अरवल । दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नेवी रिटायर ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा अपने गांव करवा हंकार में छठ व्रतियों के लिए मिठाई एवं फल का वितरण करते अपने गांव समाज के साथ श्री-श्री छठ पूजा समिति ग्राम करवा हंकार के अध्यक्ष दीपक कुमार का दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या तारीफ करते हुए कहा कि दीपक कुमार और उनके टीम द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य और उत्कृष्ट हुआ और उपस्थित शिक्षक बमेश कुमार और खजुरी पंचायत के सरपंच अनिल कुमार ने भी कार्य की तारीफ की और बच्चों का उत्साहवर्धन इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में प्रति उत्साह बढ़ाने की प्रेरणा मिलता है।
जिससे उनका मानसिक विकास बहुत ही तेजी से होता है। छठ पूजा के कार्यकर्ता का नाम- सोनू कुमार अर्पित कुमार, इंद्रजीत कुमार(इंजीनियर), रौशन कुमार, गुड्डू कुमार ,रितिक कुमार, सिंगर नन्हे राजा, गोलू कुमार, रितु कुमार, सुशील कुमार और अन्य लोग मौजूद थे।