Bakwas News

विश्व पर्यावरण दिवस पर केविके बिक्रमगंज के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बिक्रमगंज। सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में नव जीवन विकास केंद्र की 32 महिलाएं एवं विभिन्न प्रखंडों से आए हुए 22 पुरुष कृषकों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रुप से नव जीवन विकास केंद्र की सिस्टर असुन्ता एवं मत्स्य वैज्ञानिक आर के जलज ने किया ।   सिस्टर असुंता ने उपस्थित पुरुष एवं महिला कृषकों को संबोधित करते हुए बताया कि नव जीवन विकास केंद्र महिलाओं के समूह के द्वारा वर्मी कंपोस्ट उत्पादन कर रही है एवं गांव में सभी प्रकार के पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रयास कर रही है । यह पौधे मानव जीवन एवं धरती के लिए बेहद आवश्यक हैं । पहले हम लोग बिना पंखे के गर्मी में रह लेते थे , परंतु अब बिना पंखे के गर्मी में रहना मुश्किल है । दिन पर दिन धरती का तापमान बढ़ रहा है, इसमें सुधार हेतु हमें निश्चित रूप से पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है ।   वरीय वैज्ञानिक आर के जलज के द्वारा सभी उपस्थित कृषकों को शपथ दिलाया गया कि वह कम से कम 1 पौधे लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेवारी स्वंय लेंगे। इस कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने भी भाग लिया । उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पौधे धरती के लिए ऑक्सीजन के एकमात्र प्रमुख स्रोत हैं । इन्हें हर संभव तरीके से बचाने जाने बचाए जाने की जरूरत है । मानव अपने इस्तेमाल हेतु पौधों को धड़ल्ले से काट रहे हैं । जंगल के जंगल हम लोगों के द्वारा उजाड़ दिए जा रहे हैं । जिसका परिणाम मौसम परिवर्तन के रूप पर हम लोग महसूस कर रहे हैं ।   इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आम, कचनार, गुलमोहर एवं आंवले के पौधे कैंपस में लगाए गए । वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा भी 16 पौधे लगाए गए । कार्यक्रम में नवजीवन विकास केंद्र की महिलाएं राम दुलारी देवी, आशा देवी, संगीता देवी, सरिता देवी, तेतरी देवी इत्यादि सहित 32 महिलाएं उपस्थित थी । पुरुष कृषकों में मोनू राय, संतोष सिंह, अरविंद पांडेय, जीवन कुमार, मुन्ना कुमार, संदीप सिंह, राज मंगल पांडेय, वसंत सिंह इत्यादि उपस्थित थे । कृषि विज्ञान केंद्र के प्रवीण पटेल, एचपी शर्मा, सुबेश कुमार, राकेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।

नप चुनाव: जुडवा संतान प्रकरण मामले में 5 जून को होने वाली उच्च न्यायालय में सुनवाई को ले नगरवासियों की टिकी नजरे

बिक्रमगंज। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने सभापति के नामांकित उम्मीदवार विकास कुमार उर्फ राणा का नामांकन बीते 18 मई को स्कूटनी के दौरान राज्य चुनाव आयोग के उस पत्र का हवाला देकर नामांकन को रद्द कर नोटिस थमा दिया गया था। जिसमे कहा गया था कि पहला जुड़वा बच्चा होने के पश्चात तीसरा बच्चा होता है तो उसकी गणना तीन बच्चे में की जायेगी।   हालांकि रिटर्निग पदाधिकारी ने पूछताछ को आधार बनाकर उक्त प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने का उल्लेख थमाए गए नोटिस में किया गया है।लेकिन जारी नोटिस में ट्रिपल बच्चे के जन्म तिथि से सबंधित कोई साक्ष्य को नही दर्शाया गया है।लिहाजा प्रत्याशी रहे विकास कुमार उर्फ राणा ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा थमाए गए नोटिस को माननीय उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए कहा है कि बगैर किसी प्रकार के साक्ष्य के केवल पूछताछ को आधार बनाकर किसी का नामांकन रद्द करना न्यायोचित नही है।मुझे न्यायालय में पूरी आस्था और पूर्ण विश्वास है कि मुझे न्याय अवश्य मिलेगा।   बताया की इस मामले में हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है और राज्य चुनाव आयोग को नोटिस भेज न्यायालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।जिसकी सुनवाई आगामी 5 जून को होने वाली है।5 जून को ही चुनाव से सबंधित कोई बड़ा फैसला हो सकता है।बताया की पहला बच्चा मेरा जुड़वा है या द्वितीय इसका कोई साक्ष्य निर्वाची पदाधिकारी के पास नही है।बगैर किसी ठोस सबूत के मुझे चुनाव लडने से वंचित कर मेरे साथ अन्याय किया गया है।चुनाव लडने से वंचित रहे प्रत्याशी ने कहा कि तथ्यों के साथ राज्य चुनाव आयोग को भी आवेदन स्वीकृत कराकर सारे मामले से अवगत कराया गया है।जिसको गंभीरता से लेते हुए आयोग ने भी जांच कराने की बाते कही थी।   बताते चले की 27 वार्डो वाली इस नगर परिषद क्षेत्र में आगामी 9 जून को मतदान होना है और 11जून को मतगणना।इस चुनाव में सभापति पद के लिए कुल 28 तथा उप सभापति पद हेतू 14 एव वार्ड पार्षद पद के लिए 98 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर कर आवंटित चुनाव चिह्न के साथ अपना अपना ताल ठोक रहे है तथा मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद कर जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात लुभावने वादे के साथ जनसंपर्क अभियान चला रहे है।ऐसे में 5 जून को उच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई को लेकर अब नगरवासियों समेत प्रत्याशियों की भी सासे टंगती नजर आ रही है और जितनी मुंह उतनी बातें नगर में परवान चढ़ते जा रही है।   नगरवासियों में आशंका जताई जा रही है कि न्यायालय में इस मामले की सुनवाई होती है और न्यायालय को लगता है कि उक्त प्रत्याशी को गलत तथ्य के आधार पर चुनाव लडने से वंचित किया गया है तो ऐसे परिस्थिति में चुनाव की तिथि को बढ़ने की पुरजोर संभावना जताई जा रही है।वैसे पांच जून को होने वाली सुनवाई को ले जहां नगरवासियों की निगाहे उच्च न्यायालय पर टिकी हुई है।वही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी अब फूक फूक कर कदम रख रहे है।

प्रशासन की सख्ती के बाद प्रचार की ऊंची आवाज हुई धीमी

बिक्रमगंज। स्थानीय प्रशासन ने डीजे लगाकर शहर में ऊंची आवाज में प्रचार करने वालों के विरुद्ध सख्ती किया है। डीजे पर बजते पूरे दिन ऊंची आवाज में चलते प्रचार गीत व प्रचार से शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया था। नगरवासियों की सुविधा का ध्यान दिए बिना सुबह से रात 10 बजे तक बजते डीजे के कारण शहर में खड़ा होना मुश्किल हो गया था।   बिक्रमगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए 28 और उप मुख्य पार्षद के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और एक दो प्रत्याशी को छोड़कर लगभग सभी प्रत्याशी बड़ी बड़ी वाहनों पर, ऑटो, ई रिक्शा पर लाउड स्पीकर और डीजे बांध कर प्रचार की होड़ में शामिल थे। आलम यह था कि एक गया नहीं कि दो – चार वाहन पहुंच जाते थे। सड़क के किनारे रहने वाले घरों के लोग और दुकानदार डीजे और ऊंची आवाज से त्रस्त थे।   गुरुवार की शाम प्रशासन ने सख्ती किया और पांच विभिन्न प्रत्याशियों का डीजे लगा प्रचार वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए थाना को सुपुर्द कर दिया। सीओ आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि मुख्य बाजार में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और अनुमति लिए गए प्रचार वाहनों पर निर्धारित शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसी क्रम में गुरुवार की शाम विभिन्न जगहों से डीजे लगा पांच प्रचार वाहनों को जब्त किया गया है।

बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव : 9 जून को 52 मतदान केंद्रों पर 36 हजार 724 मतदाता करेंगे मतदान

बिक्रमगंज। बिक्रमगंज नगर परिषद के सभापति, उप सभापति और 27 वार्ड पार्षद कुल 29 पद के लिए 9 जून को मतदान होगा। नगर परिषद के सभापति और उप सभापति का प्रत्यक्ष चुनाव जनता करेगी। शहर में सभापति और उप सभापति की कुर्सी पर काबिज होने की होड़ है। चुनाव की घोषणा से पूर्व दर्जनों प्रत्याशियों के लगे बड़े बड़े होर्डिग व बैनर से पूरा शहर पटा था। आलम यह था कि लोग इससे ऊब गए थे। 4 जून नगर परिषद चुनाव की की घोषणा होते ही इसमें और उबाल आ गया है। जगह जगह प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का जमघट और चौपाल लगना शुरू हो गया है।   पूर्व में भी नगर परिषद व नगर पंचायत का चुनाव होता रहा है, लेकिन ऐसा प्रचार प्रसार पहली बार हो रहा है। शहर में प्रशासन भले ही होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटवा रही है, लेकिन अभी भी सरकारी व निजी भवनों के दीवारों पर कई जगह से भावी प्रत्याशियों के पोस्टर अभी नहीं हटाये जा सके हैं। नगर परिषद के सभापति और उप सभापति की पहली बार प्रत्यक्ष चुनाव होने से वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी कुछ अधिक ठंडे दिख रहे हैं, और इसका मायने भी लोग अपने अपने ढंग से निकाल रहे हैं।   तेन्दुनी निवासी राकेश सिंह बताते हैं कि पहले वार्ड पार्षद ही मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद चुनते थे। जिसके कारण अच्छा तोल मोल होता था। कई लोगों को तो चुनाव के खर्चे से भी कई गुना अधिक मिल जाता था। साथ ही खेमा बदलने के भय से लोग उन्हें काफी तरजीह देते थे और अपनी बात मनवाने के लिए दबाव बना लेते थे।   लेकिन अब सभापति और उप सभापति की सीधी चुनाव होने से वार्ड पार्षद का पद मलाईदार पद की श्रेणी में कमजोर पड़ गया है। इस बार पहली बार 36 हजार 724 मतदाता सीधे सभापति व उप सभापति का चुनाव करेगी ।   बिक्रमगंज नगर परिषद में कुल 27 वार्ड हैं और यहां 27 वार्ड पार्षद, सभापति और उप सभापति को लेकर कुल 29 पदों के लिए चुनाव होगा। नगर परिषद के 27 वार्डो में कुल मिलाकर 52 मतदान केंद्रों की संख्या है , जिसमें भवन में स्थित मतदान केंद्र की संख्या 39 व चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 13 है । मतगणना 11 जून 2023 को जिला मुख्यालय सासाराम में होगा ।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 31 मई 2023 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन अनजबित सिंह महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में डॉ संतोष कुमार द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के नवनियुक्त अतिथि प्राध्यापक के साथ अन्य विभागों के प्राध्यापक अतिथि प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान तंबाकू निषेध संबंधी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चुने इस वर्ष के विषय “We Need Food, Not Tobacco”- “हमें भोजन चाहिए, न कि तंबाकू” सहित अन्य स्लोगन “हमारा संकल्प – तंबाकू मुक्त परिसर”, “तंबाकू का सेवन न करेंगे न करने देंगे”, “तंबाकू मुक्त हमारा समाज” को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया और पोस्टरों को महाविद्यालय के विभिन्न सूचना पट्टी में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया।   इस अवसर पर में राजनीति शास्त्र विभाग अतिथि प्राध्यापक रविकांत पांडेय तंबाकू के बढ़ते लत के बारे में प्रकाश डालें। इतिहास विभाग के अतिथि प्राध्यापक राजीव कुमार ने तंबाकू की शुरुआत और वर्तमान स्थिति से अवगत कराया, मनोविज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक गजाला शाहीन ने तंबाकू से होने वाले नुकसान को रेखांकित किया, जिसमें मानसिक रुप से होने वाले नुकसान पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता बताई, मनोविज्ञान विभाग के ही अतिथि प्राध्यापक डॉ० सरिता कुमारी ने तंबाकू से बचने और उबरने के उपायों पर अपने वक्तव्य रखी।   राजनीति शास्त्र विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ० विकास कुमार ने जन जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों को रेखांकित किया एवं इस तरह के आयोजन कराने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार ने तंबाकू से होने वाले नुकसान और बचने के मनोवैज्ञानिक, सामाजिक व व्यवहारिक उपाय पर विस्तृत चर्चा किया साथ ही संकल्प दिलाया कि “ना तंबाकू का सेवन करेंगे ना आसपास तंबाकू का सेवन करने देंगे एवं घर परिवार में भी इसकी मनाही करेंगे एवं इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।   कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार, संचालन मनोविज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ विजय कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग के ही डॉ० सरफराज अहमद ने किया। इस मौके पर मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थी सहित अन्य विभागों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की व्यवस्था में श्री हरेंद्र कु० सिंह सहित अन्य कर्मचारियों का सम्पूर्ण सहयोग रहा।

स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अब तीन फीसदी तक की छूट मिलेगी

बिक्रमगंज। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज में सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के नेतृत्व में स्मार्ट प्रीपेड मीटर शत प्रतिशत लगाने हेतु बैठक की गई, जिसमें जेई बिक्रमगंज के साथ साथ ईडीएफ कंपनी के जोनल मैनेजर रोहित कुमार, साजिद इकबाल, रंजन पाठक आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेजी से लगाने हेतु निर्देश दिया गया।   बताते चले की स्मार्ट मीटर घर के अंदर अब उपभोक्ता नहीं लगवा पाएंगे। मीटर जो भी लगेंगे घर के बाहर ही लगेंगे। सहायक अभियंता, बिक्रमगंज राकेश प्रभाकर का मानना है कि मीटर बाहर लगने से नेटवर्क की समस्या नहीं होगी। घर के अंदर मीटर लगने से कहीं-कहीं कमजोर नेटवर्क रहता है। इससे मीटर रिचार्ज के बाद भी बिजली देर से आने की शिकायत रहती है।   घर के बाहर मीटर लगने से उपभोक्ताओं की यह शिकायत दूर हो जाएगी, इसके अलावा बिजली चोरी पर ब्रेक लगेगा। उपभोक्ता मीटर बाइपास कर बिजली चोरी नहीं कर सकेंगे। अब तक उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार घर के अंदर मीटर लगवा रहे थे। स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अब तीन फीसदी तक की छूट मिलेगी। वैसे उपभोक्ता जो ऑनलाइन बिजली बिल जमा करेंगे उन्हें तीन फीसदी छूट मिलेगी। वहीं काउंटर से बिजली बिल जमा करने पर दो फीसदी की छूट मिलेगी। तीन फीसदी छूट के लिए एक और शर्त रखी गई है, इसमें उपभोक्ताओं को एडवांस बिल जमा करना होगा। यदि बिल की राशि माइनस में चली गई तो छूट का लाभ नहीं मिल पाएगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर में शेष राशि शून्य होने पर उपभोक्ताओं को रिचार्ज हेतु एक दिन का समय दिया जा रहा है एवं इसके बाद उनकी बिजली एक दिन स्वतः कट जायेगी। मीटर रिचार्ज होने के उपरांत यदि मीटर की शेष राशि शून्य के ऊपर होती है तो उनकी बिजली स्वतः जुड़ जायेगी।

