Bakwas News

पूर्व कुलपति के निधन पर महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय एवं अनजबित सिंह महाविद्यालय में सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ईश्वर चन्द्र कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में प्रो० वीर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में लोगों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि व वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय सीनेट सदस्य,आरा सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कि पूर्व आईएएस सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति के निधन से शिक्षा और प्रशासनिक क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति हुई है।   शोक सभा में प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रवेक्षक संतोष सिंह, प्रो०बलवंत सिंह, उमा सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, दिनेश सिंह, कुमार विवेक, अजीत सिंह, रमेश सिंह व अभय सिंह, रवि प्रकाश, सरोज सिंह, परवेज खां, विवेक कुमार सहित समस्त महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थें।   वहीं अनजबित सिंह महाविद्यालय में प्रशासक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रशासक ने कहा कि कुमार साहब कुलपति बनने से पहले भारतीय भारतीय प्रशासक सेवा से सेवा निवृत हुए थे। वे एक ईमानदार और कुशल प्रशासक के रूप याद किए जाते हैं। कुलपति के रूप में भी उनको याद किया जाता है। कुलपति के रूप में उनके कार्यकाल को विश्विद्यालय का स्वर्ण काल के रूप में याद किया जाता है। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति और परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई। शोक सभा में महाविद्यालय परिवार के तमाम शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में किया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहरा गांव के छठिया तालाब के पास पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न चिकित्सकों ने लगभग तीन सौ रोगियों का इलाज किया। साथ हीं अधिकतर रोगियों को नि: शुल्क दवा भी दिया गया।   संघ के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मेडिटेक्टम हास्पीटल पटना के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जेनरल फिजिशियन डा एस आलम, डा मो ताबरेज, जेनरल सर्जन डा डीएल साहु, ज्ञानोलाजिस्ट डा बाबा ने सभी रोगियों का इलाज किया। शिविर में आरबीएस, बीपी, सुगर आदि जांच भी की गई। सहायक के रूप में सरफराज अहमद, विकास कुमार, प्रितम कुमारी, रीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, हैदर अली ने अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाया। शिविर में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई।   चिकित्सक डा सरफराज अहमद ने बताया कि पटेल सेवा संघ नोनहर के लोगों के आग्रह पर हमारी टीम यहां आई है। यहां की व्यवस्था देखकर काफी प्रसन्नता हुई। समय-समय पर हमारी टीम यहां आकर अपनी सेवा देती रहेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में जिन रोगियों का इलाज संभव था उनका इलाज किया गया। और अन्य रोगियों को उचित सलाह दिया गया है। उधर इलाज करा चुके लोगों ने चिकित्सकों को साधुवाद देते हुए शिविर के आयोजन करने वाले पटेल सेवा संघ के लोगों की काफी प्रसंशा की।

लापता 25 वर्षीय स्नातक की छात्रा का शव सड़क किनारे चाट से बरामद

बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव के बगल बलुआ मुख्य सड़क की चाट से दस मीटर दूर बिजली पोल के पास से शनिवार को एक युवती का शव बरामद हुआ। सोनहन पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू किए। कुछ ही देर बाद युवती की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी सुरेंद्र प्रजापति की लगभग 25 वर्षीय पुत्री व स्नातक के अंतिम वर्ष की छात्रा रूबी कुमारी के रूप में हुई। स्वजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सोनहन थानाध्यक्ष राकेश रोशन, एसआई राम सेवक प्रसाद सिंह के बाद भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल, एसआई विनय कुमार राय व संतोष कुमार के साथ एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मृतका के स्वजन के सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि छात्रा के पिता ने उसके अपहरण होने की प्राथमिकी मोहनियां थाना में शनिवार की सुबह ही कराई थी। इसमें कुदरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी बैजनाथ तिवारी के पुत्र उमेश तिवारी को अपहरण का आरोपित बनाया है। प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में मृतका के पिता ने लिखा है कि 17 मार्च 2023 की दोपहर बाद रूबी कुमारी गांव के बगल स्थित मजार पर पूजा करने गई थी। कुछ देर बाद भी वह घर नहीं लौटी। इससे संदेह है कि देवकली गांव निवासी उमेश तिवारी ने उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। क्योंकि एक माह पूर्व लड़की के स्वजन ने उमेश तिवारी को रूबी से दूर रहने के लिए कहा था। रूबी के पिता ने कहा कि समझाने पर भी उमेश नहीं माना और हमे धमकी भी दी। इससे स्पष्ट है कि उसने ही अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। उधर, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम से पूर्व नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कराने की मांग को लेकर स्वजन व उनके साथ के लोग पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े रहे। इसी बीच जिला परिषद सदस्य विकास कुमार उर्फ लल्लू सिंह व डीएसपी मोहनियां मो. फैज अहमद तथा मोहनियां थानाध्यक्ष ललन प्रसाद भी पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर स्वजन को समझाया। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस की दंगा नियंत्रण टीम भी अस्पताल पहुंच गई और पोस्टमार्टम परिसर छावनी में तब्दील हो गया। इस दौरान स्वजन व पुलिस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का क्रम जारी रहा। पुलिस प्रशासन के न्यायोचित कार्रवाई करने के आश्वासन व जनप्रतिनिधियों के तीन घंटे के प्रयास के बाद स्वजन पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हुए और पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत महसूस की। शव लेकर स्वजन गांव चले गए। इस संबंध में मोहनियां थानाध्यक्ष ललन प्रसाद ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी की धारा में हत्या की धारा भी जुड़ जाएगी। शव पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है। फिर भी घटना से जुड़े सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा। वास्तविक अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान औरंगाबाद पहुँचे उपेन्द्र, नीतीश कुमार पर साधा निशाना

 रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान शनिवार को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय एवं गोह पहुंचे यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बचा क्या है जो हम अब उसमें हिस्सा लेंगे। जदयू खाली डिब्बा बनकर रह गई है। नीतीश ने जदयू को राजद का बंधक बना दिया है, लेकिन बिहार को बंधक किसी भी हाल में नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 2005 से पहले की स्थिति में नहीं जाना चाहती है। इसलिए इसे बचाना है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक कमाई नीतीश कुमार ने की थी, उसे तेजस्वी यादव और राजद के हाथों सौंपकर पार्टी को बर्बाद किया है। जनता को संकट में डाल रहे हैं। ऐसा कतई होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उनके खिलाफ है और आज नीतीश के हाथ सिर्फ और सिर्फ खाली डिब्बा है।

आपतिजनक हालत में मकई के खेत से युवक का शव बरामद

पलासी से मदनपुर जिले के डेहटी गांव से पहले निर्माणाधीन पुलिया के पास मकई के खेत में एक 22 से 23 साल के युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। मकई के खेत में मिले शव के पास से एक चाकू भी मिला है। ग्रामीणों की शव मिलने की सूचना पलासी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की तहकीकात शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।  

प्रखंड के इंद्रार्थ खुर्द गांव में पारंपरिक चैता गीतों पर झूमे ग्रामीण

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के इंद्रार्थ खुर्द गांव में शुक्रवार की रात चैता गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ढोलक, जालौर, मजीरा के धुन पर पारंपरिक चैता गीतों का ग्रामीणों ने खूब आनंद लिया।दुर्गाडीह टीम और कल्याणपुर टीम के ग्रामीण कलाकारों ने चैत मासे लिहले रामजी जन्मवा ए रामा समेत अन्य पारंपरिक चैता गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद ए रामा चैत मासे बाजेला बधाईआ ए रामा तथा कंठे सुरवा होखा न सहैया ए रामा आदि गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया।   कमलनारायण मिश्र उर्फ झूनझून मिश्र के नेतृत्व में आयोजित दोगोला चैता गायन कार्यक्रम में डा नागेंद्र जा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमरेन्द्र मिश्र ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से गांव में आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है। समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना आवश्यक है। ताकि समाज में फैली कटुता को पाटा जा सके। जैन कालेज आरा के प्रोफेसर डा शशीकांत मिश्र ने कहा कि होली के बाद से ही चैता गीतों का प्रचलन शुरू हो जाता है। चैता गीत हमारे संस्कृति का धरोहर है। इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।   मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश मिश्र, पूर्व मुखिया अंकित मिश्र उर्फ बदन मिश्र, अधिवक्ता कुलदीप दुबे, अधिवक्ता कन्हैया मिश्र, चितरंजन मिश्र, दिनानाथ मिश्र सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। पूरी रात चले चैता गायन कार्यक्रम में लोगों ने पूरा आनन्द उठाया। दोनों टीमों के कला का लोगों ने काफी प्रसंशा की।

तीन दिवसीय फसल अवशेष प्रबंधन प्रशिक्षण का हुआ समापन

कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हो गया । यह प्रशिक्षण बामेती, बिहार संस्थान द्वारा प्रायोजित था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के 9 जिले के 30 कृषि तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक इत्यादि भाग ले रहे थे।   इनमें भोजपुर, अरवल, कैमूर, वैशाली, पटना, बक्सर, औरंगाबाद एवं रोहतास जिला के प्रतिभागी शामिल थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के मौके पर प्राचार्य डॉ रियाज अहमद, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमराव ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि गर्म वातावरण में किसी भी चीज को जलाने का सबसे अधिक योगदान है। वातावरण में बढ़ता कार्बन डाइऑक्साइड पृथ्वी के तापमान को बढ़ा रहा है। इसकी वजह से हमें बेमौसम बरसात, सुखाड़ एवं बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। खेत में फसल अवशेष जलाना नहीं चाहिए एवं इसके निदान हेतु प्रयास करते रहना चाहिए।   प्रभारी वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आरके जलज ने धान पुआल प्रबंधन में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। राइस बेलर मशीन के द्वारा पुआल का गट्ठर बनाकर सुधा कंपनी कंपनी को ₹2 प्रति किलोग्राम के दर से बेचा गया। सुधा कंपनी द्वारा इसे ₹3 प्रति किलोग्राम के हिसाब से किसानों को बेचा गया। किसानों ने इसे पशु चारा में प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष को खेतों में जलाने से खेतों में मौजूद सूक्ष्म जीव जंतु मर जाते हैं। पोटाश का क्षय हो जाता है एवं मिट्टी अम्लीय हो जाती है। इन तीन कारणों से कुछ वर्षों बाद मिट्टी की उर्वरा शक्ति बहुत ज्यादा घट जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य बैंक प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बिक्रमगंज ने सभी उपस्थित कृषि पदाधिकारियों को पराली आधारित उद्योगों के वित्तीय सहायता संबंधित जानकारी दी।   डॉ रमाकांत सिंह, मृदा वैज्ञानिक, ने पुआल से बायोचार बनाने की विधि प्रायोगिक तौर पर दिखाई। उनके अनुसार बायोचार में 40% कार्बन की मात्रा होती है जो मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाती है। खेतों में 10 टन प्रति हेक्टेयर की दर से इसके प्रयोग करने से कार्बन की मात्रा में बढ़ोतरी हो जाती है। कार्बन तत्व सूक्ष्म जीवाणुओं से लेकर बड़े-बड़े पौधों हेतु अत्यंत आवश्यक है। डॉ रतन कुमार उद्यान विशेषज्ञ ने फसल अवशेष से वर्मी कंपोस्ट एवं मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उप परियोजना निदेशक आत्मा सौरभ कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को बिहार सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं कृषि अनुदान के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन हेतु सभी मशीनों पर 70 से 80% अनुदान उपलब्ध है।

स्नातक परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन ही मुख्य लक्ष्य : अनवर ईमाम

बिक्रमगंज के चार स्नातक परीक्षा केंद्रों पर  वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बिक्रमगंज स्थित निर्धारित चार परीक्षा केंद्र अंतर्गत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, अंजबित सिंह महाविद्यालय , इन्दु तपेश्वर महाविद्यालय सहित पटेल महाविद्यालय पहुंच औचक निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि बिक्रमगंज में संचालित स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या 3154 वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में है। जिस परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए परीक्षा नियंत्रक अनवर ईमाम ने संचालित परीक्षा में विधि व्यवस्था व सख्ती देख परीक्षा केंद्र को काफी सराहा।   साथ ही साथ उन्होंने बताया कि रोहतास जिला में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर स्नातक परीक्षा केंद्र में सबसे बेहतर परीक्षा केंद्र है। जहां किसी भी संचालित स्नातक परीक्षा में परीक्षार्थियों पर हर मामलें में नकल पर नकेल कसने के लिए महाविद्यालय कर्मी काफी सक्रिय और सख्त नजर आते हैं। जिनके सराहनीय परीक्षा संचालन प्रति वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय,आरा को इस परीक्षा केंद्र पर गर्व है। इस औचक निरीक्षण अवसर पर महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रवेक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रो. वीर बहादुर सिंह उपस्थित थे।

नगर परिषद बिक्रमगंज पर 1,47,22,320 रुपये बकाया है विद्युत विपत्र, विभाग ने विद्युत आपूर्ति बंद करने का दिया अल्टीमेटम

 नगर परिषद बिक्रमगंज पर 1 करोड़ 47 लाख 22 हजार 320 रुपया विद्युत विपत्र का बकाया होने पर विभाग ने अल्टीमेटम दिया है। जिसमें कहा गया है कि यदि पंद्रह दिनों के अंदर सभी बकाया राशि जमा नहीं किया जाता है तो नगर परिषद का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। जिससे एक तरफ पूरा नगर परिषद जहां अंधेरे में डूब जाएगा, वहीं पेयजल आपूर्ति भी बंद हो जाएगी।   गौरतलब हो कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के सभी प्रशाखाओं में बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया गया है। अब शहरी उपभोक्ता या फिर ग्रामीण क्षेत्र के यदि आपने बिजली का बकाया बिल जमा नहीं किये है तो बिजली कनेक्शन काट दी जा रही है। विद्युत कनेक्शन केवल बड़े उपभोक्ताओं का ही नहीं, बल्कि छोटे बकायेदार उपभोक्ताओं का भी कट रहा है।   इसकी जानकारी सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राकेश प्रभाकर ने दी। श्री प्रभाकर ने बताया कि हर माह लगातार बकाया राजस्व की राशि बढ़ने से कंपनी के ऊपर अतिरिक्त दबाव बढ़ने लगा है। जिससे निबटने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर वसूली करने का निर्णय लिया गया है। बताते चले कि नगर परिषद बिक्रमगंज कार्यालय पर 1,47,22,320 रुपये विद्युत विपत्र की राशि बकाया है, जिसमे स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क, नल-जल आदि का विपत्र शामिल है।   संयुक्त निदेशक नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद एवं नगर पंचायत को पत्र प्रेषित कर निदेशित किया गया है कि विद्युत विपत्र की राशि ससमय जमा की जाय, ससमय विद्युत विपत्र की राशि भुगतान नहीं करने के कारण बकाए विपत्र पर 1.5 प्रतिशत की दर से विलंब शुल्क अधिभारित होगा। साथ ही बकाए विद्युत विपत्र के कारण विद्युत कंपनी द्वारा किसी भी समय विद्युत कनेक्शन विच्छेदन किया जा सकता है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज द्वारा नगर परिषद बिक्रमगंज को विपत्र मुहैया करा दी गयी है तथा देय तिथि के अंदर विपत्र का भुगतान हेतु नोटिस भी उपलब्ध करा दी गई है। देय तिथि के अंदर बकाया राशि जमा नहीं करने पर विद्युत संबंध विच्छेद भी किया जा सकता है।

महंत को परम पद होने पर बैकुंठ उत्सव का आयोजन

‌बिक्रमगंज पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत मार्कंडेय तिवारी के परम पद होने पर मंगलवार को बैकुंठी उत्सव का आयोजन किया गया। वैष्णव परंपरा के अंतर्गत अनुष्ठान के पश्चात मंदिर का महंती उनके परम शिष्य दीपक दुबे को दिया गया। वही मंदिर का पुजारी भोला तिवारी को नियुक्त किया गया। अनुष्ठान में पहुंचे श्री मोनी बाबा कुटीर के महंत श्री लक्ष्मी नारायण स्वामी जी महाराज, आचार्य शेखर बाबा एवं प्रेमानंद जी महाराज द्वारा वैदिक विधान तथा मंत्रोच्चारण से कार्यक्रम को संपन्न किया।   बताते चलें कि बिक्रमगंज के सासाराम रोड में पानी टंकी के समीप श्री पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर मार्कंडेय तिवारी के द्वारा भव्य मंदिर निर्माण कराया गया है। जिनका निधन विगत 8 फरवरी को हो गया था। वैष्णव परंपरा के अंतर्गत उनका अंतिम संस्कार बक्सर धाम में किया गया था। परिजनों ने गृहस्थ आश्रम के अनुसार उनका श्राद्ध कर्म किया गया था। मंगलवार को मंदिर में अनुष्ठान कर उनका बैकुंठी उत्सव मनाया गया। इस दौरान भव्य भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। मौके पर पूर्व विधायक राजेश्वर राज, आचार्य उग्रसेन उपाध्याय, गरदा दुबे, शैलेश मिश्र, मंटू सिंह, अमन सिंह एवं देवमणि पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।