Bakwas News

रोटरी क्लब ऑफ चाणक्य प्राइड ने मध्य विद्यालय सिपारा में कंप्यूटर डोनेट किया

अरवल। सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड ने मध्य विद्यालय सिपारा में दो कम्पयूटर डोनेट किया।   कार्यक्रम का संयोजन राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका डा.नम्रता आनंद ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड की अध्यक्ष पूजा केडिया, सचिव नारायण खेरिया ,रोटेरियन डा. नील भारत केडिया,ट्रेजरर सौरभ टिकमणी मौजूद थे।कम्प्यूटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।   इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने कहा, आज के समय में कम्प्युटर शिक्षा का बहुत ही महत्व है। छात्रों से लेकर बड़ों तक सबके लिए कम्प्युटर बराबर ही महत्वपूर्ण है। यदि किसी छात्र को कम्प्युटर चलाना नहीं आता होगा तो वह अपना होमवर्क और प्रोजेक्ट वर्क अच्छे से नहीं कर सकेगा।   कंप्यूटर शिक्षा एक बेहतर शिक्षा वातावरण बनाने में मदद करती है।इन दिनों स्मार्ट क्लास रूम उभर रहे हैं। प्रत्येक स्कूल अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करता है। यह अधिक प्रभावी सीखने और सिखाने का माहौल बनाता है।   पूजा केडिया और डा. डा. नील भारत केडिया ने कहा,आज का युग कम्प्युटर का युग माना जाता है। आज के जीवन में कम्प्युटर के बिना जीने की कल्पना करना ही मुश्किल है। आजकल कम्प्युटर की शिक्षा लेना किसी भी व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गया है।मध्य विद्यालय सिपारा के बच्चे बहुत अनुशासित थे।   हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हमेशा मुस्कुराते रहें और स्वस्थ रहें। डा.नम्रता आनंद बच्चों की शिक्षा और उनके विकास के लिये जिस तरह से काम कर रही है वह काबिले तारीफ है।   नारायण खेरिया और सौरभ टिकमणी ने कहा,रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड के सौजन्य से वर्ष भर विभिन्न प्रकार की सामाजिक और परोपकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं। इनमें नि:शुल्क मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, जरूरतमंदों के लिए भोजन, कपड़े व बच्चों को शिक्षा के लिए सहायता देना प्रमुख हैं।   विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण नंदन प्रसाद ने इस पहल की सराहना की और रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड के सदस्यों को इसके लिये धन्यवाद दिया है।   उन्होंने कहा,कंप्यूटर ने हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। हम कंप्यूटर के बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। हर क्षेत्र में काम को आसान बनाने के लिए इनका प्रयोग किया जा रहा है। कंप्यूटर शिक्षा हासिल करना हम सभी के लिए जरूरी हो गया है। इस अवसर पर मध्य विद्यालय सिपारा के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले संपन्न

अरवल। नरूलाज़ एंड कंपनी के द्वारा आयोजित जूनियर किड्स फैशन रनवे” 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले पाम ब्लिस इंटरनैशनल होटल, पटना में किया गया।   नरूलाज़ एंड कंपनी की डायरेक्टर (निदेशिका) और जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 की आयोजक डॉ. शिखा नरूला ने बताया कि इस कार्यक्रम की थीम प्रत्येक बच्चे को सशक्त करना: आशावादी बच्चे की महाशक्ति का जश्न है।इस शो के माध्यम से हम बच्चों को और अधिक और अधिक अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।   जूनियर किड्स फैशन रनवे’ ने बच्चों को उनके जीवन और करियर में आगे बढ़ने में मदद की है, और कुछ बच्चे बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। राज्य स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनके स्वर्ण सपनों को पूरा करने के लिए इस शो का आयोजन किया जा रहा है।   जूनियर किड्स फैशन रनवे में तीन राउंड्स हुये।निमिषा भार्गव विजेता बनीं, प्रज्वल गिरि फर्स्ट रनर-अप रहे, और सनाया संदीप ने दूसरी रनर-अप होने का सम्मान प्राप्त किया। विजेताओं को मेडल ,सैशे, ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, उपहार दिये गये।जूरी पैनल में डॉ. ए.के. सोनी,पूनम कौशिक और नेहा चौधरी शामिल रहे ।   कार्यक्रम ने डॉ. श्रीपति त्रिपाठी (मुख्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी), यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार, नेशनल यूथ अवार्डी डॉ. नम्रता आनंद, ताहिदजी (एशियन टाइम्स के निदेशक),सुनीता गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल रहे। रवि शर्मा (मुख्य सेलिब्रिटी फोटोग्राफर), अजीत सिंह (सिनेमेटोग्राफर), सलोनी (ग्रूमर), राहुल सिंह (जिम प्लस के निदेशक), अविनाश सिंह (निदेशक, तनाश मीडिया), आकाश कुमार, जीशन आलम (एंकर), कोमल (मेकअप कला), आरती, मनीष सिंह ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

दीदीजी फाउंडेशन के संस्कारशाला में मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

अरवल। सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन के संस्कारशाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी।   कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन स्थित दीदीजी फाउंडेशन के संस्कारशाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया, एवं उनकी सादगी एवं विचारधारा को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने कहा कि महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे, जिन्होंने आजादी की जंग में भारतीयों को एक किया और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम योगदान दिया। महात्मा गांधी (बापू) ने न केवल देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया, बल्कि पूरे विश्व को यह संदेश भी दिया कि अंहिसा से भी देश को आजादी दिलाई जा सकती है।   डा. नम्रता आनंद ने कहा, जय जवान..जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी ने देश की स्वतंत्रता में सहयोग करने के साथ ही प्रधानमंत्री रहते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं सेना को मजबूत करने के लिए बहुत से प्रयास किये।लाल बहादुर शास्त्री जी सादा जीवन, सरल स्वभाव, ईमानदारी और अपनी दृढ़ता के लिए जाने जाते थे।महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री पूरे देश के लिए पूज्यणीय हैं।   दोनों की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका थी। युवाओं को दोनों के पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। राष्ट्र उनके योगदान को कभी भूला नहीं सकता। उनके जीवन से सबको सीख लेनी चाहिए। उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।   इस अवसर पर समाजसेवी मिथिलेश सिंह, रंजीत ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।

महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन जदयू कार्यालय में मनाया गया

अरवल। अहिंसा के पुजारी भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके जन्मदिन पर कोटि-कोटि नमन करते हुए राष्ट्रपति महात्मा गांधी एवं प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड कार्यालय अरवल में जयंती समारोह मनाया गया इस अवसर पर जिला जदयू अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए, और दोनों महापुरुषों के जयंती पर शत-शत नमन किया।   इस अवसर पर जद यू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने देश के दोनों महापुरुषों को शत-शत नमन करते हुए, अपने दोनों महापुरुषों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे प्रधानमंत्री हुए, जिन्होंने मात्र 2 साल के कार्यकाल में देश को बहुत कुछ दे गए, उनका मृत्यु देश से बाहर ताशकंद समझौता के संबंध में गए थे। और उनकी तबीयत अचानक खराब होने के करण मौत हो गई।   दूसरी ओर आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को हम बड़ी श्रद्धा के साथ याद कर रहे हैं। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिए, आज हम सभी भारतीयों को गांधी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है, गांधी जी का नारा सत्य और अहिंसा पर आधारित था। गांधी सभी धर्म को समान आदर के साथ देखते थे उनके नज़रों में सभी धर्म सामान्य थे, इतना कुछ होने के बावजूद भी राष्ट्र विरोधी ताकतें इस देश में गांधी को जीवित रहना उचित नहीं समझा, जिस हत्यारा नाथूराम गोडसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्या किया, आज उसे हत्यारे को एक वर्ग महिमा मंडित कर रहा है, और उसे भी अपना राष्ट्र नायक मान रहा है, ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है, राष्ट्र के रखवाला होने का नाटक कर रहे हैं।   आज गांधी जिंदा होते तो राष्ट्र विरोधी ताकते चूहे के बिल में होते, आज इस देश की हालत ऐसी हो गई है, चोर मचाए शोर वाली कहावत सच लगने लगा है।   इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नितेश पटेल जी पार्टी के उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा बृजभूषण कुशवाहा राज नारायण चौधरी जी सुजीत रंजन मौर्य जी श्री भगवान वर्मा लक्ष्मण सिंह देव मुनि देवी राम जन्म वर्मा देव प्रकाश वर्मा शहाबुद्दीन सिद्दीकी सचिन वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

किंजर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने किया विशेष ग्राम सभा का बहिष्कार

अरवल। गांधी जयंती के अवसर पर किंजर पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था आमसभा 12:30 बजे स्थानीय निर्वाचित मुखिया की अध्यक्षता में होना सुनिश्चित था।   इसकी सूचना किंजर पंचायत के पंचायत सेवक ने सभी वार्ड सदस्यों को व्हाट्सएप पर एक दिन पूर्व में ही सूचित कर दिया था लेकिन किंजर पंचायत के वार्ड संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में सभी 15 वार्ड सदस्यों ने एक निर्णय कर इस विशेष आमसभा का बहिष्कार का निर्णय लिया।   जिस पर सभी वार्ड सदस्यों ने एकजुट होकर इस आम सभा का बहिष्कार कर दिया इस आशय की जानकारी किंजर पंचायत वार्ड सदस्य के अध्यक्ष सह नौ नंबर वार्ड सदस्य रमेश सिंह ने दी ।   वार्ड संघ अध्यक्ष ने बताया कि बहिष्कार का कारण मुखिया पति जो मुखिया प्रतिनिधि भी है जो एक भी वार्ड सदस्य का बात नहीं सुनते हैं मनमानी ढंग से योजनाओं का चयन करते हैं और अपने लोगों से कार्य कराते हैं ।   इंदिरा आवास में भी सभी वार्ड सदस्यों को दरकिनार कर अपने लोगों को ही इंदिरा आवास का लाभ प्राथमिकता से करते हैं वार्ड सदस्यों के लोगों का मकान आवंटन में जानबूझकर परेशान करते हैं ताकि वार्ड सदस्यों को बेईज्जती हो सके।

विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

अरवल। करपी एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में गांधी जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।   इसके अलावा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के भी तेल चित्र पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रोहाई पंचायत भवन पर मुखिया अभिषेक रंजन ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।   इसके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी महापुरुषों श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा गांधी जी के सपनों में ही पंचायत सरकार था। गांधी जी के सपनों को सरकार करना है तो पंचायत को मजबूत बनाना होगा।   उधर बंसी प्रखंड के बलौरा पंचायत में मुखिया जिम्मेदार सिंह ने बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रामेश्वर उच्च विद्यालय बंभई समेत सभी विद्यालयों में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।   इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिभा कुमारी स्वच्छता अभियान चलाकर गांधी जयंती मनाई। इसके समेत विभिन्न विद्यालयों में भी गांधी जयंती मनाई गई। इस दौरान दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कन्याओं के बीच शादी के वस्तुओं का किया गया वितरण

अरवल। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज उन्मूलन के दिशा में चलाया जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए एक समाज सेवक संस्थान कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी अपने नियंत्रण कार्यालय पानी टंकी निखिल इंटरप्राइजेज के सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से सात सामग्री वितरण किया गया।   अरवल कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी के सौजन्य से अरवल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री धर्मेंद्र कुमार एवं शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार, अरवल नगर अरवल नगर परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि शाह फराज एवं संस्थान के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद खान के द्वारा 07 कुमारी कन्याओं को शादी सामग्री वितरण किया।   जैसे लालसा कुमारी पिता बिगन राम पोस्ट थाना जिला अरवल प्रीति कुमारी पिता विनय साह ग्राम मलिक चौक थाना परसा बीघा जिला जहानाबाद कुंवारी गुंजन पिता श्री प्रसिद्ध चौधरी ग्राम पोस्ट पुरनी थाना किंजर जिला अरवल रूबी कुमारी नंदकिशोर ठाकुर ग्राम कुबरी पोस्ट पोस्ट करपी थाना करपी जिला अरवल पूजा कुमारी रामबाबू पासवान ग्राम अरवल सिपाह थाना जिला अरवल विनीता कुमारी रामनाथ पासवान ग्राम अरवल सिपाह थाना जिला अरवल जैसे ट्रंक, तोसक तकिया रजाई बेडशीट वर वधू का सिंगर बॉक्स सिंगर सामान लेडीज बैग मच्छरदानी टेबल कुर्सी चुनरी एवं एवं अन्य विवाह उपयोगी सामग्री वितरण किया गया ।   उपरोक्त अवसर पर अरवल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार एवं अरवल नगर परिषद के उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि शाह फराज एवं संस्थान के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद खान के द्वारा कुंवारी कन्याओं को सामग्री वितरण किया गया।

अरुण कुमार कांग्रेस पार्टी की किए सदस्यता ग्रहण

अरवल। जिला कांग्रेस कार्यालय अरवल में आज एक सादे समारोह में जिला कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह रेड क्रॉस सोसाइटी अरवल के अध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाया।   सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत अरुण कुमार ने कहा कि आज देश को कांग्रेस पार्टी और श्री राहुल गांधी की जरूरत है. खडगे साहब जैसे सुलझे हुए राजनेता आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।   जो नरेंद्र मोदी की तानाशाही से तंग आ चुके हैं, अगामी चुनाव के बाद भारत में श्री राहुल गांधी के नेतृत्व नई सरकार का गठन होना अवश्यभावी है।   इस अवसर पर कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार, अरुण कुमार भारती लालमणी भारती, भी उपस्थित थे.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसात्मक आंदोलन के जारीए देश को आजाद करने का काम किया: निसार अख्तर

