Bakwas News

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपललक्ष्य में चित्रकारी प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के 600 बच्चाें ने लिया भाग

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड के मानी ग्राम पंचायत के मानी, लक्ष्मणपुर, रमन डिहरा, केशोडिह, मठिया गांव के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी रोहतास की तरफ से स्थल चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन तीन ग्रुप में कराया गया। ग्रुप ए में कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों ने फूलों भरी बगिया हमारी विषय पर चित्रकारी की। ग्रुप बी में कक्षा 5 से 8 तथा ग्रुप सी में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने जैव विविधता से समृद्ध हरा भरा हमारा गांव विषय पर चित्रकारी की। दस विद्यालयों के 600 से अधिक स्कूली बच्चों ने देखते ही देखते जैव विवाधता संरक्षण पर एक से एक तस्वीरें बना दी। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2025 का थीम प्राकृतिक के साथ सामंजस्य और सतत विकास है। अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के पूर्व संध्या पर मानी ग्राम के दुर्गा स्थान के पास कार्यक्रम आयोजित कर सभी विद्यालयों के सभी ग्रुप के प्रथम तीन बच्चाें को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। चित्रकारी की जांच के लिए स्कूल स्तर पर शिक्षकों की कमेटी बनाई गई है। मानी ग्राम पंचायत के बाहर के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मानी गांव में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया। चित्रकारी प्रतियोगिता का संयोजक राकेश गुप्ता को बनाया गया है। जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी के अध्यक्ष मृत्युंजय मानी ने बताया कि पर्यावरण असंतुलित होते जा रहा है, इसका बुरा प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर पड़ेगी। चित्रकारी के माध्यम से जैव विविधता संरक्षण की तरफ बच्चों का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को है, उस समय तक मानी ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों और गांवों में पर्यावरण जागरूकता एवं जैव विविधता संरक्षण अभियान चलेगा। चित्रकारी प्रतियोगिता को सफल बनाने में जैव विविधता प्रबंधन समिति के सदस्य और क्लबों के अध्यक्षों और सदस्यों ने भाग लिया। चित्रकारी प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय मानी, मध्य विद्यालय मानी, प्रधान पब्लिक स्कूल मानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमन डिहरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केशोडीह, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर, प्राथमिक विद्यालय सोनी मठियां, ओसियन पब्लिक स्कूल रमन डिहरा , स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल लक्ष्णमणपुर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय केशोडीह के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

आजादी के सात दशक बाद भी रकसियां को पक्की सड़क नसीब नहीं

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के रकसियां गांव के लिए आजादी के सात दशक बाद भी पक्की सड़क नहीं बन पाई है। इस गांव के लोग आजाद तो हो गए लेकिन इन्हें आज़ादी नहीं मिल पाई। ये हैरान होने की बात नहीं है बल्कि ये सरकारी तंत्र की नाकामी का जीता-जागता सुबूत है। यहाँ के लोग आज भी पक्की सड़क का इंतजार कर रहे हैं। सरकारें आती रही जाती रही, नेताजी आते रहे और जाते रहे लेकिन रकसियां गांव की न तस्वीर बदली और ना यहां के लोगों की तकदीर। आजादी के 7 दशक बाद भी यहां के लोग सड़क की राह देख रहे हैं। आज भी यहाँ के लोग घर से एक किलोमीटर तक कीचड़ में चलकर सड़क तक पहुंचते हैं। ग्रामीणों का कहना है नेता चुनाव के वक्त सड़क बनाने का झूठा वादा तो करते हैं लेकिन फिर उन्हें भूल जाते हैं। उनकी सुध ना तो सरकार लेती है ना स्थानीय जनप्रतिनिधि। गांव के मनोज पांडेय कहते हैं कि पक्की सड़क के अभाव में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था। उस समय ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी आकर आश्वासन दिये की बहुत जल्द हीं सड़क का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।आजादी के 7 दशक बाद भी इस गावों में पक्की सड़क न होना एक बड़ी समस्या है। सरकार कहती है पलायन रोकने के लिए योजनाओं को संचालित किया जा रहा है, लेकिन समझ नहीं आता है कि आंखिर इन गावों की सुध क्यों नहीं ली जा रही। लेकिन वही इस बार ग्रामीण आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं । लोगों ने एक बैठक का आयोजन कर आंदोलन करने की बात कही है।

अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

काराकाट थाना क्षेत्र के परसर गांव के पास से पुलिस ने दो अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि सूचना मिली की अवैध बालू लोड कर दो ट्रैक्टर इटिम्हा की तरफ जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस परसर गांव के पास दोनों ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पुलिस को आते देख दोनों ट्रैक्टर के चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकले। दोनों ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय अधिकारी को सूचना दे दी गई है तथा जब्त ट्रैक्टर को पुलिस की निगरानी में रखा गया है।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सासाराम-आरा रेलखंड का निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने बुधवार को निरीक्षण यान द्वारा डीडीयू जंक्शन से चलकर मंडल के अंतर्गत सासाराम-आरा रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल अवसंरचना, परिचालन तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं व कार्यों की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण क्रम में बिक्रमगंज और पीरो स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी विकास कार्यों का जायजा लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने दोनों स्टेशन परिसरों में विकसित की जा रही यात्री सुविधाओं और कार्यों का सूक्ष्म अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त, गढ़ नोखा एवं गड़हनी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई और रखरखाव की स्थिति का निरीक्षण किया गया। साथ ही रेलखंड पर स्थित कुछ अंडरपास की स्थिति का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन एवं टिकट चेकिंग का समेकित कार्यकलाप है। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले सासाराम स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व प्रगति पर कार्यों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के समय मंडल के विभिन्न शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।

कंडाडीह में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

बिक्रमगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कंडाडीह परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में भिन्न-भिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को मिलने वाली सारी सुविधाओं के बारे में बताया गया। लोगों ने तिरंगा जीविका महिला ग्राम संगठन कंडाडीह द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रसंशा किया। काफी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी लेते हुए अपनी समस्या से उपस्थित पदाधिकारी को अवगत कराया। वहीं आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के सूरक्षा की दृष्टि से घर -घर में शौचालय निर्माण, नजदीकी विद्यालय, महादलित टोला में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, मुख्यमंत्री लक्ष्मी बाई पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने वाले के लिए स्टुडेंट्स क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ग्रहण करने में प्रथम, द्वितीय सहित अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना, पंचायतीराज में आरक्षण, सरकारी नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था की चर्चा की गई। महिला से समस्या से भी रुबरु हुए। इस मौके पर ए सी कृष्णा कुमार, सीसी रवि शंकर प्रसाद, धिरेंद्र कुमार, सीएम तारामुनी कुमारी, वीओ अध्यक्ष संध्या देवी, सचिव मीरा देवी, कलावती देवी, माया देवी, उमा देवी, उषा देवी, ललीता देवी, मीना देवी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने किया स्थल का निरीक्षण

आगामी 30 मई 2025 को काराकाट विधानसभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां शुरू कर दी हैं । इस सिलसिले में रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बुधवार को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर स्थल का गहन निरीक्षण किया । इस दौरान एसडीएम अनिल बसाक,डीएसपी कुमार संजय और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।अधिकारियों ने जनसभा के संभावित स्थल बिक्रमगंज नगर स्थित करियवा बाल मैदान,पटेल कॉलेज और काराकाट प्रखंड के जमुआ व गोड़ारी के स्थानों का निरीक्षण किया । पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने इन स्थलों के बारे में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी । साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम को इन स्थलों का मैप शीघ्र तैयार करने और उसे जिला मुख्यालय को सौंपने का निर्देश दिया । इस दौरान जदयू नेत्री अरुणा देवी समेत एनडीए घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण के बाद सुरक्षा व्यवस्था,जनसभा के लिए आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया । यह निरीक्षण जनसभा की सफलतापूर्वक तैयारी की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ । मौके पर जिला के वरीय अधिकारी,स्थानीय अधिकारी समेत एनडीए घटक दल के वरीय नेता,कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

रोहतास एसपी के नेतृत्व में कुरैशी मोहल्ले में हुई सघन छापेमारी

बिक्रमगंज शहर के क़ुरैशी मोहल्ले में रोहतास एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में ढाई घंटे सघन छापेमारी चलने के बाद करीब 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि विगत दिनों दिनारा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव में 20 अप्रैल 2025 को 20 वर्षीय पंकज पांडेय नामक युवक का हत्या कर दिया गया था। जिसके संदर्भ में मृतक के भाई मिलन पांडेय के द्वारा 21 अप्रैल 2025 को तोड़ा गांव निवासी टुन्ना पांडेय उर्फ योगेंद्र पांडेय को नामित करते हुए दिनारा थाना कांड संख्या 167/25 दर्ज कराया गया था। जिसका पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को ज्ञात हुआ कि पंकज पांडेय हत्याकांड का अभियुक्त टुन्ना पांडेय उर्फ योगेंद्र पांडेय बिक्रमगंज के कुरैशी मुहल्ला निवासी आजाद कुरैशी के घर मे छुपा हुआ है। मिली जानकारी का सत्यापन करने के उपरांत 25 अप्रैल को स्थानीय पुलिस का सहयोग लेते हुए आजाद कुरैशी के घर मे छापेमारी किया गया जहां से अभियुक्त टुन्ना पांडेय उर्फ योगेंद्र पांडेय को गिरफ्तार करने के दौरान स्थानीय लोगो के द्वारा अभियुक्त को छुड़ाने की नीयत से पुलिस के कार्य मे बाधा उतपन्न किया गया और पुलिस पर पथराव करते हुए वल का भी प्रयोग किया गया था। अन्ततः पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस पर किए गए पथराव को ले 25 अप्रैल 2025 को बिक्रमगंज थाने में दर्जनों लोगों को नामित करते हुए सैकड़ो अज्ञात लोगों के विरुद कांड संख्या 276/2025 दर्ज किया गया था। जिसको लेकर गुरुवार की अहले सुबह रोहतास एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में करीब ढाई घण्टे तक सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान ऐसा दृश्य लग रहा था मानो कुरैशी मुहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। छापेमारी के दौरान संदिग्ध अवस्था मे बगैर नम्बर का एक पल्सर बाइक व एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या JHO1FM/7330 को जब्त कर थाना लाया गया। और छापेमारी के दौरान 3 को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में एएसपी कोटा किरण, डीएसपी बिक्रमगंज कुमार संजय, इंस्पेक्टर शेर सिंह, थानाध्यक्ष ललन कुमार, कृपाल जी, भागीरथ कुमार, मनीष कुमार शर्मा, मितेश कुमार, गुड़िया कुमारी, एसआई प्रदीप कुमार मंडल, एएसआई चंद्रलाल रॉय के अलावे बिक्रमगंज अनुमण्डल के अन्य पुलिस पदाधिकारी व सैकड़ो पुलिस के जवान मौजूद थे।

अनाथ अंकित कुमार को मिला अखिलेश का सहारा

अनाथों के जीवन से निराशा के बादल हटाने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संकल्पित बिक्रमगंज क्षेत्र के चर्चित शिक्षाविद और समाजसेवी अखिलेश कुमार ने एक और अनाथ बालक अंकित कुमार को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। अंकित कुमार, पिता-बैजनाथ सिंह माता-आरती देवी, ग्राम गोविंदडीह, पीरो के पिता बस कंडक्टर थे। वर्ष 2015 में बस बिक्रमगंज से पीरो आ रही थी।बैजनाथ सिंह बस की छत पर यात्रियों से भाड़ा वसूल रहे थे।अचानक संतुलन बिगड़ा और वे बस की छत से गिर गए। पीरो अस्पताल में चिंताजनक हालत में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी भी एक माह बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई। अंकित को सहारा देनेवाला अब कोई नहीं रहा। वर्तमान में उसके वृद्ध दादा सुरेश सिंह उसकी परवरिश कर रहे थे।बालक की जानकारी जब द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सह निदेशक अखिलेश कुमार को हुई तो उन्होंने अंकित के परिवारवालों के समक्ष अपनी ओर से अंकित की निःशुल्क शिक्षा का प्रस्ताव रखा। परिवार ने हामी भरी। इसके बाद अंकित का नामांकन द डिवाइन पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवी में किया गया। विद्यालय के छात्रावास में रह कर कक्षा दसवीं तक वह अपनी पढ़ाई करेगा। उसकी शिक्षा, भोजन और आवास की पूरी जिम्मेदारी द डिवाइन स्कूल प्रबंधन की होगी। इस संबंध में बातचीत के क्रम में अखिलेश कुमार ने बताया कि अनाथों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए उनको शिक्षित करने के जिस महान अभियान की मैं शुरुआत किया था। वह विगत 14 वर्षों से अनवरत रूप से जारी है। अब तक 50 से अधिक बच्चे विद्यालय में अपनी शिक्षा पूरी कर चुके हैं या अभी पढ़ रहे हैं।समाज के सहयोग और मुझ पर जताया गया विश्वास मुझे आत्मबल देता है कि मैं पूरे समर्पण के साथ अनाथों के जीवन में खुशियां बिखेरते हुए उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ता रहूं।

खड़ी ट्रेलर में अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर

काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी में स्थित सरकारी अस्पताल के पास एक खड़ी ट्रेलर में पीछे से आ रही अठारह चक्का से जोरदार टक्कर हो गया। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त केबिन से चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, कोई हताहत नहीं हुई, बड़ी दुर्घटना टल गया । मिली जानकारी अनुसार सोमवार के अहले सुबह थाना काराकाट क्षेत्र के गोडारी में स्थित सरकारी अस्पताल के पास एनएच 120 मार्ग किनारे लक्ष्मी नारायण सीमेंट दुकान पर गटी लद्दा ट्रेलर खड़ा था। तभी बिक्रमगंज तरफ से आ रही अठारह चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पहले से खड़ी ट्रेलर के पिछले हिस्से से जोरदार टक्कर हो गया । टक्कर में अठारह चक्का ट्रक और बाईस चक्का ट्रेलर का पिछला हिस्सा का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया । दुर्घटना में हुई क्षतिग्रस्त केबिन में कुछ देर फसे ट्राली ट्रेलर के चालक को घटना के बाद मौके पर जुटे लोगो ने तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गनीमत रहा की कोई हताहत नहीं हुई बड़ी दुर्घटना टल गया । सूचना मिलते ही थाना काराकाट के गस्ती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । बता दे कि बाईस चक्का ट्रेलर के तरफ से सासाराम थाना क्षेत्र के शोभागंज निवासी सावन कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया ।

श्रीसत चंडी महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा का निकली जलभरी शोभा यात्रा

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के मानी पंचायत के अंतर्गत रमन डिहरा ग्राम में आयोजित श्री सत चंडी महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा का जलभरी एवं शोभा यात्रा निकाली गयी। जो बेरी, मठिया, बेनसागर होते हुए इटढिंया फाल पहुंचा। वैदिक रीति से कलश में जलभरी का कार्य संपन्न हुआ। शोभायात्रा में हाथी घोड़े सहित धार्मिक संगीत बजाने से धार्मिक वातावरण का माहौल बना रहा। यज्ञ के श्रद्धालुओं में अद्भुत श्रद्धा का नजारा देखने को मिला। इस चिलचिलाती धूप में भी मां बहने कलश लेकर नंगे पांव चल रही थी। महयज्ञ 28 अप्रैल से प्रारंभ होकर 4 मई दिन रविवार तक चलेगा। यज्ञ का सारे कार्यक्रम घरवासडीह के श्री नारायणाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में संपन्न होगा। यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, सचिव अवधेश राम, कोषाध्यक्ष बृज बिहारी सिंह, अरुण कुमार, मुखिया लवजी गौतम, 20 सूत्री सदस्य नवीन चंद्र शाह, जद यू प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, अनिल कुमार, केदार प्रसाद सहित काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। महायज्ञ को सफल बनाने में पन्नालाल साह, भारत सिंह, भोला सिंह, राजेश शाह, मुन्ना सिंह, डा. रविंद्र सिंह, रमाकांत सिंह, शैलेंद्र गिरी, विनोद कुमार सिंह, बाबूलाल सिंह, संतोष कुमार सिंह, सरोज सिंह, श्रीराम राम, दशरथ राम, बिहारी सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, राजनाथ राम, हीरालाल पासवान, नौलाख सिंह, सुमंत कुमार, श्रीनिवास सिंह, दिनेश यादव, शेषनाथ सिंह, करमू सिंह, मीना देवी अंजनी कुमारी चित्रा देवी आदि की सराहनीय भूमिका रही।