अरवल । अपर समाहर्ता अरवल के अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न सूचकांको का स्वास्थ्य उपकेन्द्रावार समीक्षा किया गया।
अपर समाहर्ता द्वारा कई आवश्यक प्रगति किये जाने हेतु सभी एम ओ आई सी को निदेश दिये गये सभी एम ओ आई सी अगले तीन दिनों में स्वास्थ्य केन्द्रावार समीक्षा की विश्लेषण प्रतिवेदन की एक प्रति जिला को उपलब्ध करायेंगे।
बैठक में सभी एन ओ आई सी को उनके प्रखण्ड से स्थानातरित हुए ए एन एम द्वारा किये गये कार्यों की पूर्ण प्रविष्टि एच एम आई एस पोर्टल पर कराये जाने का भी निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिलार्न्तगत प्रखण्ड मुख्यालय एवं अन्य कई स्थानों पर झोला छाप / गैर पंजीकृत चिकित्सकों द्वारा प्रसव व अन्य ईलाज किया जा रहा है।
इस पर अपर समाहर्ता द्वारा सभी एम ओ आई सी को उनके प्रखण्ड अंतर्गत गैर कानूनी / अवैध रूप से संचालित क्लीनिक / नर्सिंग होम की जाँच करते हुए संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश दिया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्जन की कमी को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सकों को प्रशिक्षित कराये जाने का प्रस्ताव प्रमंडल स्तर पर भेजे जाने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान दिनांक 27 नवम्बर से 16 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले पुरूष नसबंदी पखवाड़ा पर आवश्यक उन्मुखीकरण के लिये दिनांक 14 नवम्बर 2023 को प्रखण्ड स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक एवं छठ पश्चात एक और अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वास्थय विभाग / आई सी डी एस / जीविका / विकास मित्र इत्यादि सभी विभाग के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सभी डी एस / एम ओ आई सी को निदेशित किया गया के प्रत्येक मातृ मृत्यु / शिशु मृत्यु की समीक्षा करते हुए इसकी प्रविष्टि एच एम आई एस / एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन के साथ अन्य उपस्थित थे।