Bakwas News

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा जख्मी

 बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ पर मैंधरा गांव के मौना टोला के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मैंधरा निवासी श्रीभगवान साह का 26 वर्षीय पुत्र दुर्गेश साह एवं दिनेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार अपने गांव से किसी काम के वास्ते बाइक पर सवार होकर नटवार जा रहे थे। इसी बीच मौना टोला के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।   जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क के किनारे गड्ढे में बाइक के साथ गिर पड़े। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना के एसआई मोहम्मद सेराज खान अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच, दोनों युवक को घटनास्थल पर मौजूद लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज लाये।     चिकित्सक ने मैधरा निवासी श्रीभगवान साह के 26 वर्षीय पुत्र दुर्गेश साह को मृत घोषित कर दिया। जख्मी रोहित कुमार को अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिसको लेकर परिजन बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक दुर्गेश साह के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया।

प्रधानमंत्री के 9 साल बेमिसाल कार्य विश्व के लिए बना आइकॉन : नंद किशोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्य को लेकर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में सोमवार भाजपा संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माननीय नंदकिशोर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली बीजेपी के सरकार के 9 साल पूरे हो गए। जो 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया था। 2014 में भारतीय जनता पार्टी को 282 सीटें मिली थी। इसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल कर केंद्र में दोबारा सरकार बनाई थी।   वही नरेंद्र दामोदर दास मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे। जहां केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के बाद विपक्ष की ओर से 9 साल के कार्यकाल को जुमले और बदहाली वाली सरकार को करार दिया जा रहा है। जो बीजेपी की ओर से इसे स्वर्णिम काल बताया। नौ साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत मीडिया संवाद आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल में किए गए कार्य का ब्योरा विपक्षी पार्टियों सहित जनता को दिया।   वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, बिक्रमगंज आयोजित कार्यक्रम में नंद किशोर यादव ने आर्थिक मजबूती से लेकर सामरिक और वैश्विक कूटनीति में बढ़ती साख का चर्चा किया। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में इसी तहत देश भर में 29 मई से 30 जून तक सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का 9 वर्ष ऐतिहासिक और सफलताओं से भरा रहा। जिसने भारत में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 9 साल में देश में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ रोजगार सृजन से लेकर उद्यमिता को बढ़ावा मिला। जो नये संकल्पों के साथ डिजिटल क्रांति ने जन-जन को लाभ पहंचाया। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग समेत हर क्षेत्र में विकास के नए मानक की वजह से आज पूरा विश्व भारत को एक बढ़ते हुए आर्थिक राष्ट्र के रुप में देख रहा है। आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है।   दूसरी तरफ कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की प्रगति पर अग्रसर हो रहा है। जबकि पूर्व काराकाट विधायक राजेश्वर राज ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने कार्यकाल में देश विकसित श्रेणी में जल्द खड़ा होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता सह पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह व संचालन भाजपा नेता नवीनचंद्र साह ने किया।   इस अवसर पर दयाल सिंह, विजय सिंह, पंकज सिंह, अरुण पांडे, रमेश चौहान, रामायण पासवान, अरुण कुमार, सुरेश गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, परशुराम, अखिलेश्वर पांडे, राजेश्वर सिंह, मुखिया राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नवनीत शाह, अभिषेक तिवारी, अंशु सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थें।

भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार ने एएस कालेज के प्रशासक पसंद पर किया योगदान

वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा के पत्र के आलोक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिक्रमगंज अविनाश कुमार ने एएस कॉलेज बिक्रमगंज में प्रशासक के पद पर योगदान किया। योगदान के बाद उन्होंने कालेज के छात्रों से संबंधित आवश्यक कार्योँ के बारे में जानकारी ली और प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। सबसे पहले इन्टर 2022- 24 सत्र के छात्रों की लंबित आंतरिक जांच परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया।   ज्ञातव्य हो कि उक्त परीक्षा प्राचार्य या प्रशासक के नहीं होने के कारण लंबित था। यह पद लगभग दो माह से रिक्त था। अब ऐसा लगता है कि कालेज के अन्य लंबित जरूरी कार्य यथाशीघ्र ही हो जाएंगे। अनुबंध और दैनिक वेतन कर्मियों का भुगतान भी अप्रैल 2023 से बंद है। उपस्थित शिक्षक और कर्मचारियों ने फूल माला से उनका स्वागत किया।   दैनिक कार्य प्रभारी प्रो. प्रभात कुमार, कोषेक्षक डा कन्हैया सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी सत्येंद्र पांडेय, लेखापाल विनोद कुमार सिंह, कर्मचारी संघ के सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी, अरविंद कुमार, संतोष पांडेय, मदन प्रसाद सहित अन्य कर्मियों ने प्रशासक का स्वागत किया और आशा व्यक्त किया कि अब कॉलेज के काम में गति आएगी जो लगभग दो माह से लंबित पड़ा था।

मनोरंजन सिंह बने मुख्य पार्षद और अमृता देवी उप मुख्य पार्षद के लिए निर्वाचित, नौ पुराने वार्ड पार्षद चुनाव जीते

बिक्रमगंज में रविवार को को नगर परिषद चुनाव को लेकर अहले सुबह से ही काफी गहमागहमी रहा। सुबह में प्रत्याशी और उनके समर्थक सासाराम बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल के लिए रवाना हो गए। मतगणना परिणाम आने तक लोग किसी किसी से मोबाइल पर पल पल की जानकारी लेते रहे।   बिक्रमगंज नगर परिषद के 29 पदों के लिए चुनाव शुक्रवार को हुआ था जिसमें एक मतदान केंद्र का मतदान ईवीएम में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण रद्द हो गया था और वहां मतदान शनिवार को हुआ। रविवार को निर्धारित समय के अनुसार मतगणना शुरू हुआ और कुछ ही घंटों में परिणाम आने लगा।   बिक्रमगंज नगर परिषद से मुख्य पार्षद पद के लिए मनोरंजन सिंह, उप मुख्य पार्षद के लिए अमृता देवी निर्वाचित हुई। मनोरंजन सिंह पहली बार चुनावी राजनीति में आये और विजयी रहे। जबकि अमृता देवी के श्वसुर स्व बिरेन्द्र सिंह पूर्व में उप मुख्य पार्षद रहे हैं। इससे पूर्व उनके पति प्रविन्द्र सिंह उर्फ मिंटू सिंह उप मुख्य पार्षद थे जो इस बार भी वार्ड पार्षद के लिए निर्वाचित हुए हैं और अब अमृता देवी निर्वाचित हुई हैं।   बिक्रमगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए पहली बार सीधी चुनाव हुआ जिसमें मनोरंजन सिंह को मुख्य पार्षद और अमृता देवी को उप मुख्य पार्षद बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।   वार्ड पार्षद के लिए परिणाम इस प्रकार है। वार्ड एक रिंकू कुमारी, वार्ड दो नितेश कुमार सिंह, वार्ड तीन पप्पू सेठ, वार्ड चार राम जी प्रसाद वार्ड पांच उमरावती देवी वार्ड छह गंगा देवी, वार्ड सात सैफ हुसैन वार्ड आठ रीन्दा देवी वार्ड नौ रामझारो देवी वार्ड 10 रानी देवी, वार्ड 11 अनवर फारूकी, वार्ड 12 कुसुम सिंह वार्ड 13 शशि बला कुमारी, वार्ड 14 प्रविन्द्र सिंह, वार्ड 15 मीरा देवी, वार्ड 16 संदीप कुमार, वार्ड 17 रूबी देवी, वार्ड 18 कुमारी अर्चना, वार्ड 19 रवि रंजन, वार्ड 20 पूनम कुमारी, वार्ड 21ललिता देवी, वार्ड 22 शहनाज बानो, वार्ड 23 जाहदा खातून, वार्ड 24 जसीम आलम, वार्ड 25 सुल्ताना खातून, वार्ड 26 रीता देवी और वार्ड 27 खैरुन निशा वार्ड पार्षद के लिए निर्वाचित हुई हैं।

नटवार के आशीष को भारत के शिक्षामंत्री ने किया सम्मानित

कौन कहता है की आसमां मे सुराख नही हो सकता एक पत्थर तो उछालो यारो इस कहावत को चरितार्थ किया हैं दिनारा प्रखंड के अमुआ गांव निवासी विद्याशंकर सिह एवं संगीता देवी के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने।   बताते चले की उड़ीसा राज्य स्तरीय बिजनेस प्रतियोगिता परीक्षा 2023 मे पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में करीब 3 लाख 20 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। आशीष के इस सफलता पर उनके गाँव अमुआ मे खुशी की लहर हैं।   इस मौके पर भारत सरकार के शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आशीष को सम्मानित करते हुए दस हजार रुपया के चेक एवं प्रशस्ती पत्र देकर आगे की पढाई के लिए हर संभव मदद करने की बात कहीं है। यह पुरस्कार आशीष को ओडिसा राज्य के तलाचार जिला में दिया गया है। जिसमे ओडिसा सरकार के कई मंत्री उपस्थित थे।   बताते चले की आशीष दसवीं की पढाई डी ए वी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज सेमरा से किये है। उसके बाद से ही उच्च शिक्षा के लिए भुनेशवर चले गए थे। आशीष के बड़े पापा उमाशंकर सिह ने बताया कि वह बचपन से ही तीव्र बुद्धि का और मेहनती है। वर्तमान मे आशीष एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र हैं।

नगर परिषद चुनाव के एक मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण हुआ पुनर्मतदान

बिक्रमगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या छह के मतदान केंद्र संख्या (दो) पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण पुनर्मतदान सम्पन्न हो गया। शुक्रवार को यहां ईवीएम में गड़बड़ी के कारण चुनाव रद्द हो गया था। चुनाव आयोग के निर्देश के उपरांत शनिवार को पुनर्मतदान हुआ। पुनर्मतदान को लेकर इस मतदान केंद्र पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। मतदान केंद्र के चारों ओर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।   अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि 68 प्रतिशत मतदान चुनाव सम्पन्न हुआ। यहां कुल 663 मतदाता थे जिसमें 68 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान बिहार सरकार के उदासीन रवैये से परेशान : डॉ बलिराम

रोहिणी नक्षत्र में किसानों द्वारा धान का बीजड़ा डाला गया है। अब मृगडाह नक्षत्र शुरू हो गया है। पूरा जिला लू की चपेट में है। बढ़े हुए तापमान से लोगों का घर से दिन में निकलना मुश्किल-सा हो गया है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। उधर किसान अपने बिजड़े को बचाने में लगे हुए हैं। जबकि नहरों में अंतिम छोर तक पानी भी अभी तक नहीं पहुंच पाया है। नहरों में पर्याप्त पानी नहीं होने की वजह से किसान बोरिंग चलाकर बिजड़े को बचाना चाहते हैं। लेकिन उन्हें पर्याप्त बिजली भी नहीं मिल पा रही है।   इस संदर्भ में बिहार भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य तथा किसान नेता प्रो० बलिराम मिश्रा ने एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान बिहार सरकार के उदासीन रवैये से परेशान हैं। एक तरफ न तो नहरों में अंतिम छोर तक अभी पानी पहुंच पाया और न ही किसानों को पर्याप्त बिजली मिल पा रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं जिसे बदले नहीं गए हैं। इस कारण किसान अपने बीजड़े को बोरिंग से बचा पाने में अक्षम दिख रहे हैं।   अपने दिए बयान में प्रो० मिश्रा ने बिजली विभाग पर तंज कसते हुए कहा है कि जिसका बिजली बिल तीन अंक में आना चाहिए उसका चार-पांच अंक में आ रहा है और जिसका चार-पांच अंक में आना चाहिए, उसका तीन अंक में आ रहा है। किसान नेता ने कहा है कि बिजली विभाग मनमानी बिल भेजना बंद करे और नहीं तो इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ सकता है। प्रो० मिश्रा ने बिहार सरकार पर यह आरोप लगाया है कि जब भी कृषि-कार्य शुरू होता है। न तो किसानों के खेतों को भरपूर पानी मिल पाता है और न ही खुले बाजार से उर्वरक।   इससे स्पष्ट होता है कि बिहार सरकार अपना हित चाहती है, किसानों का नहीं। जबकि किसान-विरोधी सरकार इससे अपना ही अहित कर रही है।

राज्य स्तरीय कुपोषण उन्मूलन महाअभियान का किया गया शुभारंभ

विज्ञान केंद्र, रोहतास बिक्रमगंज के द्वारा अंगीकृत कुपोषित गांव बिशनिया बाल, जमोड़ी पंचायत में राज्य स्तरीय कुपोषण उन्मूलन महा अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कृषि मंत्री, बिहार सरकार, कुमार सर्वजीत ने डॉक्टर अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज से आभासी माध्यम से किया। ग्राम बिशनिया बाल के ग्रामीणों को कुपोषण उन्मूलन संबंधित जानकारियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्र के पास किया गया।   गांव के सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिक्रमगंज के डॉक्टर टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया। अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सभी बच्चों एवं सभी मांओं का हिमोग्लोबिन जांच किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ अमित यादव एवं डॉक्टर डॉ मुस्ताक आलम ने सभी ग्रामीणों को कुपोषण संबंधित बीमारियों की जानकारी दी एवं इससे बचने हेतु खानपान की विस्तृत जानकारी दी।   कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक टीम के द्वारा ग्रामीणों को सब्जी पौधे एवं मौसमी सब्जियों के बीज उपलब्ध कराए गए। श्री आरके जलज ने बताया कि ग्रामीणों को आयरन एवं जिंक वाली फसलों को उपलब्ध कराएगी। मृदा स्वास्थ्य सुधार हेतु जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती की विधियों को डॉ रमाकांत सिंह ने विस्तार पूर्वक बताया। वर्षा ऋतु में लगने वाले सब्जियों की जानकारी डॉ रतन कुमार द्वारा दी गई। उन्होंने आंगनबाड़ी के बगल में पोषण वाटिका की स्थापना हेतु आंगनवाड़ी सेविका को पपीता, आम एवं अन्य मौसमी सब्जियों के पौधे एवं बीज उपलब्ध कराए। कार्यक्रम में गांव के 30 बच्चों के ऊंचाई, वजन एवं हिमोग्लोबिन को दर्ज किया गया। बच्चों में दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार केवल दो में कुपोषण पाया गया। इसी कार्यक्रम में 22 महिलाओं के भी हिमोग्लोबिन की जांच की गई। अधिकांशत महिलाओं में हिमोग्लोबिन की कमी पाई गई।   उपस्थित बच्चों में सम्राट कुमार, गुलशन राज, रुदल, गुंजन, अभिनव कुमार, आरव, निशा, आराध्या कुमारी, सौंदर्य कुमार, गुड्डू कुमारी, शिवानी, अंजू कुमारी, प्रिया, बिट्टू इत्यादि उपस्थित थे। महिला एवं पुरुष किसानों में सुदामा सिंह, केसरी देवी, गीता देवी, सियादेवी, प्रभावती देवी, रूबी देवी, पूनम देवी, इंदु देवी, चंद्रावती देवी, विवेक यादव, रमाशंकर सिंह, विनोद राम, मनोज सिंह, राजू कुमार, अखिलेश कुमार, रानी देवी, रागिनी देवी, धूल सिंह, संतराज सिंह इत्यादि कुल 60 लोग उपस्थित थे।   इस कार्यक्रम में जीएनएम, रीता कुमारी एवं मुकेश कुमार, लैबोरेट्री टेक्निशियन बिक्रमगंज भी उपस्थित थे जिनके द्वारा हिमोग्लोबिन संबंधित जांच संपन्न किया गया।

प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में : नगर परिषद चुनाव की उल्टी गिनती शुरू , बुधवार की शाम थम गया प्रचार का शोर , मतदान 9 जून को

