Bakwas News

दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

अरवल । आगामी दीपावली एवं छत पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय शाति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने दोनों त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिले वासियों से आग्रह किया।   उपस्थित समिति के सदस्यों से विचार विमर्श लेने के बाद जिलाधिकारी ने निदेशित किया कि जिले में केवल अनुज्ञप्तिधारी पटाखा विक्रेताओं को ही पटाखा बेचने की अनुमति होगी। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निदेश दिया गया कि सभी जगहों पर उचित लाईटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए, चूकि यह प्रकाश का पर्व है।   उन्होंने आगे छठ पर्व के बारे में बताया कि सभी खतरनाक सोनतटीय घाटों एवं अन्य घाटों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग का कार्य किया जायेगा। सभी घाटों को अच्छी तरह से साफ सुथरा रखना है तथा पर्याप्त मात्रा में लाईट की व्यवस्था करनी है। दोनों पों में कहीं भी किसी भी प्रकार की अश्लील सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु अनुज्ञप्ति की अनिवार्यता रहेगी।   साथ ही प्रतिमाओं के संस्थापन हेतु भी अनुज्ञप्ति प्राप्त करना होगा। सभी छठ घाटो पर एक-एक कॉन्ट्रोल रूम की व्यवस्था लाउडस्पीकर के साथ की जायेगी। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पर्व के अवसर पर सभी छठ घाटों पर एक-एक मेडिकल टीम की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी छठ घाट जाने वाले रास्तों का उचित तरीके से निरीक्षण करना एवं यदि कोई स्थानीय विवाद परिलक्षित होता है तो उसे निष्पादित करना भी सुनिश्चित करेंगे साथ ही इसकी प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन व वीडियोग्राफी से भीड़ और दूसरी तरह की आपत्तिजनक गतिविधियों पर भी नजर रखा जायेगा।   बैठक में माननीय अध्यक्षा नगर परिषद श्रीमती साधना कुमारी, पुलिस अधीक्षक मो० कासिम, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, सिविल सर्जन, आपदा पदाधिकारी के साथ शांति समिति के सदस्य गण एवं अन्य मौजूद थे। 

धनतेरस की खरीदारी करने आयी दो महिला घायल

अरवल  । धनतेरस के अवसर पर अपने घरों से किंजर बाजार में बर्तन की खरीदारी करने आई दो महिला अलग-अलग स्थानों पर सड़क पार करने के दौरान घायल हो गई जिसमें एक घटना किंजर थाना क्षेत्र के एनएच 110 स्थित बारह माइल की है जिनका नाम मंजू देवी पति मलखान पंडित ग्राम कोडिहरा थाना खिरीमोड़ बताया जाता है।   इस महिला को यात्री बस नें ठोकर मार दी आसपास के राहगीरों ने घायल अवस्था में किंजर सरकारी अस्पताल पहुंचाया वहीं दूसरी घटना किंजर बाजार स्थित एसबीआई बैंक शाखा के सामने का है जिसे बाइक सवार में धक्का मार कर भाग गया इनका नाम शारदा देवी उम्र 65 वर्ष पति स्वर्गीय नवदीप सिंह ग्राम कन्हैयाचक थाना किंजर बताया जाता है इस घायल महिला को भी राहगीरों ने किंजर अस्पताल पहुंचाया दोनों घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है।

विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दिखा घोर अभाव

अरवल। सरकारी विद्यालयों में संसाधनों की कमी के कारण बच्चों का पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जबकि स्कूलों की व्यवस्था सुधारने को लेकर एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकारें पैसा पानी की तरह बहा रही हैं। मिड डे मील, पोशाक, छात्रवृत्ति देने से लेकर शिक्षकों की बहाली और चकाचक भवन बनाए जा रहे हैं।   वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शिक्षकों की लापरवाही और आम लोगों की निष्क्रियता भी इसकी वजह है। इन सब के बाबजूद भी शिक्षा व्यवस्था में कोई गुणात्मक सुधार नहीं दिख रहा है।   इसी परिप्रेक्ष्य में कलेर प्रखंड के उसरी पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि सत्य कुमार सोनी गुरुवार को दिन के करीब 11बजे कलेर प्रखंड के उसरी पंचायत के उसरी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का जायजा लिया। नामांकित छात्रों में बहुत कम बच्चे उपस्थित थे इस दौरान करीब दस बजे विद्यालय के प्रधान शिक्षक समेत सभी शिक्षक कार्यालय में कुर्सी पर बैठे थे। और अधिकांशबच्चे बरामदे में जमीन पर बैठ कर शोर मचा रहे थे।   पंचायत समिति प्रतिनिधि को देख शिक्षक अपने-अपने वर्ग कक्ष की ओर चल दिए तो कुछ शिक्षक बरामदे में शोर मचा रहे बच्चों को शांत कराने लगे। विद्यालय में नामांकित छात्रों में बहुत ही कम छात्र ही मौजूद पाए गए। विद्यालय के प्रधान शिक्षक कृष्णानंद शर्मा कार्यालय में विवादित बोल भी बोल रहे थे पूछने पर प्रधान शिक्षक कृष्णानंद शर्मा पंचायत समिति प्रतिनिधि सत्य कुमार सोनी एवं उसरी बाजार के लोगों को F. I. R करने की धमकी देते है ।   अधिकांश बच्चे यूनीफार्म में नहीं थे और बरामदे में जमीन पर बैठकर शोर मचा रहे थे। शिक्षक बरामदे में बच्चों को शांत करा रहे थे संसाधन का अभाव व शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय के बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। शिक्षा व्यवस्था में काफी कमी पाई गई। आए दिन विद्यालय देर से शिक्षकों के पहुंचने की नियती से बन चुकी है जिस कारण विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का घोर अभाव देखा जा रहा है।

टाड़ा बंदियों की रिहाई के विधायक महानंद सिंह के नेतृत्व में माले के कई विधायक मुख्यमंत्री से मिलकर आवेदन दिया

अरवल: 22 साल से टाटा के तहत जेल में बंद 14 बंदियों में अभी 6 बंदियों में जगदीश यादव, चुरामन भगत, अरविंद चौधरी, अजीत साव, श्याम साव और लक्ष्मण साव अभी भी जेल में बंद है । इसमें चार लोग काफी बुजुर्ग हो चुके हैं । कई तरह के बीमारी का शिकार हैं । इस संबंध में पिछले बार आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक सरकार द्वारा उन्हें नहीं रिहा किया गया । इस सवाल पर एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर अपील की गई है ।   मुख्यमंत्री के नाम आवेदन में लिखा गया है कि बिहार सरकार ने विगत दिनों 14 वर्ष से अधिक की सजा काट चुके 27 कैदियों की रिहाई कर दिया है । लेकिन रिहाई सिर्फ चुनिंदा लोगों की हुई । हमारी पार्टी के विधायकों ने अरवल के भादसी कांड के टाडाबंदियों की रिहाई के सवाल पर इसके पहले भी माननीय मुख्यमंत्री जी से दो-दो बार मुलाकात की थी ।   विदित हो कि भदासी में 1988 की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 14 निर्दोष लोगों को फंसा दिया गया था और उनके ऊपर जन विरोधी टाडा एक्ट उस वक्त लगाया गया था, जब वह कानून पूरे देश में निरस्त हो चुका था । फिर 2003 में सभी 14 टाडा में फंसे सभी निर्दोष लोगों को आजीवन कारावास की सजा भी सुना दी गई ।   टाडाबंदियों में अब तक 6 की मौत जेल में ही हो चुकी है ।जिसमें भाकपा माले के वरिष्ठ नेता एवं लोकप्रिय अरवल के मुखिया कांग्रेस शाह चांद भी शामिल थे । एक टांडा बंदी त्रिभुवन शर्मा को 2019 में पटना उच्च न्यायालय के आदेश से रिहा किया जा चुका है । लेकिन शेष 6 टाटा बंदी जगदीश यादव, चुरामन भगत, अरविंद चौधरी, अजीत साव, श्याम साव और लक्ष्मण साव अभी भी जेल में है ।   प्राप्त सूचना के अनुसार अन्य टाडाबंदियों की रिहाई पर पटना उच्च न्यायालय में जारी बहस के दौरान बिहार सरकार ने कहा कि वह त्रिभुवन शर्मा की पटना उच्च न्यायालय से रिहाई के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट गई है । पटना उच्च न्यायालय ने भी इसे उचित नहीं माना और कहा कि फैसले के 3 साल बाद सुप्रीम कोर्ट में जाने का कोई औचित्य समझ में नहीं आता है ।   सभी को रिहा करने के बजाय उल्टे सरकार का सुप्रीम कोर्ट में चले जाना हमारे लिए बेहद असहज स्थिति पैदा करने वाली है । जेल में बंद टाडाबंदियों ने 22 साल से अधिक की सजा काट ली है । सब के सब बूढ़े व बीमार हो चुके हैं और इसकी प्रबल संभावना है कि उसमें कुछ और मौतें हो न जाए ।   अतः हमलोग एक बार फिर आपसे आग्रह करते हैं कि 22 साल से जेल में बंद टाडाबंदियों की रिहाई के सवाल पर आप पूरी संवेदना के साथ सहानुभूति पूर्वक विचार करें ।   आवेदक को बहुत गहराई से माननीय मुख्यमंत्री ने पढ़ा और अपने पदाधिकारी को बुलाकर खास निर्देश दिया कि बहुत जल्दी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें जमा करें ताकि 22 साल से जेल में बंद इन बंधिया को रिहाई की प्रक्रिया तेज किया जा सके । उन्होंने बहुत ही सकारात्मक आश्वासन दिया है ।उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री के पहल पर जेल में बंद सभी टाटा बंदी बहुत जल्दी रिहाई होंगे ।   माननीय मुख्यमंत्री से मिलने वालों में भाकेपा माले के विधायक दल के नेता कामरेड महबूब आलम, महानंद सिंह, सत्यदेव राम, अजीत कुशवाहा और मनोज मंजिल शामिल थे ।

पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समाज के सच्चे मसीहा है आदरणीय नीतीश कुमार —-जितेंद्र पटेल

अरवल । बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आरक्षण संशोधन विधेयक पारित हो गया। इससे राज्य में 75 फीसदी रिजर्वेशन लागू करने का रास्ता साफ हो गया। बिहार में अब 75% आरक्षण लागू होगा। विधानसभा से आरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पास हो गया। खास बात ये रही कि किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया।   जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी,उसकी उतनी भागेदारी वाले फॉर्मूले को अमलीजामा पहनाने के लिए नीतीश कुमार जी ने आरक्षण लिमिट को बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया है, यह स्वागत योग्य कदम है। महागठबंधन की नीतीश सरकार ने ओबीसी से लेकर दलित और आदिवासी तक के आरक्षण को बढ़ाने का कदम उठाया है, लेकिन सबसे ज्यादा अतिपिछड़ी (ईबीसी) जातियों के आरक्षण के दायरे को बढ़ाने का काम किया है।   उन्होंने कहा कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समाज के सच्चे मसीहा है आदरणीय नीतीश कुमार। मुख्यमंत्री जी ने अति पिछड़ा को आरक्षण देकर आंगन से सदन तक पहुंचने का काम किया है।   श्री पटेल ने कहा कि बिहार की सियासत में सबसे अहम भूमिका अति पिछड़ी जातियों की होने वाली है और अति पिछड़ा समाज शत प्रतिशत नितीश सरकार के साथ है और भविष्य के हर चुनाव में नितीश बाबू के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने ने कहा कि बिहार सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है।   अति पिछड़ा का अलग से कोटा निर्धारित करने से यह वर्ग जल्द और ज्यादा सशक्त होगा। नीतीश कुमारजी ने अति पिछड़ा वर्ग के हितों की हमेशा रक्षा की है । हम सब इस फैसले की सराहना करते हैं ।

एसडीएम और एसडीपीओ ने शहर के एक दर्जन होटल में मारा छापा, मचा हड़कंप

शिवहर।  दीपावली व छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रही है. आज शाम होते ही डीएम पंकज कुमार के निर्देश पर एसडीएम अफाक अहमद व एसडीपीओ अनिल कुमार ने शहर के एक दर्जन होटलों में अचानक छापा मारा है. अचानक छापामारी में शहर के अन्य दुकानों में हड़कंप मच गया. एसडीएम अफाक अहमद ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की शहर में नकली मिठाई का कारोबार हो रहा है।   जहां एसडीएम व एसडीपीओ ने तुरन्त एक टीम बनाकर शहर के सड़क पर उतकर शहर के एक दर्जन होटलों में छापा मारा है. जिस गोदाम से मिठाई का निर्माण होता है उस गोदाम के अंदर पहुँचकर छापा मारा गया है. विभिन्न होटलों में पहुँचकर सभी प्रकार के मिठाई का सेम्पल लिया गया है. सेम्पल को लेकर जांच के लिए लेब भेज दिया गया है।   एसडीएम ने बताया है की कल शाम तक सभी का रिपोर्ट आएगी और जिस होटल का नकली मिठाई जांच में पाया जाता है तो तुंरत उस होटल को शील कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।   एसडीएम ने सभी होटल संचालक को सख्त चेतावनी दिया है की दीपावली व छठ पर्व तक कोई भी होटल संचालक अगर नकली मिठाई बेचते है तो सख्त कार्रवाई किया जाएगा।   वही एसडीएम अफाक अहमद व एसडीपीओ ने कई पटाखा के दुकान पर पहुचकर छापामारी अभियान चलाया है. जहां सभी दुकान का लाइसेंस चेक किया है जो सभी सही पाया गया है।

मानपुर पंचायत में जन कल्याण शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए अधिकारी

बिक्रमगंज प्रखंड के मानपुर पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को जन कल्याण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें जिला और प्रखंड स्तर के उपस्थित कई अधिकारी ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अनिता देवी और उद्घाटन जिला परियोजना पदाधिकारी शिक्षा विभाग के विकास कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।   इस शिविर में ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किया गया और किसी भी समस्या या आवेदन का निराकरण ऑन द स्पॉट नहीं हुआ। आवेदन देने वालों को आश्वासन जरूर मिला। शिविर राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विभिन्न आवेदन, बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित ग्रामीणों ने समस्याएं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया व आवेदन दिए।   शिविर में बीडीओ अमित कुमार ने सभी आवेदकों के आवेदन योग्य पाए जाने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।   शिविर में राजस्व पदाधिकारी कुमारी पल्लवी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सोनाली चतुर्वेदी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अलताफ हुसैन, बिजली विभाग के कनीय अभियंता नवदीप गोयल, पशु चिकित्सक डॉ आकाश दीप, पूर्व मुखिया वैजनाथ चौबे सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नू पाण्डेय सहित पंचायत सचिव, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक आदि थे।

महागठबंधन सरकार में देश की मां-बहन का सम्मान भूल गए नीतीश – डॉ० मनीष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के प्रति बोली गई अभद्र व अमर्यादित भाषा को लेकर पूरे देश की जनता उग्र है। जिसको लेकर अब पूरे भारत में सियासत एक बार फिर से गरमा गई है।   इस पर रोष व्यक्त करते हुए बिहार प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ महामंत्री भाजपा नेता डॉ० मनीष रंजन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार में आते ही अपने माता-पिता के दिए हुए संस्कार सहित प्रदेश व देश की मां और बहनों का सम्मान करना भूल गए है।   विगत दिन 7 नवंबर को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर अभद्र बयान के बाद से ही पूरे देश में उनकी तीव्र आलोचना हो रही है। जो जान बुझ कर गलती कर अब माफी मांगने का ढोंगी वाला नाटक कर रहें है। लेकिन उनके असली रूप को देश की सभी मां-बहन अब समझ चुकीं है। जिसका जवाब आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देंगी।   दूसरी तरफ यह सोचनीय बात है कि अगर कोई मुख्यमंत्री लोकतंत्र में खुलेआम महिलाओं के प्रति ऐसे बयान दे रहें तो आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में महिलाओं की क्या स्थिति होगी ? जो मुख्यमंत्री के बयान का प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता घोर निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ी है।

बिहार में अल्पसंख्यक का काम तेजी से हो रहा है अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग

अरवल:  बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. रियाज उल हक राजू, उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नौशाद आलम आयोग के सदस्य अफरोजा खातून, मुजफ्फर हुसैन राही, और महताब आलम ने संयुक्त रूप से जिला अतिथि गृह में संबंघदाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया के बिहार सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का कार्य जिला में तेजी लाने के लिए विभिन्न जिला में दौरा करके अल्पसंख्यकों का काम किया जा रहा है ।   जिसके कारण अल्पसंख्यकों का विकास तेजी से हो रहा है मैं पूरे बिहार का भ्रमण करके सभी विभाग में अल्पसंख्यक के कार्यों का समीक्षा कर रहा हूं अल्पसंख्यक सामुदायिक से पूछ पूछ कर कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं यही कारण है कि जिस जिस जिला का दौरा कर रहा हूं उसे जिला में अल्पसंख्यक का लंबित कम तेजी से पूरा किया जा रहा है।   संवाददाता के द्वारा पूछे गए उत्तर में कहा के अरवल में जल्द से जल्द अल्पसंख्यक छात्रावास अल्पसंख्यक विद्यालय का निर्माण कर जाएगा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के द्वारा अल्पसंख्यक का कार्य नहीं करने के संबंध में संवाददाताओं ने सवाल किया तो सवाल का उत्तर देते हुए अध्यक्ष में कहां के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 250 लोगों की जांच कर दवा दी गई

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बीच बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक ने डॉ बिमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से शाखा परिसर में चिकित्सा जांच व स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी शिविर लगाया। जिसकी देखरेख शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने की। जिसमे डॉ. विजय कुमार की टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर,ईसीजी,हेपेटाइटिस जोड़ों व घुटनों में दर्द व अन्य बीमारियों से संबंधित मरीजों की नि:शुल्क जांच कर आवश्यक परामर्श दिया ।   शिविर में 250 के करीब लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया जिसमें लोगों को दवा भी दी गई । इस अवसर पर डॉ.विजय कुमार ने कहा की लोग नियमित व्यायाम करें और संतुलित खान-पान का ख्याल रखें जो सेहत के लिए लाभदायक है उन्होंने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। इस मौके पर पीएनबी शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह,पब्लिक रिलेशन शिप ऑफिसर पीआर गुप्ता के अलावे नर्सिंग स्टाफ ने भी चिकित्सा जांच शिविर में बैंक में आने जाने वालों ग्राहकों को जांच कराने में सहयोग किया।