कृषि विज्ञान केन्द्र में 29 माली प्रशिक्षणार्थियों की ली गई परीक्षा

बिक्रमगंज। कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास में बिहार विकास कौशल मिशन के तहत माली प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षा संपन्न कराया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछले महीने खत्म हुआ था, जो 52 दिनों तक चला था। प्रशिक्षण इस परीक्षा में कुल 29 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।   परीक्षार्थियों में अमित कुमार, प्रभा कुमारी, सूरज कुमार, प्रियांशु कुमार, हरिद्वार शर्मा, कुमकुम कुमारी, राधा कुमारी इत्यादि शामिल हुए। परीक्षक के रूप में वसंत कुमार एवं दीपक जयसवाल मौजूद थे। सभी परीक्षार्थियों का लिखित मौखिक एवं प्रायोगिक तीनों परीक्षाएं ली गई।   परीक्षा के परिणाम बहुत जल्द बिहार विकास कौशल मिशन के वेबसाइट पर दे दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ शोभा रानी ने सभी परीक्षार्थियों को शांतिपूर्वक इमानदारी से परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द माली की बहाली बिहार सरकार के द्वारा की जाएगी। उसमें कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा प्राप्त माली प्रशिक्षणार्थियों को तरजीह दी जाएगी।   इस कार्यक्रम में परीक्षक एवं वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार, डॉक्टर रामाकांत सिंह एवं श्री आर के जलज उपस्थित थे। सफल माली उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट जमा करने पर लोन की सुविधा उपलब्ध है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा भी इनकूबेशन सेंटर से वित्तीय मदद प्राप्त कर सकते हैं। इसके उपरांत खुद भी अपना नर्सरी खोलकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

शिवनगर और भोरी ने सेमीफाइनल में जगह की पक्की

टिकारी। टिकारी राज स्कूल के मैदान में खेले जा रहे पुलिस पब्लिक मैत्री टूर्नामेंट के दूसरे दिन शिवनगर व भोरी पंचायत की टीम ने जीत दर्ज की। पहले सत्र में शिवनगर व आमाकुआं पंचायत की टीम खेलने उतरी। पंन्द्रह-पंन्द्रह पॉइंट के तीन सेट के खेल में शिवनगर की टीम 2-0 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे सत्र में भोरी व छठवां के मध्य खेला गया। भोरी की टीम ने भी 2-1 से जीत दर्ज की।   दोनो टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। खेल के दौरान मौजूद एसएचओ श्रीराम चौधरी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व हौसला आफजाई की।   एसएचओ श्रीराम चौधरी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल की भावना लोगो के मध्य सद्भावना लाने का सबसे उत्तम विकल्प है। पुलिस प्रशासन सदैव पब्लिक फ्रेंडली रहकर अपराध नियंत्रण का कार्य कर रही है। खेल के दौरान ऑफिसियल के भूमिका में रहने वाले खिलाड़ियों का भी हौसला आफजाई किया गया। दोनो मैच में रेफरी की भूमिका आशुतोष रंजन व अविनाश कुमार ने निभाई वहीं स्कोरर का कार्य चन्दन सिंह ने की।   मौके पर टिकारी नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, शिवनगर मुखिया सुबोध सिंह, आमाकुआं मुखिया पुष्पेंद्र ठाकुर उर्फ रिंकू ठाकुर, सरपंच सुनील शर्मा, भोरी मुखिया दुर्गादत्त दास, पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जनसंपर्क विभाग में नहीं लिया जाता है उर्दू अखबार

बिहार सरकार एक तरफ उर्दू को तरक्की के लिए प्रचार-प्रसार करती है और बिहार सरकार प्रति वर्ष लाखों रुपया खर्च करती है । बिहार में उर्दू को बिहार में द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गया है।   जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने जिला के सभी विभाग एवं पदाधिकारी को उर्दू में नाम लिखने का आदेश दिया है । इसके बावजूद भी अरवल जिला जनसंपर्क विभाग में उर्दू अखबार नहीं लिया जा रहा है। उर्दू के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

जिले में 15 अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

अरवल जिले में नाजायज ढंग से चल रहे अल्ट्रासाउंड जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिससे नाजायज ढंग से चल रहे अल्ट्रासाउंड संचालक अपनी अपनी सेंटर को बंद करके फरार है उन लोगों में हड़कंप मच गया है। जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल, लक्की अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल डॉक्टर दयाल अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल भार्गव अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल हाइटेक अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल शुभम अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल मां अल्ट्रासाउंड सेंटर कुर्था पाटलिपुत्र अल्ट्रासाउंड सेंटर कुर्था मगध अल्ट्रासाउंड सेंटर कुर्था ममता अल्ट्रासाउंड सेंटर कुर्था आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर करपी मां मंगलम अल्ट्रासाउंड किंजर आर्यन अल्ट्रासाउंड करपी साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर कलेर में 15 अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर सिल किया गया है अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन एवं मजिस्ट्रेट एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस बल मौजूद थे।