09 जून 2023 को होने वाले बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है । बुधवार की शाम से नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव का शोर थम गया । उसके बाद प्रत्याशी घर-घर पहुंच कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेंगे ।   बिक्रमगंज नगर परिषद के 27 वार्ड के लिए 51 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 09 जून शुक्रवार को मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।   निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि ईवीएम का कमीशनिंग के साथ ही चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने एवं विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए 9 कलस्टर, 07 सेक्टर, 02 जोनल, 01 सुपर जोनल,06 क्यूआरटी, 09 स्पेशल फोर्स,14 पीसीसीपी व 40 एसएसबी के जवान एवं स्थानीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी । एसडीएम श्री पाल ने बताया कि बिक्रमगंज नगर परिषद के 27 वार्ड के लिए 37 हजार 205 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।बिक्रमगंज नगर परिषद में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 19 हजार 399 वही महिला मतदाताओं की संख्या 17 हजार 801 हैं, जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 05 यानी कुल मिलाकर 37 हजार 205 मतदाता 9 जून को मतदान करेंगे ।   श्री पाल ने कहा कि बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव पहली बार ईवीएम मशीन से हो रहा है । नगर परिषद चुनाव पहली बार ईवीएम मशीन से मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर परिषद के विकास के लिए मुख्य पार्षद , उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का चयन करेगें । हरेक पद के लिए अलग-अलग ईवीएम की व्यवस्था रहेगी । मतदाता ईवीएम के माध्यम से अपने पसंद के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे ।   मुख्य पार्षद 28, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 14 प्रत्याशी एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 98 यानी कुल मिलाकर 140 प्रत्याशी नगर परिषद चुनाव में चुनावी मैदाने ए जंग में खड़े हैं । जहां कुछ पुराने चेहरे हैं वहीं नये चेहरे भी चुनावी मैदान में दम खम लगाए हुए हैं । सभी अपने – अपने दावे-वादे को पूरा करने के लिए मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं । वहीं पुराने चेहरे अपने राजनीतिक लोकप्रियता पकड़ गढ़ को चारों तरफ से गोलबंद कर जीत के ताल ठोक रहें हैं । वहीं कुछ नये चेहरे अपने सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं को त्याग कर नगर परिषद के तस्वीर बदलने हर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं ।   अंजबीत सिंह कॉलेज को पिंक और कन्या मध्य विद्यालय बिक्रमगंज को बनाया गया है आदर्श बूथ : निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री पाल ने बताया कि नगर परिषद चुनाव 2023 के बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र में 51 बूथ बनाए गये हैं जिसमें से एक बूथ को पिंक व एक बूथ को आदर्श बूथ एवं 13 चलंत बूथ बनाया गया है ।जिसमें अंजबीत सिंह कॉलेज और कन्या मध्य विद्यालय बिक्रमगंज हैं । बाकी अन्य सभी बूथों पर सारी मुलभूत सुविधा प्रदान की जाएगी ।

भाकपा का जेल भरो अभियान नौ जुन को

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी भाजपा हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत नौ जुन को रज्यव्यापी जेल भरो अभियान चलायेगी.जेल भरो अभियन के तहत भाकपा कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देगें.जेल भरो कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार जत्था पार्टी द्वारा निकाला गया है.प्रचार जत्था के माध्यम से दावथ में नुक्कड़ सभा किया गया.   नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुज राज्य कार्यकारिणी के सदस्य रविंद्रनाथ राम ने कहा कि सरकारी तंत्र इतना निर्दयी हो गया है, कि धरना प्रदर्शन करने पर समस्या का समाधान करने के बजाय लाठी चला कर घायल करने के बाद मुकद्दमें में भी फंसा रही है. इसलिए आम जनता को इस शांतिपूर्ण सत्याग्रह जेल भरो अभियान में शामिल होकर, इस कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए.   वहीं पूर्व प्रमुख सह भकपा के पूर्व प्रत्यासी रघुनाथ सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, केंद्र की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए देश में धार्मिक उंमाद फैला रही है.सरकार समाज के घिनौने लोगों पर पुरी तरह मेहरबान है.ऐसी स्थिति में समाज के लोगों को जेल भरो अभियान में सांथ देना चाहिए.जत्था का नेतृत्व कर रहे जिला के सहायक सचिव कामरेड धर्मेंद्र कुमार सिंह ने नयी शिक्षा निति को रद्द कराने के लिए जेल भरो अभियान में सहयोग करने की अपील की.   छात्र संघ के पूर्व राष्ट्रीय पार्षद डा. राकेश श्रीवास्तव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए,बेरोजगारों की संख्या नहीं बताने को लेकर जेल भरो अभियान को सफल बनाने की अपील की. नुक्कड़ सभा में जिला सचिव रुपेश श्रीवास्तव व प्रविण प्रभाकर भारती ने बताया कि अबतक रोहतास, डेहरी, आंकोढ़ीगोला, नासरीगंज, गोड़ारी, राजपुर, संझौली, बिक्रमगंज में भ्रमण के दौरान सैकड़ों लोगो ने जेल भरो अभियान में गिरफ्तारी देने के लिए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया है.