Bakwas News

डीएम द्वारा गठित टीम ने उत्पाद थाना और कार्यालय का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

अरवल। जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यी टीम उत्पाद विभाग के कार्यालय और थाने का औचक निरीक्षण किया। इस टीम में उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी मनीष और एटीओ मनोज कुमार को शामिल किया गया था। कार्यालय और थाने का निरीक्षण के क्रम में कहा गया कि थाने में सीसीटीवी अनिवार्य है जिसे लगाए जाने को लेकर निर्देशित किया गया। टीम के द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।   समीक्षा बैठक में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। सभी पीठासीन पदाधिकारियों को कार्रवाई में तेजी लाने एवं लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने को कहा गया। उत्पाद थाने के जांच के क्रम में पाया गया की जगह का अभाव है। जिस गाड़ियों से शराब पकड़ी गई है। उसी गाड़ी में शराब और स्पिरिट बंद पड़ा हुआ है। जिस पर टीम ने कड़ी नाराज जताई। टीम के द्वारा शराब विनष्टीकरण में तेजी लाए का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अंचलों से शराब के मामलों में रिपोर्ट समय पर भेजने का निर्देश दिया गया । जांच टीम के द्वारा बताया गया कि पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी सौंपेंगे ताकि उत्पाद विभाग के थाने और कार्यालय में बेहतर सुधार हो सके।

ट्रक चालक से लूट कर भाग रहे तीन अपराधकर्मियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

ट्रक चालक से लूट कर भाग रहे तीन अपराधकर्मियों को पुलिस ने खदेड़ कर नासरीगंज पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को लूट कर भाग रहे तीन अपराधकर्मियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से ट्रक ड्राइवर से लूटी गई पर्स और उसमें रखे रुपये व ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद कर लिया है।   इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 12:15 बजे ट्रक संख्या बीआर 24 जीबी 2951 का चालक और अकोढ़ीगोला के बांक निवासी राजेश कुमार ने सूचित किये कि इटिम्हा बाजार पर अपना सिमेन्ट लदा ट्रक लगाकर सोये हुए थे। उसी दौरान तीन मोटरसाईकिल पर सवार कुल छह अज्ञात लोगों ने ट्रक का दरबाजा खोलने का प्रयास किया।   जब ट्रक का दरवाजा नहीं खुला तो ईट से गेट का शिशा तोडकर दरवाजा खोल के केबिन में घुस गये और मारपीट कर उसका पर्स छीन लिये। जिसमें 1हजार 700रूपया नगद और ड्राविंग लाईसेन्स और अन्य कागजात छीन लिया। सूचना मिलते ही नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने एसडीपीओ को सूचित किया। एसडीपीओ ने तत्काल नासरीगंज पहुंचकर नासरीगंज थानाध्यक्ष एवं थानाध्यक्ष काराकाट के नेतृत्व में एक टीम का गठित किया।   इसके बाद टीम ने इस कांड का सफल उद्भेदन किया एवं लूटे गये रूपया के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि शेष बचे तीन अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाऐगी। गिरफ्तार अपराधकर्मी विशाल कुमार और विकाश कुमार काराकाट थाना के किशुनाथडीह व प्रिंस कुमार बिक्रमगंज थाना के अस्कामनी नगर निवासी है।   एसडीपीओ ने बताया कि टीम में शामिल पुलिसकर्मी का नाम थानाध्यक्ष नासरीगंज अमित कुमार, काराकाट थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी पुअनि दिनेश कुमार, कठिया मूर्मू, सअनि अविनाश, सअनि विनोद कुमार, सिपाही पंकज कुमार, अरविन्द कुमार शामिल थे। बरामद समान लूट का 1700 रुपया नगद लूटा गया पर्स। लूटा गया चालक का अनुज्ञप्ति अपराधकर्मियों का तीन मोबाइल दो बाइक एक पैशन प्रो और एक ग्लैमर

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरवाली गांव में श्रीमद्भागवत कथा आयोजित

अरवल। करपी प्रखंड के सरवाली गांव में मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित श्रीमद भागवत कथा यज्ञ में भागवत पीठ पर विराजमान बारह मठाधीश स्वामी पुरुषोतमा चार्य जी महाराज ने अजामिल कयादू के कथा का वर्णन करते हुए कहा कि उनके यहां संतो का आगमन हुआ। उन्हें केवल अपने होने वाले पुत्र का नाम नारायण रखने को कहते हैं। बालक होने पर उसे अरे नारायण, कहां हो नारायण, कुछ भी करे नारायण अन्त समय में पुत्र मोह के कारण से नारायण नारायण सच्चे ह्रदय से निकलने के कारण उस अधर्मी का भी उद्धार हो जाता है।   श्रीमद्भागवत अत्यंत गोपनीय रहस्यात्मक पुराण है। यह भगवत्स्वरूप का अनुभव कराने वाला और समस्त वेदों का सार है।‌ संसार में फंसे हुए जो लोग इस घोर अंधकार से पार जाना चाहते हैं उनके लिए आध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित कराने वाला यह एक अद्वितीय दीपक है। इस दौरान यज्ञ समिति के सदस्य व पैक्स अध्यक्ष उदय शर्मा,गौरव कुमार समेत अन्य लोगो के द्वारा आने जाने वालों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

कार और ट्रैक्टर के सीधी भिड़ंत में चार लोग हुए जख्मी

अरवल।  राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर आमिर बिगहा और बेलसार के बीच ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई जिसमें कर सवार चार लोग घायल हो गए। घटना कलेर थाना क्षेत्र की है। इस घटना में घायल सुनील कुमार, अक्षय सिंह, रोशन कुमार,और पिंटू कुमार मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी लोग औरंगाबाद से पटना एक तिलक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक बेलगाम तरीके से ट्रैक्टर को चल रहा था घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार को सड़क से हटाया और घायलों को शुरुआती इलाज निजी अस्पताल में कराया। घायल सभी लोग औरंगाबाद के रहने वाले हैं वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया और थाने लाई।   हालांकि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पटना जा रहे लोग कर में ही तिलक का सामान रखे थे। इसके बाद दूसरी गाड़ी से सामान को पटना भिजवाया गया। सभी घायल इलाज के बाद तिलक समारोह में भाग लेने के लिए दूसरी गाड़ी से पटना भिजवाए गए। थाना अध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर को थाने में लाया गया है। संवाद प्रेषन तक कार सवार के द्वारा आवेदन नहीं दी गई थी।

भगवान बुद्ध मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कूर्था अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पिरही गांव में भगवान बुद्ध मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन वियतनाम के डॉक्टर थाई ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भगवान बुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है भगवान बुद्ध की धरती पर अहिंसा खून खराबा को रोकने के लिए गांव-गांव जाकर भगवान बुद्ध के पैगाम को पहुंचाने का संकल्प लेनी चाहिए हर जीब पर दया करो उन्होंने कहा था कि अहिंसा पर रोक होनी चाहिए जीव को हत्या न करें आज उनके शांति पैगाम को हर मनुष्य के अंदर होनी चाहिए तभी पूरे विश्व में शांति का माहौल कायम होगा और लोग अमन चैन सुख शांति लोगो को मिलेगी।   हालांकि भगवान बुद्ध की मूर्ति अनावरण स्थापना करने के लिए जमींदारता उदय भंते ने कहां की आज मनुष्य में एक दूसरे के प्रति क्रोध बेईमानी लालच भरी हुई है इस सब को त्यागने के लिए भगवान बुद्ध की शरण में हर तरह की शांति मिलेगी उन्होंने हर गांव में भगवान बुद्ध की पैगाम को पहुंचाने का संकल्प लिया है लोगों से अपील किया कि भगवान बुद्ध की बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए लोक संकल्प ले तभी विश्व का कल्याण होगा इस मौके पर डॉक्टर थाई बोधगया विमल भंते उदय बौद्ध ज्ञान रतन भंते अवित कुमार पप्पू कुमार पंचम मनोज कुमार समेत कई ग्रामीण लोग मौजूद थे।

खलिहान में लगी आग, 40 बीघा धान के पुआल का कुटी जला

बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत घुसियां खुर्द पंचायत के सहेजनी टोला पर रखे एक बड़े पुआल के कुट्टी में आग लगने से कुट्टी जल कर खाक हो गया। कुट्टी बिक्रमगंज वार्ड 24 के निवासी अख्तर खान का था। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम को आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक मसक्कत करनी पड़ी,तब जा कर आग बुझ पाई। लेकिन कुट्टी पूरी तरह खराब हो गया।मौके पर मौजूद कुट्टी रखने वाले व्यक्ति अख्तर खान ने बताया की मैं इसी का व्यवसाई हूं। हर साल किसान से पुआल खरीद कर कटवाता हूं और उसे इकठ्ठा कर के रखता हूं। जब बरसात का समय होता है तो इसे जरूरतमंदों तक कुछ ऊंचे मूल्य ले कर पहुंचाता हूं। यह कुट्टी 40 बीघा पुआल का था जिसमे मेरा डेढ़ लाख रुपया खर्च हुआ था। अब मेरी सारी पूंजी जल कर राख हो गई।   अख्तर ने बताया की उसने दो हजार रुपया प्रति बीघा के हिसाब से पुआल खरीदा था और पुआल को खेत में ही कटवा कर यहां ला कर खोप में रखवाया। एक हजार रुपया बीघा पुआल का कुट्टी कटाई खर्च हुआ। और प्रति बीघा रखने तक मजदूरी लगा। कुल मिला कर प्रति बीघा चार हजार रुपया खर्च हो चुका है और कुल 40 बीघा का यह कुट्टी था। अब समझ नहीं आता की मेरा परिवार भोजन कैसे करेगा। क्योंकि यहीं मेरी जमा पूंजी थी। जिसे बेच बेच कर परिवार का खर्च चलता था। अगर सरकार कोई अनुदान या मुआवजा दे तो बडी मेहरबानी होगी।

गांजा से भरे ट्रक सहार पुल के पास से बरामदगी के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

अरवल। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल सहार पुल के समीप से गंजा से भरा ट्रक को बरामद मामले में ड्राइवर और खलासी को जेल भेज दिया गया। वहीं पांच लोगों पर नगर थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है। एसपी विद्यासागर ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि नशा का सौदागर के सरगना को मोबाइल ट्रेस के आधार पर नामजद प्राथमिक दर्ज कराया गया है। ट्रक के मालिक और चालक ड्राइवर पर भी मुकदमा दर्ज किया है।   उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही इसके मुख्य सरगना पुलिस के गिरफ्त में होंगे उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर दो करोड़ 40 लख रुपए की गांजा बरामद की गई थी। जो झारखंड के घाटशिला से औरंगाबाद होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर भोजपुर के खैरा बाजार में तस्करों को हवाले करनी थी। लेकिन इसके पूर्वी अरवल थाने की पुलिस ने उन्हें अपने गिरफ्त में ले लिया। इस पर सवार ड्राइवर और खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में ट्रक के चालक कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनहता का निवासी हरभजन यादव खलासी साधपुर साहेबपुरकमाल बेगूसराय का बताया है।

इंटरमीडिएट परीक्षा के दो परीक्षा केन्द्र से तीन मुन्ना भाई को किया गया गिरफ्तार

अरवल । इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय स्थित उमैराबाद और पायस मिशन विद्यालय परीक्षा केंद्र से तीन मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया जिले में संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान लगातार अपने परिवार का बदले परीक्षा देने की शिकायत मिल रही थी तभी जानकारी के बाद मजिस्ट्रेट के द्वारा दोनों ही केंद्र पर जांच किया गया जिसमें जांच के क्रम में कुंदन कुमार तिनेरी मठ मसौढ़ी उत्तम कुमार चिकसौरा शकूराबाद रणधीर कुमार निरंजनपुर मेहंदिया को गिरफ्तार किया गया है।   इन सभी तीनों मुन्ना भाई पर बिहार विद्यालय परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जहानाबाद जेल भेजा जा रहा है पूछताछ के क्रम में बताया कि अपने नजदीकी रिश्तेदार के आवाज में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कई दिनों से परीक्षा में बैठ रहा था इसके पूर्व में भी किंजर और कुर्था के परीक्षा केदो पर चार मुन्ना भाई को पूर्व में ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जांच के दौरान पुलिस के हवाले कर दिया गया था वही दो अभिभावक को भी कदाचार के आरोप में पुलिस के पड़कर सौंप दिया गया।

मुख्यमंत्री से मिले अरवल जदयू प्रदेश महासचिव, जिले के समस्याओं से कराया अवगत

अरवल जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल एवं रोशन पटेल ने पटना सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दिया ।इन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी तेजी से विकास हुआ है। बिहार में पूर्व में जंगल राज की स्थिति कायम थी, जिसे इन्होने मुख्यमंत्री बनते ही दूर कर दिया।   सड़क, कानून व्यवस्था ,अस्पताल समेत हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उल्लेखनीय विकास हुआ है। हाल ही में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हुई। विशेष तौर पर महिलाओं को आगे बढ़ाने में मुख्यमंत्री की बड़ी भूमिका रही है। इनका देन है कि हर तरफ महिलाएं दिखाई पड़ रही है। महिलाओं को आरक्षण देकर इन्होंने समाज की आधी आबादी को आगे बढ़ने का काम किया। पुनः नवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर ये विकास की गति को और तेज करने का काम करेंगे।

राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक में रैली को सफल बनाने का लिया निर्णय

अरवल । सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय लोक जनता दल के पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविंद्र राम ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा ने कहां की राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है। नौजवानों के बीच पार्टी लगातार तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है।   18 फरवरी को जहानाबाद गांधी मैदान में आयोजित रैली में काफी संख्या में पंचायत अध्यक्ष लोगों को शामिल करवाएं। सभी पंचायत अध्यक्षों का आह्वान किया कि पार्टी की नीतियों को लेकर ग्रामीण जनता के बीच जाएं तथा पार्टी की उपलब्धियां को बताने का काम करें। जहानाबाद में आयोजित रैली ऐतिहासिक रैली होगी तथा इस क्षेत्र से काफी संख्या में लोग रैली में शामिल होने जाएंगे। रैली की तैयारी को लेकर प्रत्येक पंचायत अध्यक्षों से विस्तार पूर्वक कार्य योजना बनाई गई। इस मौके पर अशोक सिपाही, सुजीत कुशवाहा, विजय सिंह, अरुण कुशवाहा, संतोष शर्मा, विनोद कुशवाहा, रामबली सिंह , रामप्रवेश यादव, कौशल पासवान समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।