अरवल । नगर थाना क्षेत्र के खनगाह रोड में बदमाशों ने हथियार के बल पर किराना दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन आसपास के दुकानदारों ने हौसला दिखा हथियारबंद अपराधियों को खदेड़ दिया।मिली जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे अपराधियों ने खनगाह रोड के बुदैल किराना दुकान में पूरे दिन का कैश लूटने की कोशिश की।
दुकान में पहुंचते अपराधी ने दुकानदार के कनपटी पर पिस्तौल भिड़ा दिया। दुकान में रखे कैश लूटने की कोशिश की। लेकिन शोरगुल पर आसपास के लोगों की भीड़ देखते हुए अपराधी भाग खड़े हुए। इस दौरान एक राउंड फायरिंग भी की गयी। उसके बाद दुकानदार के द्वारा तत्काल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर सदर थाने की पुलिस पहुंचकर दुकानदार से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से एक खोखा भी बरामद किया है।