Bakwas News

अश्लील नाच प्रोग्राम करने में सकरी खुर्द पंचायत के मुखिया पति कुंदन कुमार, आयोजक सहित 20 अज्ञात पर पारसी थाने में प्राथमिक की दर्ज

अरवल । जिले के कलेर प्रखंड के सकरी खुर्द पंचायत अंतर्गत तबकला गाँव में लक्ष्मी पूजा समापन कार्यक्रम के दौरान अश्लीलता की सारी हदें पार हो गई है।

 

कार्यक्रम में बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान सकरी खुर्द पंचायत के मुखिया पुजा कुमारी के पति कुन्दन कुमार भी खुद को नहीं रोक सके।

 

मुखिया पति ने अश्लील गाने पर बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाने लगे। सिर पर उजला टोपी और डीजे के कानफोड़ू अश्लील गानों पर थिरकते मुखिया पति कुन्दन कुमार ने बार बालाओं पर जमकर रुपये भी लुटाये।

 

मुखिया पति के करतूत वहाँ मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो में मुखिया पति स्टेज से जमीन पर बार बालाओं को अपने पास बुलाकर खूब थिरकते नजर आए। पुलिस ने जांच कर आयोजक सहित 20 अज्ञात पर परासी थाना मे प्राथमिक दर्ज की है ।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment