अरवल । शिक्षा विभाग के लापरवाही का आलम यह है कि नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 2 के ग्राम रसीदपुर में 1988 से मध्य विद्यालय संचालित हो रहा है जहां पर कुछ दिनों तक प्रधानाध्यापक का स्थाई पद सृजित था इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय के संचालन करने लगे क्योंकि प्रधानाध्यापक का पोस्टिंग नहीं थी अभी वर्तमान में श्रीमती मनोरमा देवी को प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित किया गया है।
लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि जब प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनोरमा देवी का वेतन बनाने की बात हुई उनकी वेतन यह कह कर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रोक दी गई की चुकी वहां मध्य विद्यालय रसीदपुर में प्रधानाध्यापक का पद सृजित नहीं है जबकि विभाग द्वारा श्रीमती मनोरमा देवी को प्रधानाध्यापक के पद पर मध्य विद्यालय रसीदपुर में पदस्थापित किया गया है।
अब जिला शिक्षा पदाधिकारी से मनोज कुमार जिला प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल ने सवाल कि यदि विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद सृजित नहीं था तो फिर किस आधार पर प्रधानाध्यापक का पद पर स्थापित किया गया ।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मनोज कुमार जिला प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल ने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि ऐसे लापरवाह पदाधिकारी के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई करें जिला शिक्षा कार्यालय में कुछ वैसे कर्मचारी हैं जो जानबूझकर शिक्षकों को तंग तबाह करते हैं।
जिला शिक्षा विभाग जानबूझकर इस तरह की गलती की है और विद्यालय के कोडिंग के साथ छेड़छाड़ करना चाहती है जो अविधिक तथा अवांछित होगा । विद्यालय का डायस कोड 10380105601 पर सर्च किया जा सकता है।