काराकाट थाना क्षेत्र के परसर गांव के पास से पुलिस ने दो अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि सूचना मिली की अवैध बालू लोड कर दो ट्रैक्टर इटिम्हा की तरफ जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस परसर गांव के पास दोनों ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पुलिस को आते देख दोनों ट्रैक्टर के चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकले। दोनों ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय अधिकारी को सूचना दे दी गई है तथा जब्त ट्रैक्टर को पुलिस की निगरानी में रखा गया है।