अरवल। माननीय न्यायमूर्ति श्री मोहित कुमार साह, न्यायधीष उच्च न्यायालय पटना-सह- माननीय निरिक्षी न्यायमूर्ति, जहानाबाद न्यायमंडल एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री राजीव रंजन प्रसाद, न्यायधीष, पटना उच्च न्यायालय, पटना के कर कमलों द्वारा गोदानी सिंह कॉलेज के समीप अवस्थित 12 च्व् क्वाटर का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत पायस मिशन के छात्राओं द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया। तत्पष्चात, जिला -सह-सत्र न्यायधीष माननीय डॉ0 राकेष कुमार सिंह द्वारा आंगनतुकों को अरवल जिले के बारे में बताया गया एवं सूचित किया गया कि वर्तमान में अरवल जिले के न्यायिक अधिकारियों हेतु कोई भी सरकारी आवास नहीं है।
अतः नवनिर्मित च्व् क्वाटर न्यायिक अधिकारियों के इस जरूरत को पूरी करेगा, जिससे उनकी कार्य कुषलता में वृद्धि होगी एवं वादों का निपटारा भी ससमय किया जा सकेगा। इसके उपरांत समारोह में आए माननीय मुख्य अतिथियों द्वारा मैगना कार्टा, कानून का शासन, आम व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अपने कर्तव्यों को संवेदनशीलता तथा सावधानी के साथ निर्वहन करने की बात बताई गई।
उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय अतिथियों द्वारा 12 च्व् क्वाटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियंता, जहानाबाद प्रमंडल को कमरे में मौजूद वार्डरोब को बदलने हेतु निदेशित किया गया। अधीक्षण अभियंता को कमरे की साफ-सफाई, पेंटिंग, बाथरूम की फिटिंग व्यवस्थित करने हेतु भी निदेशित किया गया। माननीय न्यायमूर्तियों द्वारा अरवल जिले में नवनिर्मित जिला न्यायालय का भी निरीक्षण किया गया। इस क्रम में अधीक्षण अभियंता को न्यायालय भवन की पेंटिंग, कोर्ट रूम में फर्नीचर की उपलब्धता सुनिष्चित कराने हेतु निदेशित किया गया।
साथ ही न्यायालय भवन में लगे लिफ्ट की भी स्थिति ठीक कराने हेतु निदेषित किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायधीष, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरवल, जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह, अरवल, पुलिस अधीक्षक मो कासिम,अरवल के साथ न्यायिक पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।