Bakwas News

सद्भावना फुटबॉल मैच में अरवल फुटबॉल टीम 0-2 से विजय

अरवल । ऐतिहासिक किंजर खेल के मैदान में मंगलवार को सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किंजर पैक्स अध्यक्ष अनिकेत कुमार के द्वारा किया गया जिसमें जहानाबाद फुटबॉल अकैडमी एवं अरवल फुटबॉल टीम ने हिस्सा लिया 90 मिनट की निर्धारित समय में दोनों टीम एक दूसरे को पराजित करने की भरपूर कोशिश की मैच के प्रारंभ से अंत तक काफी रोचक स्थिति बनी रहे।

 

लेकिन मध्यांतर से ठीक पहले अरवल की टीम ने जहानाबाद की टीम पर एक जीरो से बढ़त बना लिया मध्यांतर के बात दोनों टीमों ने एक बार फिर आक्रामक पारी खेल जिसमें अंततः पुण: अरवल की टीम ने एक गोल और दाग कर 02 से बढ़त बना ली और मैच का समय समाप्त हो गया इस प्रकार अरवल टीम ने जहानाबाद की टीम पर 20 से बढ़त बनाकर विजय श्री का अवार्ड ले लिया और शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

 

दोनों टीम में सबसे उम्दा खिलाड़ी के रूप में हर्बल टीम के राजा रहे मैच में निर्णायक की भूमिका बिहार पुलिस के जहानाबाद अधिकारी सा ग्रेड वन रेफरी बिहार धीरेंद्र कुमार सिंह एवं रेफरी राजेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

 

मैच का विधिवत उद्घाटन खेल के मैदान में फुटबॉल को की लगाकर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एवं पक्ष अध्यक्ष अनिकेत कुमार ने की वह खिलाड़ियों का परिचय पूर्व प्रधानाध्यापक राम प्रवेश सिंह एम भी आई पूर्व अधिकारी संत लाल सिंह फुटबॉल अकादमी के निदेशक राजीव कुमार रंजन फुटबॉलर मोहन सिंह फुटबॉलर नरेश चौधरी ने की विजेता टीम के कैप्टन सत्येंद्र कुमार को अरवल मुख्य अतिथि के हाथों से देकर पुरस्कृत किया गया ।

 

इस अवसर पर जहानाबाद महिला फुटबॉल अकादमी की टीम खेल मैदान से लेकर किंजर बाजार तक शानदार मार्च पास्ट किया एवं मैच के आयोजन की ओर से उपहार स्वरूप महिला टीम को नया फुटबॉल देकर उत्साहवर्धन किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment