Bakwas News

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने किया स्थल का निरीक्षण

आगामी 30 मई 2025 को काराकाट विधानसभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां शुरू कर दी हैं । इस सिलसिले में रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बुधवार को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर स्थल का गहन निरीक्षण किया । इस दौरान एसडीएम अनिल बसाक,डीएसपी कुमार संजय और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।अधिकारियों ने जनसभा के संभावित स्थल बिक्रमगंज नगर स्थित करियवा बाल मैदान,पटेल कॉलेज और काराकाट प्रखंड के जमुआ व गोड़ारी के स्थानों का निरीक्षण किया । पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने इन स्थलों के बारे में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी । साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम को इन स्थलों का मैप शीघ्र तैयार करने और उसे जिला मुख्यालय को सौंपने का निर्देश दिया ।
इस दौरान जदयू नेत्री अरुणा देवी समेत एनडीए घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण के बाद सुरक्षा व्यवस्था,जनसभा के लिए आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया । यह निरीक्षण जनसभा की सफलतापूर्वक तैयारी की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ । मौके पर जिला के वरीय अधिकारी,स्थानीय अधिकारी समेत एनडीए घटक दल के वरीय नेता,कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment