Bakwas News

खड़ी ट्रेलर में अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर

काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी में स्थित सरकारी अस्पताल के पास एक खड़ी ट्रेलर में पीछे से आ रही अठारह चक्का से जोरदार टक्कर हो गया। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त केबिन से चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, कोई हताहत नहीं हुई, बड़ी दुर्घटना टल गया । मिली जानकारी अनुसार सोमवार के अहले सुबह थाना काराकाट क्षेत्र के गोडारी में स्थित सरकारी अस्पताल के पास एनएच 120 मार्ग किनारे लक्ष्मी नारायण सीमेंट दुकान पर गटी लद्दा ट्रेलर खड़ा था। तभी बिक्रमगंज तरफ से आ रही अठारह चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पहले से खड़ी ट्रेलर के पिछले हिस्से से जोरदार टक्कर हो गया । टक्कर में अठारह चक्का ट्रक और बाईस चक्का ट्रेलर का पिछला हिस्सा का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया । दुर्घटना में हुई क्षतिग्रस्त केबिन में कुछ देर फसे ट्राली ट्रेलर के चालक को घटना के बाद मौके पर जुटे लोगो ने तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गनीमत रहा की कोई हताहत नहीं हुई बड़ी दुर्घटना टल गया । सूचना मिलते ही थाना काराकाट के गस्ती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । बता दे कि बाईस चक्का ट्रेलर के तरफ से सासाराम थाना क्षेत्र के शोभागंज निवासी सावन कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया ।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment