Bakwas News

विद्युत अभियंताओं के साथ जिला पदाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

अरवल।  जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा विद्युत अभियंताओं की उपस्थिति में विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा आम जनों के हित में किए गए एवं किया जा रहे कार्यकलापों की समीक्षा की गई।

 

विद्युत अभियंता द्वारा बताया गया की 193 घरेलू ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु स्थल चिन्हित है जहां पर एल. टी लाइन की दूरी बहुत ज्यादा है एवं ट्रांसफार्मर अत्यधिक ओवरलोडेड है।

 

अरवल जिला अंतर्गत किसानों के हित में कृषि हेतु लगे ट्रांसफार्मर का फीडर अलग-अलग करने का निर्णय लिया गया है। कृषि कार्य हेतु 25 के॰वी॰ए का अतिरिक्त 370 ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। इसके लिए अभियंताओं द्वारा जगह चिन्हित किया जा चुका है एवं कार्य प्रारंभ हो चुका है। अरवल में जगह-जगह पर 3000 पोल गिराये जा चुके हैं। पोल गाड़ने का कार्य भी शुरू है।

 

यह कार्य लगभग 2 वर्षों में पूर्ण कर ली जाएगी। अरवल जिले में 381 किलोमीटर नंगे तार हैं जिसका सर्वे विद्युत अभियंताओं द्वारा किया जा चुका है एवं उसके स्थान पर कभर तार लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस हेतु पर्याप्त संख्या में कभर तार भी मंगा लिया गया है। इन तारों को बदलने में लगभग 6 माह का समय लग जाएगा। जिसमें शहरी क्षेत्रों को प्रथम फेज में आच्छादित किया जाना है।

 

कुर्था बाजार में जगह की कमी के कारण विद्युत अभियंताओं द्वारा वैकल्पिक कार्य योजना बनाई जा रही है। अरवल जिला अंतर्गत 70 किलोमीटर बाँस -बल्ले द्वारा प्रयोग किया जा रहे विद्युत तारों को भी यथाशीघ्र बदलने के लिए तैयारी की जा चुकी है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अरवल ,को निदेश दिया गया कि अपनी देखरेख में सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment