कुमार ने किंजर पुनपुन नदी घाट पिंडदान स्थल पर पहुंचकर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट के पास बांस से बैरीकेटिंग कराकर लाल रिबन लगा दिया गया।   इस स्थल पर पुनपुन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।   प्रशासन ने जिउतिया पर्व एवं बाहर से आने वाले पिंडदानियों की सुरक्षा के लिए जबरदस्त बैरीकेटिंग कराया है ताकि अनजान व्यक्ति वारकेटिंग के अंदर ही रहकर स्नान करें।   इस मौके पर किंजर पंचायत के राजस्व कर्मचारी पूरे दिन पुनपुन नदी घाट पर उपस्थित रहकर वारकेटिंग का काम कराते रहे।   राजस्व कर्मचारी के साथ स्थानीय लोग धर्मेंद्र कुमार उर्फ सूरजभान सिंह सुनील सिंह सहीत कई लोग मौजूद थे।

डॉ नम्रता आनंद को मिला लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्श

अरवल। इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत समाज सेविका और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डॉ नम्रता आनंद को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।   डा. नम्रता आनंद ने यह सम्मान दिये जाने पर खुशी जाहिर की और इसके लिये अंतराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव का शुक्रिया अदा किया है।उन्होंने कहा यह मेरे लिये गौरव का क्षण है कि इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने मुझे लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया है।   जय जवान..जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी ने देश की स्वतंत्रता में सहयोग करने के साथ ही प्रधानमंत्री रहते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं सेना को मजबूत करने के लिए बहुत से प्रयास किये।लाल बहादुर शास्त्री जी सादा जीवन, सरल स्वभाव, ईमानदारी और अपनी दृढ़ता के लिए जाने जाते थे।लाल बहादुर शास्त्री पूरे देश के लिए पूज्यणीय हैं।   उनकी आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका थी। युवाओं को उनके पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। राष्ट्र उनके योगदान को कभी भूला नहीं सकता। उनके जीवन से सबको सीख लेनी चाहिए। उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।   उल्लेखनीय है कि डा.नम्रता आनंद को केन्द्रीय चयन समिति ने वर्ष 2004 में राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये राष्ट्रीय यूथ अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया। वर्ष 2019 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों में सम्मानित किया। वर्ष 2020 में डा.नम्रता आनंद ने कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन में संस्कारशाला की स्थापना की। संस्कारशाला के माध्यम से गरीब और स्लम एरिया के बच्चों का नि.शुल्क शिक्षा, संगीत, सिलाई-बुनाई और डांस का प्रशिक्षण दिया जाता है।

पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर अरवल विकास आयुक्त रविंद्र कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय के सभा कक्ष में पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।   विकास आयुक्त एवं पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी पंचायत का ब्यौरा लिया गया। तथा उपस्थित सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने पंचायत को जेम पोर्टल पर एक सप्ताह के अंदर रजिस्टर कराना सुनिश्चित करेंगे।   बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि कोई भी खरीदारी जेम पोर्टल के जरिए किया जाएगा इसके लिए जेम पोर्टल पर प्राइमरी यूजर एवं सेकेंडरी यूजर के तहत पंजीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। वही पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा सभी पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल पर सभी विभागों से समन्वय कर 31 अक्टूबर तक डाटा उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे।   वही पेयजल से संबंधित नल जल योजना को पी एच ई डी विभाग को शीघ्र हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया। वही करपी पंचायत को अंकेक्षण से संबंधित लंबित मामले को अति शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत सचिव को विकास आयुक्त के द्वारा पंचायत भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। जिसमें पंचायत के समस्या से भली-भांति परिचित हो सके इसके साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा सभी पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि जितने भी नवनिर्मित है उन्हें जल्द से जल्द चालू कराया जाए।   जिले में कुल नलकुप की संख्या 72 है जिसमें चालू नलकूप 41 एवं 31 नाल कुप बंद पड़े है। जो बंद नलकूप को जल्द से जल्द चालू कराने का निर्देश में दिया गया। तो वहीं पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा सभी सचिवों को सलाह दी गई की वंशावली से संबंधित मामले को प्रमाणित करने का मामला अभी और अनिर्णित है इसलिए कोई भी पंचायत सचिव वंशावली प्रमाण पत्र को प्रमाणित नहीं करेंगे। इस तरह से पंचायत से संबंधित अनेक मामले की समीक्षा की गई एवं सक्षम पदाधिकारी द्वारा पंचायत सचिव को जरूरी निर्देश दिए गए |

मनोज कुमार श्रीवास्तव सम्मानित किए गए

अरवल । लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श से सम्मानित हुये मनोज कुमार श्रीवास्तव नयी दिल्ली इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने मनोज कुमार श्रीवास्तव को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।   मनोज कुमार श्रीवास्तव अंतराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव हैं। मनोज कुमार श्रीवास्तव ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस संगठन के ग्लोबल उपध्यक्ष हैं। वह सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्हें ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ह्यूमन राइट्स समेत कई संस्था से कई इंटरनेशनल एवं राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका है।   मनोज कुमार श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श दिये जाने पर रियल मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारी को साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।   मनोज कुमार श्रीवास्तव को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श दिये जाने पर उनके शुभचिंतक उन्हें बधाई दे रहे हैं।

आश्रय ओल्ड एज मे वृद्धजनों के बीच शाल एवं खाद्य सामग्री का वितरण

अरवल। आश्रय चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आश्रय ओल्ड एज होम में जानेमाने स्पैनिश गिटारिस्ट प्रवीण कुमार बादल की बड़ी सुपुत्री सुरभि सिन्हा के जन्मदिन के अवसर पर वृद्धजनों के बीच शॉल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।   कार्यक्रम का संयोजन अश्विनी कुमार सिन्हा और स्वर्गीय रत्नेश कुमारी के सुपुत्र प्रवीण कुमार बादल और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका-समाजसेवी डॉ नम्रता आनंद ने किया। इस दौरान वृद्धजनों के बीच शॉल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।   इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने कहा, सभी व्यक्ति को एक न एक दिन वृद्ध होना है। ऐसे में घर एवं समाज में वृद्ध लोगों के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं बरतनी चाहिए। वृद्धजनों का सम्मान एवं सेवा करना, ईश्वर की सेवा करने के समान है। बुजुर्ग परिस्थिति में हमारा मार्गदर्शन करते हैं, हमें रास्ता दिखाते हैं बुजुर्ग ही हमें अच्छे संस्कार देते हैं, हर तरह से हमारी मदद करते हैं यदि हम वृद्धों की सेवा नहीं करते हैं तो ईश्वर हमसे बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं होता।वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्ध माता-पिताओं को हमारी, हमसब की ज़रूरत है, इसलिए हमें भी उनके प्रति अपना दायित्वों को निभाना चाहिए।   प्रवीण कुमार बादल ने कहा,हम सभी का परम कर्तव्य है कि हम बुजुर्गों को पूरा मान सम्मान दें और उनके प्रति अपने हर एक कर्तव्य को निभाना तभी हम जीवन को सही ढंग से जी सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि वृद्धों की सेवा ही ईश्वर की सेवा होती है।वरिष्ठजन घर की धरोहर है, वे हमारे संरक्षक एवं मार्गदर्शक है।वो हमारे लिए अनुभवों का ख़ज़ाना हैं।वृद्धजनों का हमें सम्मान करना चाहिए तथा उनके जीवन अनुभवों से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए।   इस अवसर पर आश्रय चॉरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गाधी, प्रवीण कुमार बादल के बड़े भाई रवीश कुमार, भाभी शिवानी सिन्हा, पत्नी निधि सिन्हा, भतीजी सिल्की सिन्हा, पुत्री,श्रृष्टि सिन्हा ,भतीजा आयुष राज,पीयूष राज ,वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर, चदू प्रिंस समेत कई लोग मौजूद थे।   मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। राकेश कुमार गांधी ने बताया कि आश्रय ओल्ड एज होम में 25 बुजुर्ग महिला तथा पुरुषों की सेवा की जा रही है। उनकी देख रेख बहुत ही अच्छे तरीके से यहां रह रहे बुजुर्गों की सेवा की जा रही है।इस नेक पहल के लिये समाज के हर वर्ग के लोगों का सर्पोट मिल रहा है।

