अरवल । नगर परिषद अरवल क्षेत्र में छठ घाटों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह अरवल और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम की मौजूदगी में किया गया नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत जनकपुर, ओझा बिगहा, बैदराबाद, अहियापुर एवं लख छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी को निदेश दिया गया कि छठ घाटों में से खतरनाक छठ घाटो को चिन्हित कर बैरिकेडिंग एवं फ्लैक्स बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही साथ सभी घाटों पर लाईटिंग, अस्थाई शौचालय, पानी की व्यवस्था चेंजिंग रूम एवं साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए।
छठ पूजा में महिलाओं की सुरक्षा पूर्ण जिम्मेवारी के साथ की जाय। सभी घाटों पर प्रशासनिक मच होनी चाहिए। प्रशासनिक मंच पर मेडिकल टीम एवं एस डी आर एफ की टीम मौजूद रहेगी।
किसी छठ घाट पर कोई अनहोनी न हो इसका भी ध्यान रखेंगे। छठ घाट निरीक्षण में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे।