Bakwas News

विधि विधान के साथ की गई विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा

अरवल। मौसम के बदले मिजाज पर नौजवानों का उत्साह भारी पड़ा। मंगलवार से ही लगातार रुक-रुक कर वर्षा होने के बावजूद भी नौजवानों ने पूरी उत्साह के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना विधि विधान पूर्वक की। वर्षा के बावजूद युवाओं के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति को ले जाकर पूजा पंडालों में रखा गया तथा पूजा पंडाल को वाटर प्रूफ बनवाया गया। बुधवार को सुबह से ही वर्षा होती रही इसके बावजूद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती की आराधना की गई।

 

लगभग सभी निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में तथा कुछ सरकारी विद्यालयों में भी मां सरस्वती की प्रतिमा रखी गई तथा शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। कोचिंग संस्थानों में एवं निजी विद्यालयों में बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बसंत आगमन का उत्सव भी मनाया ।पूजा को लेकर सर्वत्र उत्साह का माहौल देखा गया। वर्षा को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment