अरवल। मेहंदिया थाना क्षेत्र के कोनी कुटी गांव के पास अपराधियों के धर पकड़ के लिए जा रहे हैं प्रहार टीम की गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में सात पुलिस कर्मियों में से दो को गंभीर चोट लगी है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रहार टीम के सदस्य मुख्तार और सुनील कुमार रजक पूरे टीम के साथ छापेमारी के लिए मेहंदिया इलाके में जा रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में पुलिस की गाड़ी को भी क्षति पहुंचा है।
जैसे ही जानकारी अरवल एसपी विद्यासागर को मिली घटनास्थल पर जाकर जवानों के हाल-चाल लिया। घटना के उपरांत ट्रक चालक किसी प्रकार ट्रक को लेकर भागने में सफल हो गया। लेकिन पुलिस उसकी बरामदगी के लिए कई जगहों पर जांच अभियान भी चला रही है। उधर सदर अस्पताल में पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों की भीड़ इकट्ठी हो गई।