शिकायत पत्र के साथ आधार संकलन किया जाए :अरविंद कुमार

अरवल । बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन पटना के कार्यकारिणी समिति की बैठक में अरवल जिले के तरफ से अरवल जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अरविंद कुमार भाग लिया।   अरवल जिले के सभी दवा व्यवसाईयों के समस्या के निराकरण के संबंध में अपनी बातों को रखा और उसे सुलझाने के लिए बीसीडीए के माननीय अध्यक्ष श्री परसन कुमार के द्वारा समस्याओं को उचित समाधान हेतु आश्वासन दिया गया।   इस बैठक में उपस्थित बिहार सुबे के ड्रग कंट्रोलर श्री घनश्याम भगत से भी यह मांग किया कि अगर किसी भी प्रतिष्ठान के विरुद्ध कोई शिकायत पत्र दर्ज किया जाता है तो पहले उसे शिकायत कर्ता का सत्यापन किया जाए की वह शिकायतकर्ता सत्य है या जाली है साथ ही यह नियम बनाया जाए की शिकायत पत्र के साथ आधार संलग्न किया जाए एवं शिकायत पत्र में पूरा नाम पता एवं मोबाइल नंबर सही-सही अंकित होना चाहिए।   इस पर ड्रग कंट्रोलर महोदय के द्वारा कहा गया कि हम लोग शिकायत पत्र के साथ शपथ पत्र की मांग करते हैं शपथ पत्र के साथ शिकायत पर जांच किया जाएगा। इन बातों का बिहार के सभी जिलों से आए हुए प्रतिनिधि ने पुरजोर समर्थन किया।

रसोईया को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए – रविंद्र यादव

अरवल में प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में विभिन्न मांगो को लेकर रसोइया संघ द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य कमिटी के सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव ने कहा की राज्य के रसोइया सुबह 9बजे से 4 बजे तक काम करती है ।   लेकिन रसोइया को न्यूनतम मजदूरी भी नही मिलती है। सरकार रसोइया के साथ शोसन कर रही और कम पैसा में काम करवाती है अपने ही लोगों के साथ भेद भाव करना कहीं से उचित नहीं है। रसोइया भी अपने हक और अधिकार के लिए आर पार की लड़ाई लडेगी।   रसोइया संघ के धरना को भाकपा माले जिला सचिव कॉम जितेंद्र यादव ने कहा की सरकार रसोइया संघ का बात सुनना होगा जिस तरह से आशा की लड़ाई लड़ी गई और लड़ाई भी जीती गई, उसी तरह पूरे जिला में रसोइया की लड़ाई लडेगी भाकपा माले।   धरना प्रदर्शन को सुनीता देवी, नगीना देवी, आशा देवी, विमला देवी सहित दर्जनों संघ नेता ने धरना संबोधित किया।

जिलाधिकारी ने किया किंजल पुनपुन नदी का निरीक्षण

अरवल के जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने बुधवार की संध्या किंजर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट पर अधिकारियों की टीम के साथ नदी का निरीक्षण किया।   उन्होंने कहा कि पुनपुन नदी के तटीय इलाके में पुनपुन के बढ़ती रफ्तार को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है नदी में बढ़ रही पानी के जलस्तर से कहीं कोई खतरा तो नहीं है अगर खतरा है तो उसके निदान करने की जरूरत होगी जिला प्रशासन 24 घंटे एक्टिव है उन्होंने आमजनों से भी अपील की ।   जब ज्यादा पानी बढ़ जाने से कोई जान माल की नुकसान की स्थिति होने लगे उससे पहले डीएम कंट्रोल रूम को सूचित करें त्वरित कार्रवाई की जाएगी।   इस मौके पर एडीएम संजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन वीडियो करपी राजीव कुमार सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सीओ करपी संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।

