अरवल। समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, श्रीमती वर्षा सिंह के अध्यक्षता में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई। यह परीक्षा 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर एवं 15 अक्टूबर को जिले के 9 परीक्षा केद्रों में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। तीनों दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 3:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक होगी।परीक्षा में अभ्यर्थियों का प्रवेश पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक होगा तथा द्वितीय पाली में दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच होगा। समय समाप्त होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी द्वारा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यथा मोबाइल, घड़ी, पेजर इत्यादि की अनुमति नहीं है ।ऐसे गैजेट्स पूर्णतः परीक्षा में वर्जित हैं। परीक्षा केद्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी एवं प्रत्येक परीक्षा हॉल में दीवार घड़ी रहेगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को ससमय ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहने हेतु निदेशित किया गया।
सभी केंद्र अधीक्षक को परीक्षा कदाचार मुक्त एवं पर्षद के मानक के अनुकूल कराने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के अलावा वरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।