Bakwas News

किड्जी प्री स्कूल में कराया गया सावन महोत्सव का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के किड्जी प्री स्कूल में गुरुवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों एवं उनकी माताओं ने भाग लिया। सबने हरी हरी आकर्षक परिधान में इक्कठा होकर जमकर खुशियां मनाई।   शिक्षकों ने हरे रंग की विशेषता के बारे में बताया कि यह प्रकृति का एक प्रमुख रंग है, जो आपको विकास के बारे में सोचने पर मजबूर करता है। प्रकृति के बारे में सोचें और नवीनीकरण और जीवन को व्यक्त करने वाले हरे रंग की अविश्वसनीय विविधता को देखें।   हरा रंग बहुतायत की भावना पैदा करता है और ताज़गी और शांति, आराम और सुरक्षा से जुड़ा है। हरा रंग लोगों को आराम महसूस करने में मदद करता है। विद्यालय परिसर में कुछ गतिविधियों का आयोजन किया गया।   जिसमें सभी महिलाओं ने खूब आनंद उठाया और सबको संदेश दिया की जीवन में हर खुशी के मौके को खुल कर जिए।

पंचायत समिति की बैठक में अधिकारी नदारद, सदस्य हुए नाराज

बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार लाली ने किया। बैठक में बीपीआरओ सलोनी चतुर्वेदी और पशु चिकित्सक डॉ आकाशदीप के अलावा प्रखंड स्तर के किसी विभाग के कोई अधिकारी शामिल नहीं हुए।   बैठक में अधिकारियों के अनुपस्थित देख सदस्यों का धैर्य टूट गया और इसे लेकर काफी नाराजगी व्यक्त किये। नोनहर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजय गांधी ने कहा कि अधिकारी इस बैठक को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अधिकारी ही जब नहीं रहेंगे तो सदस्य किससे अपने क्षेत्र की समस्या का निदान कराएंगे।   बैठक में अधिकारियों की उदासीनता के कारण सदस्यों ने सर्वसम्मति से मांग किया गया कि अगली बैठक में सभी अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, अन्यथा सभी सदस्य सामूहिक रूप से बैठक का बहिष्कार करेंगे। अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण इस बैठक में किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी।   बैठक में उप प्रमुख कंचन देवी, बीडीसी बृजेश सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, लालबाबू यादव, तिलक पासवान, सिरताज खां, छठु यादव, सत्यदेव सिंह मुखिया विनय प्रकाश चौधरी, लव जी गौतम, नीतू कुमारी आदि थे।

बिक्रमगंज में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा किया गया गोद भराई, 8 अगस्त तक मनाया जा रहा है विश्व स्तनपान दिवस

 बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को सेविकाओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई का रस्म किया गया। गोदभराई का रस्म महीने के प्रत्येक 7 तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का किया जाता है।   इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का 3 से 4 महीना तक गोदभराई किया जाता है। इसके साथ ही गर्भावस्था की पूर्ण रूप से देखभाल करते हुए समयानुसार चार जांच एवं संपूर्ण आहार, हरी साग सब्जी, 2 बच्चों में अंतराल जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।   गर्भवती महिलाओं को समय पर आयरन और कैल्शियम की गोली का पूरा डोज लेने के साथ उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दिया गया। इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।   विश्व स्तनपान दिवस के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मौजूद लाभुकों को बच्चे के जन्म के एक घण्टे के अंदर मां का दूध अवश्य पिलाने का सलाह दिया गया। मां का पहला दूध पहला टीका का कार्य करता है तथा पर्याप्त ऊर्जा और पोषक तत्व प्रदान करता है। जिससे बीमारी और कुपोषण, कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से भी बचाता है। घर के सभी सदस्यों को माता का सहयोग के साथ घर में खुशनुमा माहौल बनाए रखना चाहिए।   इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ शशि कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आईसीडीएस की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अलावे अन्य कई योजनाएं संचालित है।   प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम गर्भवती महिला को दो किस्तों में कुल 5 हजार एवं दूसरी बार गर्भवती होने के उपरांत संतान के रूप में पुत्री होने पर एक मुश्त में कुल 6 हजार रुपए का भुगतान गर्भवती महिला के खाते में दिया जाता है। योग्य लाभुकों को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका से संपर्क कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।   प्रभारी सीडीपीओ शशी कुमारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या इशरपुरा 60 एवं 152, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या रौनी कोड संख्या 59, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या खैराभुन्दर मुसहर टोला कोड संख्या 132 का गोदभराई के दौरान निरीक्षण भी किया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी के अलावे सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाएं मौजूद थी।

नवनियुक्त भाजपा अध्यक्षों से काराकाट विधानसभा की बदलेगी सूरत : डा. मनीष

काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांच अध्यक्षों के चयन पर काराकाट विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी भाजपा नेता डॉ० मनीष रंजन ने रोहतास जिला भाजपा के अध्यक्ष सुशील कुमार का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।   उन्होंने कहा कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा पार्टी के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की गई हैं। जिसके तहत जिलाध्यक्ष ने 31 मंडल अध्यक्षों को पार्टी के कार्यक्रमों को मंडल स्तर पर चलाने व पार्टी की मजबूती के लिए उन्हें नई दायित्व सौंपा गया है।   जिलाध्यक्ष द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बिक्रमगंज भाजपा नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, बिक्रमगंज भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष सुशील सिंह, संझौली भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र पाठक, काराकाट भाजपा अध्यक्ष ललित मोहन सिंह, गोडारी भाजपा अध्यक्ष अजीत सिंह, गोडारी भाजपा नगर अध्यक्ष विनोद पासवान, नासरीगंज भाजपा नगर अध्यक्ष लाल बहादुर प्रसाद सहित पांचों नये अध्यक्षों का नाम चयन किया गया है। इसको लेकर काराकाट विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।   सभी चयनित अध्यक्षों को बधाई देते हुए भाजपा युवा नेता डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि नवनियुक्त भाजपा अध्यक्षों की बदौलत आगामी काराकाट विधानसभा चुनाव में सूरत में काराकाट विधानसभा जनहित में विकास कार्य की ऐतिहासिक गाथा लिखेगा।

अवैध रूप से बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने 5 लोगों पर लगाया जुर्माना

कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज, नवदीप गोयल ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन कर मोहनी पंचायत के डीहरा में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापेमारी की गई।   जिसमें मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़े जाने पर दुलरिया देवी पर 11208 रुपये, बिना कनेक्शन लिए विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर बृजनंदन सिंह पर 15692, शिवमंगल सिंह पर 12950, राजेन्द्र सिंह पर 16999 एवं जगनारायण सिंह पर 14996 रुपये जुर्माना लगाया गया।   सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि विद्युत उर्जा की चोरी करते पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ बिक्रमगंज थाना में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मीटर रीडरों के साथ की बैठक

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज में सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार की अध्यक्षता में मीटर रीडरों के साथ एक बैठक की गई।   जिसमें शीर्ष कंपनी के राजस्व को बढ़ावा के लिए उपभोक्ताओं के परिसर का शत प्रतिशत मीटर पठन (रीडिंग) करने के सभी तकनीकी जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता ने कहा कि सभी मीटर रीडर प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे तक लॉगिन करेंगे, प्रत्येक रीडिंग वास्तविक पठन के आधार पर करेंगे, मीटर रीडिंग प्रत्येक माह के 25 तारीख तक पूर्ण करेंगे, मनी रसीद की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे, जिससे कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण की जा सके प्रत्येक दिन शत प्रतिशत कलेक्शन हेतु लॉगिन करेंग साथ हीं सभी पर्यवेक्षक को निर्देशित कि प्रत्येक दिन गुणवत्तापूर्ण मीटर का फोटो जांच करेंगे, मीटर रीडर के द्वारा किये गए बिलिंग में मीटर का फोटो क्रॉप स्वीकार नहीं है, गलत एम.आर.यू. में उपभोक्ता रहने पर अपने पर्यवेक्षक के सहायता से उस उपभोक्ता को सही एम.आर.यू. में टैग कराना सुनिश्चित करेंगे।   बैठक में कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज नवदीप गोयल, कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व) गजेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकास कुमार शर्मा, कनीय विद्युत अभियंता दावथ कौशलेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता संझौली प्रमुदित रक्त पटेल, कनीय विद्युत अभियंता सूर्यपुरा प्रदीप प्रजापति, सहायक आईटी मैनेजर चंदन कुमार, जोनल मैनेजर निर्मल कुमार सहित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के सभी प्रशाखाओं के मीटर रीडर उपस्थित थे।

आरजेडी नेता उमेश पासवान और जितेंद्र दास को सम्मानित किया गया

राधा कृष्ण मैरेज हॉल अरवल में राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ के बैठक आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितु जयसवाल के द्वारा उमेश पासवान को दुबारा दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं जितेन्द्र दास को प्रधान महासचिव बनने पर सम्मानित करते हुए कहा कि इन लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल के लिए काफी कुर्बानी दिया है और इन लोगों के मेहनत लगन से राष्ट्रीय जनता दल से काफी लोग हैं जुड़ रहे हैं।   प्रदेश महासचिव चौधरी, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किरण देवी, युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ रविरंजन , पंचायत के मुखिया मनोज यादव एवं युवा के प्रदेश महासचिव सुनील यादव कार्यक्रम में शामिल थे।

बीडीओ एवं थानाध्यक्ष समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अरवल वंशी थाना क्षेत्र के माली गांव में मुंबई से तीनों मजदूर के शव आते ही घर वालों में मातम सा छा गया. परिवार वालों को रो-रो कर हाल बुरा हो रहा था.इतना ही नहीं पूरा माली गाव में सन्नाटा पसर गया . जैसे हीं इस बात की खबर थाना अध्यक्ष ललित कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता को मिली माली गांव पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया .   वही कई गणमान्य नेता भी पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. इस दृश्य को देखकर उपस्थित सभी की आंखें नम सी हो गई.सभी ने एक सुर से सरकार के आपदा प्रबंधन से मिलने वाले उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे . प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि यह एक बहुत बड़ी हृदय विदारक हादसा है.तीनों गरीब परिवार से आता है.आज उसके परिजनों के समक्ष बाल बच्चों के पालन पोषण में एक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है .   उन्होंने कहा कि जैसे ही एक साथ हादसे में मारे गए तीन मजदूर सुरेंद्र पासवान पप्पू कुमार लवकुश कुमार के शव गांव में पूरा माली गांव में सन्नाटा छा गया .सभी दुकानें बंद हो गई. उन्होंने कहा कि सभी शव को सोनभद्र पुनपुन नदी मे अंतिम संस्कार की गई..

अपर सचिव के आदेश के बाद भी व्हाट्सएप मैसेज पर शिक्षक कर रहे हैं गणना कार्य

अरवल करपी एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में जाति गणना कार्य तेजी से प्रारंभ कर दी गई है।अपर सचिव के के पाठक के द्वारा पत्र जारी करने के बाद भी जिला से शिक्षको को गणना कार्य में प्रतिनियोजन से संबंधित को पत्र जारी नही किया गया है।जिससे शिक्षको में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।   एक तरफ जाति आधारित गणना को लेकर अधिकारियों ने शिक्षको को तीन दिन का समय दिया है वहीं दूसरी तरफ शिक्षको को विद्यालय छोड़ने में निलंबन का खतरा लग रहा है।विद्यालय अवधि या बाद में कार्य करना है इसको लेकर शिक्षको में संशय की स्थिति बनी हुई है।पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के कड़े नियम कानून के तहत लगातार निरीक्षणों के कारण शिक्षकों में पहले से ही डर का माहौल बना हुआ है।    कब कौन विद्यालय के निरीक्षण में आ जाए।हालांकि अधिकारियों ने शिक्षको को जनगणना अवधि में जांच प्रक्रिया नहीं किए जाने का मौखिक आश्वासन भी दिए है।इधर जिलाधिकारी अरवल ने अपने मातहतों को व्हाटसेप्प माध्यम से भेजे संदेश में 3 दिनों के अंदर तेज गति से किसी भी परिस्थिति में गणना कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया है।कई जिलों में जनगणना कार्य को लेकर स्पष्ट लेटर निकाला गया है किंतु अरवल जिले में शिक्षा विभाग से ही कोई पत्र जारी नही किया गया है।   इधर गुरुवार को अपर सचिव के के पाठक के द्वारा अरवल के विद्यालयों में निरीक्षण करने की सूचना से शिक्षको में हड़कंप मच गया।कई शिक्षको ने नाम गोपनीय रखने के शर्त पर बताया की कल तक जनगणना,निर्वाचन जैसे कार्य गैर शैक्षणिक था,और अचानक इन कार्यों को गंगाजल से शुद्ध कर इसे शैक्षणिक कार्यो की सूची में ला दिया गया है।प्रखंड के अधिकारियों के द्वारा शिक्षको को यहां तक कहा गया है की गणना कार्य के दौरान आपके विद्यालय में नियमित जांच बंद रहेगी।ऐसे में यह सब सरकार की शिक्षको को केवल तंग करने की मंशा दिखाई देती है।शिक्षको ने कहा की सरकार का कोई भी कार्य शिक्षको के बिना नहीं हो सकता।

पीड़ित परिवारों का दु:ख बांटने पहुंचे राधा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा

कलेर प्रखंड स्थित टेरी ग्राम में स्व.सुनील पासवान पिता-सुरेश पासवान सीमेंट फैक्ट्री मैहर में काम करते थे अचानक पेट दर्द के कारण उनकी मृत्यु हो गया उनके परिवार को ₹ 5,000 की आर्थिक मदद और उनकी बहन की शादी के लिये राधा स्वामी कन्यादान योजना के तहत निशुल्क मदद करने को कहा।   सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सोनभद्र गांव के पूर्व मुखिया गंगिया देवी के पोता परमहँस दास का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था मृतक परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की और दुःख की इस घड़ी में हर तरह से राधा स्वामी संगठन आपके साथ है। सोनभद्र ग्राम में ही स्व.राजकुमार पासवान के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ बेटी को राधा स्वामी संगठन के कन्यादान योजना का लाभ देने की बात कही करपी प्रखंड स्थित लडऊआ गॉव में गार्ड यादव के लड़का जो विजली करेन्ट लगने के कारण इस दुनिया मे नही रहे उनके घर पहुँच कर आर्थिक सहायता कर गांव का समस्या से अवगत हुए।   जिसमें जानकारी मिला कि गांव में स्कूल नही है बच्चे सब दूर स्कूल में पढ़ने जाते है तब श्री दीपक शर्मा जी ने कहा कि आप सबलोग एक साथ मिलकर जमीन मुहैया करवाईये स्कूल राधा स्वामी संगठन बना कर देगा और शिक्षक का भी वेतन संगठन वहन करेगा। अरवल प्रखण्ड स्थित भुसुरा ग्राम में सुरेश यादव जी का पुत्र का इस दुनिया मे नही रहे इस सूचना पाकर सुरेश यादव से मिलकर आर्थिक मदद कर जब बच्चे बड़े हो जाये तब उनका राधा स्वामी संगठन से शिक्षा योजना के माध्यम से लाभ देने की बात कही उपस्थित लोगों ने दुःख की इस घड़ी में राधा स्वामी संगठन से जुड़े हर एक कार्यकर्ताओ को साधुवाद देते हुए राधा स्वामी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा जी को धन्यवाद दिया ।   जो अपने इस भीषण गर्मी में इतने दूर पैदल चलकर दुःख की इस घडी में आये और हौसला बढ़ाया इसके कहने के लिये शब्द नही है। ये लोग मौजूद रहे, जिला संयोजक छोटू जी,विनय जी,संजय जी,अखिलेश पसवान जी,शैलेन्द्र यादव जी,कौशल यादवजी,उमेश यादव जी,रंजीत जी,प्रभाकर जी,अशोक जी,सुबोध यादव जी,बिट्टू जी अन्य