माप तौल विभाग के अच्छी उपलब्धियों को देखते हुए व्यवसायी संघ ने विभाग के कार्यों को सराहना किया। जहां एक तरफ बॉट बटखरे के सत्यापन और जांच को लेकर माप-तौल विभाग की ओर से अभियान चलाकर शहर के लेकर ग्रामीण इलाकों की दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी तरफ माप तौल के लाइसेंस के रिनुअल प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने के चलते व्यापारी समाज में काफी ख़ुशी है। व्यापारी संघ के नगर अध्यक्ष रवि राज का कहना है कि पहले की जमाने में लाइसेंस को रिनुअल करने में काफी भागदौड़ होती थी लेकिन अब ऑनलाइन हो जाने के चलते हम लोगों को काफी सुविधा मिलती है। बदलते जमाने के साथ हर चीज अब बदल गया है वर्तमान के माप तौल इस्पेक्टर के द्वारा अच्छे कार्यों और उपलब्धियों हम व्यापारी समाज दिल से सम्मान करते हैं।
बलिया के मिड्ढा में भाभी के हैवानियत सगे देवर पर फेंका तेजाब, मौत
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत मिड्ढा गांव स्थित कारखाना पर भाभी ने देवर पर तेजाब फेंक दिया। तेजाबी हमले में घायल युवक को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय युवक की गाजीपुर जनपद के नंदगंज के पास मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, आरोपी भाभी अजरा खातून पत्नी कारोरेज आलम को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के कारखाना निवासी परवेज (40) पुत्र स्व. तैयब अंसारी एवं भाभी के बीच जमीन विवाद था। इसको लेकर बुधवार की सुबह दोनों में कहासुनी हुई। फिर क्या था, नाराज भाभी अजरा खातून ने देवर परवेज पर तेजाब फेंक दिया। गंभीरावस्था में वाराणसी जाते समय युवक की मौत हो गई। आरोपी महिला का पति परवेज आलम विदेश में रहता है। जबकि मृतक परवेज घर पर आरो प्लांट बैठाकर पानी बेचने का काम करता था।