Bakwas News

परिवहन कार्यालय में एक माह से अधिक दिनों से कार्य ठप, राजस्व का हो रहा है नुकसान

अरवल । इस दोनों जिला परिवहन कार्यालय तमाशा बनकर रह गया एक वर्ष में कई जिला परिवहन पदाधिकारी बदले गए जिस के कारण जिला परिवहन कार्यालय सुचारू रूप से नहीं चला पा रहा है ,अरवल जिला परिवहन कार्यालय में लग भग दो महीना से सभी कार्य ठप रहने के कारण सरकार का लाखों लाख रुपया का राजस्व नुकसान हो रहा है।   वही मोटरसाइकिल चालक एवं गाड़ी चालक एवं मालिकों को जुर्माना देना पड़ा है , जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी के पद से हटाने के बाद जिला प्रशासन के चुक के कारण अरवल में तीन वर्ष से कार्यरत पदाधिकारी को जिला परिवहन पदाधिकारी का प्रभार दिया गया अरवल से जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग बिहार सरकार पटना को प्रभार से संबंधित फाइल भेजा गया पटना में फाइल स्वीकृत होने में लगभग दो महीना लग गया।   उस के बाद कुछ दिनों तक अरवल परिवहन कार्यालय का कार्य चालू रहा उसके बाद प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी का अरवल में तीन वर्ष पूरा होने के कारण तबादला कर दिया गया दोबारा जिला प्रशासन से चूक हुई कि जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी स्वपिनल को प्रभार के लिए उनका फाइल परिवहन विभाग पटना में भेजा गया स्वीकृत होने से पहले उनका भी तबादला हो गया अब जो जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रभार दिया गया है उनका फाइल लग भग दो माह से परिवहन विभाग पटना में लंबित है , इस संबंध में जिला प्रशासन के साथ विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं को फिकर नहीं है।   जिला परिवहन कार्यालय में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के पदभार संभालते ही जिस तरह जिला परिवहन कार्यालय में शिकंजा कसा था तो अरवल की जनता को काफी उम्मीद थी कि जिला परिवहन कार्यालय सुचारू रूप से चलेगा लेकिन कुछ ऐसा हुआ नहीं बल्कि और जिला परिवहन कार्यालय बद से बतर हो गया।

विभिन्न त्योहारों में आयुष चिकित्सा को तैनात किया जाता है

अरवल। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा किसी भी पर्व के मौका पर आयुष चिकित्सा को तैनात किया जाता है चाहे कोई नेता धरना पर बैठे या किसी नेता का अरवल जिला में आगमन हो छठ घाट तथा दीपावली हो या दुर्ग पूजा एवं मोहर्रम का जुलूस हो आयुष चिकित्सा को लगाकर खाना पूर्ति किया जाता है।   अरवल में कई एमबीबीएस चिकित्सा मौजूद उसके बाद भी एमबीबीएस चिकित्सा को नहीं लगाया जाता है अगर किसी तरह का होनी अनहोनी घटना घटती है तो एमबीबीएस चिकित्सा तत्काल मरीज को इलाज करके जान बचा सकते हैं।   आयुष चिकित्सा के द्वारा मरीज के हालात को तत्काल राहत नहीं दे सकते हैं सिर्फ वह रेफर कर सकते हैं रेफर में किसी मरीज़ कि जान जा सकती है, विगत 5 वर्षों की सूची देखा जा सकता है सिर्फ आयुष चिकित्सक को छठ घाट दीपावली दुर्गा पूजा एवं मोहर्रम के जुलूस में इमरजेंसी ही ड्यूटी पर तैनाती की जा रही है, इस तरह का स्वास्थ्य विभाग के दुर्भावना से ग्रसित होकर आयुष चिकित्सा की ड्यूटी लगाई जाती है।   बताते चले के अरवल जिला में एमबीबीएस चिकित्सा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिन्हें इमरजेंसी सेवा में अधिकारी के द्वारा जानबूझकर नहीं लगाया जाता है अक्सर त्योहारों में एमबीबीएस चिकित्सा मुख्यालय से बाहर रहते हैं ।   अगर कोई बड़ी अप्रिय घटना हो जाए तो स्वास्थ्य सेवा आयुष चिकित्सा के भरोसे या भगवान भरोसे है इस पर ना कोई विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता बोलते हैं और ना ही सांसद विधायक अपनी बातों को जिला प्रशासन तक पहुंचाते हैं कि आयुष चिकित्सा की जगह पर एमबीबीएस चिकित्सा को तैनात किया जाए।

स्वास्थ्य समिति के कार्यों का समीक्षात्मक बैठक

अरवल । अपर समाहर्ता अरवल के अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न सूचकांको का स्वास्थ्य उपकेन्द्रावार समीक्षा किया गया।   अपर समाहर्ता द्वारा कई आवश्यक प्रगति किये जाने हेतु सभी एम ओ आई सी को निदेश दिये गये सभी एम ओ आई सी अगले तीन दिनों में स्वास्थ्य केन्द्रावार समीक्षा की विश्लेषण प्रतिवेदन की एक प्रति जिला को उपलब्ध करायेंगे।   बैठक में सभी एन ओ आई सी को उनके प्रखण्ड से स्थानातरित हुए ए एन एम द्वारा किये गये कार्यों की पूर्ण प्रविष्टि एच एम आई एस पोर्टल पर कराये जाने का भी निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिलार्न्तगत प्रखण्ड मुख्यालय एवं अन्य कई स्थानों पर झोला छाप / गैर पंजीकृत चिकित्सकों द्वारा प्रसव व अन्य ईलाज किया जा रहा है।   इस पर अपर समाहर्ता द्वारा सभी एम ओ आई सी को उनके प्रखण्ड अंतर्गत गैर कानूनी / अवैध रूप से संचालित क्लीनिक / नर्सिंग होम की जाँच करते हुए संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश दिया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्जन की कमी को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सकों को प्रशिक्षित कराये जाने का प्रस्ताव प्रमंडल स्तर पर भेजे जाने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान दिनांक 27 नवम्बर से 16 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले पुरूष नसबंदी पखवाड़ा पर आवश्यक उन्मुखीकरण के लिये दिनांक 14 नवम्बर 2023 को प्रखण्ड स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक एवं छठ पश्चात एक और अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वास्थय विभाग / आई सी डी एस / जीविका / विकास मित्र इत्यादि सभी विभाग के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सभी डी एस / एम ओ आई सी को निदेशित किया गया के प्रत्येक मातृ मृत्यु / शिशु मृत्यु की समीक्षा करते हुए इसकी प्रविष्टि एच एम आई एस / एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करेंगे।   बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन के साथ अन्य उपस्थित थे।

छठ घाटों का जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

अरवल । नगर परिषद अरवल क्षेत्र में छठ घाटों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह अरवल और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम की मौजूदगी में किया गया नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत जनकपुर, ओझा बिगहा, बैदराबाद, अहियापुर एवं लख छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी को निदेश दिया गया कि छठ घाटों में से खतरनाक छठ घाटो को चिन्हित कर बैरिकेडिंग एवं फ्लैक्स बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे।   साथ ही साथ सभी घाटों पर लाईटिंग, अस्थाई शौचालय, पानी की व्यवस्था चेंजिंग रूम एवं साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए।   छठ पूजा में महिलाओं की सुरक्षा पूर्ण जिम्मेवारी के साथ की जाय। सभी घाटों पर प्रशासनिक मच होनी चाहिए। प्रशासनिक मंच पर मेडिकल टीम एवं एस डी आर एफ की टीम मौजूद रहेगी।   किसी छठ घाट पर कोई अनहोनी न हो इसका भी ध्यान रखेंगे। छठ घाट निरीक्षण में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे।

शिक्षा विभाग शिक्षकों को तंग और परेशान करते हैं : मनोज कुमार

अरवल । शिक्षा विभाग के लापरवाही का आलम यह है कि नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 2 के ग्राम रसीदपुर में 1988 से मध्य विद्यालय संचालित हो रहा है जहां पर कुछ दिनों तक प्रधानाध्यापक का स्थाई पद सृजित था इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय के संचालन करने लगे क्योंकि प्रधानाध्यापक का पोस्टिंग नहीं थी अभी वर्तमान में श्रीमती मनोरमा देवी को प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित किया गया है।   लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि जब प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनोरमा देवी का वेतन बनाने की बात हुई उनकी वेतन यह कह कर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रोक दी गई की चुकी वहां मध्य विद्यालय रसीदपुर में प्रधानाध्यापक का पद सृजित नहीं है जबकि विभाग द्वारा श्रीमती मनोरमा देवी को प्रधानाध्यापक के पद पर मध्य विद्यालय रसीदपुर में पदस्थापित किया गया है।   अब जिला शिक्षा पदाधिकारी से मनोज कुमार जिला प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल ने सवाल कि यदि विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद सृजित नहीं था तो फिर किस आधार पर प्रधानाध्यापक का पद पर स्थापित किया गया ।   प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मनोज कुमार जिला प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल ने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि ऐसे लापरवाह पदाधिकारी के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई करें जिला शिक्षा कार्यालय में कुछ वैसे कर्मचारी हैं जो जानबूझकर शिक्षकों को तंग तबाह करते हैं।   जिला शिक्षा विभाग जानबूझकर इस तरह की गलती की है और विद्यालय के कोडिंग के साथ छेड़छाड़ करना चाहती है जो अविधिक तथा अवांछित होगा । विद्यालय का डायस कोड 10380105601 पर सर्च किया जा सकता है।

न्यायाधीश क्वार्टर का उद्घाटन किया गया

अरवल।  माननीय न्यायमूर्ति श्री मोहित कुमार साह, न्यायधीष उच्च न्यायालय पटना-सह- माननीय निरिक्षी न्यायमूर्ति, जहानाबाद न्यायमंडल एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री राजीव रंजन प्रसाद, न्यायधीष, पटना उच्च न्यायालय, पटना के कर कमलों द्वारा गोदानी सिंह कॉलेज के समीप अवस्थित 12 च्व् क्वाटर का उद्घाटन किया गया।   उद्घाटन समारोह की शुरुआत पायस मिशन के छात्राओं द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया। तत्पष्चात, जिला -सह-सत्र न्यायधीष माननीय डॉ0 राकेष कुमार सिंह द्वारा आंगनतुकों को अरवल जिले के बारे में बताया गया एवं सूचित किया गया कि वर्तमान में अरवल जिले के न्यायिक अधिकारियों हेतु कोई भी सरकारी आवास नहीं है।   अतः नवनिर्मित च्व् क्वाटर न्यायिक अधिकारियों के इस जरूरत को पूरी करेगा, जिससे उनकी कार्य कुषलता में वृद्धि होगी एवं वादों का निपटारा भी ससमय किया जा सकेगा। इसके उपरांत समारोह में आए माननीय मुख्य अतिथियों द्वारा मैगना कार्टा, कानून का शासन, आम व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अपने कर्तव्यों को संवेदनशीलता तथा सावधानी के साथ निर्वहन करने की बात बताई गई।   उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय अतिथियों द्वारा 12 च्व् क्वाटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियंता, जहानाबाद प्रमंडल को कमरे में मौजूद वार्डरोब को बदलने हेतु निदेशित किया गया। अधीक्षण अभियंता को कमरे की साफ-सफाई, पेंटिंग, बाथरूम की फिटिंग व्यवस्थित करने हेतु भी निदेशित किया गया। माननीय न्यायमूर्तियों द्वारा अरवल जिले में नवनिर्मित जिला न्यायालय का भी निरीक्षण किया गया। इस क्रम में अधीक्षण अभियंता को न्यायालय भवन की पेंटिंग, कोर्ट रूम में फर्नीचर की उपलब्धता सुनिष्चित कराने हेतु निदेशित किया गया।   साथ ही न्यायालय भवन में लगे लिफ्ट की भी स्थिति ठीक कराने हेतु निदेषित किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायधीष, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरवल, जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह, अरवल, पुलिस अधीक्षक मो कासिम,अरवल के साथ न्यायिक पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह अतिथि शिक्षक के मुद्दा को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा

अरवल । उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अरवल का सिस्टमंडल पूर्व विधान परिषद श्री संजीव श्याम सिंह से पटना उनके आवास पर मुलाकात किया अपनी समस्या से अवगत कराया अतिथि शिक्षकों ने कहा 2018 से लगातार हम अपनी सेवा विद्यालय में देते आ रहे हैं हमें किसी प्रकार का लाभ आज तक नहीं मिला नहीं तो पेढलिव की सुविधा है और नहीं तो महिलाओं को विशेषा अवकाश की सुविधा है।   उन्होंने आश्वासन दिया शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री से बात करेंगे कल 10/11/2023को संजीव श्याम सिंह मुख्यमंत्री से बात रखें मुख्यमंत्री महोदय ने कहा अतिथि शिक्षक के बारे में सकारात्मक सोच है एक तरह से पूरे बिहार में अतिथि शिक्षकों की खुशी का माहौल लग रहा है।   अरवल जिला के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने आभार प्रकट किया और कहा संजीव श्याम सिंह आने वाला दिन में मिल का पत्थर साबित होंगे ।   अतिथि शिक्षकों के लिए उस मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन, संगठन सचिव मृत्युंजय कुमार, जिला प्रवक्ता ईश्वर दयाल , चितरंजन कुमार, रमेश कुमार उपस्थित थे।