मानक अनुरूप रख-रखाव से ही मिलेगा बीमा का लाभ-संतोष

अरवल। वंशी कृष्ण भारत गैस ग्रामीण वितरक सोनभद्र के संचालक ने सब्सिडी का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को बताया कि मोबाइल का रजिस्टर्ड होना जरूरी है। साथ ही साथ आपको गैस ग्राहक बीमा का लाभ तभी मिलेगा जब आप उसके मानक के अनुरूप खरे उतरते हैं।   इसके लिए कंपनी ने जांच के लिए मैकेनिक रखा है। जो आपके स्थल पर जाकर उसकी जांच करेगा। उपभोक्ता जांच करना चाहते हैं तो कार्यालय में आकर अपना कंजूमर नंबर दर्ज कराए।   जांच के एजेंसी के द्वारा सुरक्षा जांच प्रारंभ की गई है, जिसके द्वारा कंपनी के अधिकृत मैकेनिक से ही जांच करने पर बीमा का लाभ मिलेगा। मैकेनिक जो सलाह देंगे उसके अनुरूप उपभोक्ता अपने गैस का इस्तेमाल करें साथ ही साथ रखरखाव का भी ख्याल रखें।   बीमा का लाभ लेने के लिए प्रत्येक दो वर्षो पर एक बार इसकी जांच आवश्यक है। गैस कंपनी ने सोनभद्र में इसकी शुरुआत पहले ग्राहक भोला शर्मा के घर से की। साथ ही साथ दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों में जाकर इसकी जांच की गई। कंपनी के द्वारा एलपीजी गैस का मैंडेटरी इंस्पेक्शन क्या होता है और क्यों जरूरी है, इसके बारे में कृष्ण भारत गैस के संचालक संतोष कुमार ने विस्तार पूर्वक बताया।   उन्होंने कहा कि बीमा का लाभ लेने के लिए तकनीकी जांच कंपनी द्वारा दिए गए मैंडेटरी इंस्पेक्शन टीम से करना आवश्यक है। प्रत्येक दो वर्षों पर इसकी जांच आवश्यक है, तभी उपभोक्ता इसका लाभ ले पाएंगे। कंपनी ने तकनीकी टीम में धीरेंद्र कुमार, राजकुमार राय, मनिंदर कुमार, राजेंद्र कुमार राय को अधिकृत किया है। कंपनी के द्वारा अपने पूरे क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। इस जागरूकता से ग्राहकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों का कहना है कि हमें यह जानकारी भी नहीं थी कि हम गैस उपभोक्ता का बीमा भी होता है। किसी तरह के दुर्घटना पर हम लोग आज तक इसका लाभ नहीं ले सके हैं। कंपनी के द्वारा इस तरह के जागरूकता से उपभोक्ता बीमा का लाभ ले पाएंगे। अब उन्हें इस बात की खुशी है कि किसी तरह के दुर्घटना होने पर कंपनी हमारे साथ है गैस एजेंसी हमें विकट समय में बीमा का लाभ दिलाएगा। संचालक संतोष कुमार के साथ पूरी टीम अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर इसका प्रचार प्रसार कर रही है। साथ ही साथ उपभोक्ताओं के गैस की जांच भी कर रही है एवं उन्हें खराब सामान को बदलने एवं उसके रखरखाव की जानकारी दे रही है।

जदयू नेता के निधन पर शोकसभा का हुआ आयोजन

अरवल कुर्था । किंजर थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी सूरज सिंह का और समय निधन होने पर जदयु विहार प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।   उन्होंने कहा कि सूरज सिंह कई महीनो से बीमार चल रहे थे जो पटना ऐमस अस्पताल में विगत दिन उनके निधन हो गई जो बहुत ही दुखद घटना है दुखी परिवार को ईश्वर दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कृपा करें।   उन्होंने कहा कि सूरज सिंह समता पार्टी के समय से ही राजनीतिक पार्टी में अपनी पहचान बनाई थी जो जदयू पार्टी में भी कई सालों तक उन्होंने निष्ठा पूर्वक काम किया मृदुल भारती अच्छी व्यवहार से उनकी पार्टी में कदर मिलती थी आज उनके निधन से पार्टी को काफी क्षति हुई है ।   दुख ब्यक्त करने में डाॅ मोहन सिंह. जितेंद्र कुशवाहा राजनाथ महतो करपी प्रखंड के जद यू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम रतन कुशवाहा समेत कई लोग इस दुख के घड़ी में शामिल थे।