नोनहर गांव में शहरों की तर्ज युवकों ने कराया फागिंग

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप और डेंगू, मलेरिया के फैलने की संभावना को लेकर युवकों ने गांव में मशीन से फागिंग कराया।   गांव के वैसे युवक जो गांव से बाहर शहरों में रोजगार या नौकरी कर रहे हैं उनके द्वारा बनाई गई ठोरा नगरी जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पूरे पंचायत को मच्छर मलेरिया ड़ेंगू मुक्त करने हेतु पूरे पंचायत में फोगिंग का कार्य शुरू किया गया।   ताकि गांव और पंचायत को मच्छर, मलेरिया और डेंगू मुक्त किया जा सके। ट्रस्ट के संस्थापक राजेंद्र कुमार ने बताया कि शहरों में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए ट्रस्ट के अधिकारियों ने निर्णय लिया कि स्वयं के खर्च से अपने गांव में फागिंग कराया जाएगा। जिसकी शुरुआत कर दी गई है। ये पूरे कार्य ठोरा नगरी जन सेवा ट्रस्ट के कुछ विशेष अधिकारियों के अथक प्रयास से संभव हो पाया है।   जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष अली हुसैन महासचिव राजीव राय, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा उर्फ हैपी बाबा के अलावा चंदन पटेल, राजू यादव, मनीष सिंह, नर्वेश पटेल, शम्भु पासवान, विकाश सिंह, मुकेश राय, उमेश यादव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी ग्रामवासियों के सहयोग तथा समर्थन मिल रहा है।

छात्र-छात्राओं ने बनाया आकर्षक रंगोली, गंगा हाउस की छात्रा विजेता घोषित

द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के प्रांगण में दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की चारो हाउस गंगा, यमुना, नर्मदा और सरस्वती की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई।   गंगा हाउस को प्रथम, नर्मदा को द्वितीय तथा सरस्वती हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यानिधि, अंकिता, स्नेहा, अदिति, खुशी, माही, लक्ष्मी भारती, ईशा, आभा, सृष्टि, सौम्या, मुस्कान, काजल, रौशनी, अंजली, नीरज, ऋचा, साक्षी, सलोनी, अदिति प्रिया, ऋषिका, ऋचा, पलक, निशा इत्यादि छात्राओं ने भाग लिया।   इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने विद्यार्थियों की कला की काफी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि अबीर-गुलाल और प्राकृतिक रंगों के प्रयोग द्वारा छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। किसी भी हाउस की रंगोली में कोई कमी नहीं रही।   सभी ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया।रंगों का चुनाव और कला की बारीकियां निःसंदेह वर्णन से परे है।   इस अवसर पर निर्णायक मंडली में विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह, शिक्षिका संगीता कुमारी, शिक्षक विजय मिश्र, जे के चौधरी, बलिराम मिश्र, आर एन पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।

जनता दरबार में लगभग 21 परिवादियों के फरियाद को सुना गया

अरवल। जनतादरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 21 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, अनियमितता, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।   महेन्दिया थाना स्थित ग्राम मेहन्दिया टोला तिवारी बिगहा निवासी फगुनी रजवार द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरा परिवार पूर्वजों से गैरमजरूआ जमीन में घर बनाकर रह रहे है। अंचलाधिकारी कलेर द्वारा मेरे घर को तोडे जाने का नोटिस मिला है। हमें उचित न्याय दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को त्वरित जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।   महेन्दिया थाना स्थित ग्राम इसमाईलपुर कोयल निवासी सिंधु ओझा द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरी बेटी का अपरहरण कुछ दिनों पूर्व शौच जाते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर लिया गया है। मेरी बेटी को मेहंदिया पुलिस के द्वारा बनारस से बरामद कर लिया गया था और उसे अल्पा आवास में रखा गया है लेकिन उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है मुझे मिलने की अनुमति प्रदान किया जाए और अपहरणकर्ता पर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा किया जाय।   इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल को त्वरित जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।   अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अहियापुर निवासी रामनाथ दास द्वारा बताया गया कि बडकी अहियापुर वार्ड नं0 01 में अक्षर दाता धाम श्री पयहारी जी के स्थान में महिला सुलभ शौचालय व संस्कृति कार्यक्रम स्थल के अधुरे पी सी सी कार्य को पुरा करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।