अरवल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव भारत के दुसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मजयंती आज जिला कांग्रेस कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में संयुक्त रूप से मनाया गया।   जयंती समारोह की अध्यक्षता उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के स्टेट डेलीगेट एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसात्मक आंदोलन के जरिए देश को आजाद कराने का काम किया उन्होंने असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह चलाया, दांडी यात्रा ने अंग्रेज़ों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया।   इसी तरह से आधुनिक भारत के निर्माण में पं जवाहरलाल नेहरू की अहम योगदान तो है ही लालबहादुर शास्त्री का भी योगदान कम नहीं रहा है. अल्प समय तक रहे भारत के प्रधानमंत्री शास्त्री जी एक कुशल प्रशासक थे वे सादगी के प्रतिमूर्ति थे।   दोनों महापुरुषों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन दोनों को श्रद्धांजलि दिया गया. कार्यक्रम में प्रो मदन यादव, अरूण कुमार, संजय कुमार सिंहा, अरुण कुमार भारती, लालमणी भारती, शौकत अली, ठाकुर जी, मो जावेद अख्तर, दशरथ यादव सहीत अन्य लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि दिए।

मीडिया के लिए लाल बहादुर शास्त्री ने कभी आउटकम नहीं देखा और देश के लिए शहीद हो गए: सुबोधकांत सहाय

अरवल। केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री मील के पत्थर रहे । चाहे राजनीति का क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र हो । प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए भी वह बैंक के कर्जदार रहे। प्रधानमंत्री रहकर भी वे सादगी के साथ रहते थे कभी उनके मन में यह नहीं रहा कि हमें लोग किस नजर से देखेंगे और यही उनकी ताकत रही ।   जिस समय वह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे उसे समय पूरा देश संकटों से गुजर रहा था । अकाल पड़ा था, देश में अन्न की विकराल समस्या थी। उनके पहले देश चीन से हार गया था । उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया । इतना ही नहीं प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि सप्ताह में एक दिन वह सीरियस गेहूं-चावल अनाज खाना छोड़ दें और इसको देशवासियों ने माना।   सभी देशवासियों ने सप्ताह में एक दिन खाना छोड़ दिया जिससे देश में पड़े अन्न संकट से जूझने में मदद मिली । खुद लाल बहादुर शास्त्री ने भी सप्ताह में एक दिन अन्न का त्याग किया । आज की राजनीति में ऐसे राजनेता मिले, ऐसा संभव नहीं है । आज सत्ता में बैठे लोग पहले आउट कम देखते हैं, मगर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कभी आउटकम नहीं देखा और देश के लिए शहीद भी हो गए। उनके जीवन का अंत रहस्यमय बनकर रह गया जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।   यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने मुख्य अतिथि पद से लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच की और से विद्यापति भवन में आयोजित 119 वीं जयंती के मौके पर कही । जयंती पर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की जांच केंद्र सरकार से कराने को लेकर एक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।   मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले चित्राशों को सम्मानित भी किया गया जिसमें खेल में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुखदेव नारायण क्रिकेट के आयोजक विजय कुमार नारायण चुन्नू , शौम्या अखौरी, निखिलेश रंजन, अंकुर श्रीवास्तव को, पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्व वर्मा, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ के के अंबष्ठा, शिक्षा के क्षेत्र में अरुण कुमार श्रीवास्तव, परिमल कुमार व किशोर कुमार, सामाजिक क्षेत्र से शिवाजी प्रसाद, संगीत कला में सृष्टि सिन्हा को सम्मानित किया गया ।   लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की जांच केंद्र सरकार से कराने को लेकर एक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है और केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से रहस्यमय मौत की जांच कराने की मांग यह मंच करता है । साथ ही लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच यह भी मांग करता है कि लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे देश में जय जवान, जय किसान दिवस के रूप में मनाई जाये और राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते है। उन्होंने मांग की कि लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े आलेख को एनसीईआरटी के पाठ्य पुस्तकों में उसी रूप में शामिल किया जाए जैसे अन्य महापुरुषों की जीवनी छापी गई है ।   विशिष्ट अतिथि पद से पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर रणवीर नंदन ने कहा कि शास्त्री जी गरीब कायस्थ परिवार से उठकर अपनी मेहनत, ईमानदारी और बुद्धिमत्ता के बल पर प्रधानमंत्री के सर्वोच्च पद पर पहुंचे । शास्त्री जी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हुए कि अकाल पड़ने पर अनाज छोड़ने का जब आह्वान किया तो पूरा देश उनके साथ सप्ताह में एक दिन भूखा रहकर अन्न त्यागने लगा । विशिष्ट अतिथि ए एन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री की सरलता, सहजता,कठोर निर्णय और राजनीतिक सोच देशवासियों को सदैव याद रहेगा । एक गरीब परिवार से आने वाला व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर जाए, यह उनकी प्रखर सोच का परिणाम था । सबसे बड़ी बात यह थी कि उनके पक्ष और संकल्प के साथ पूरा भारत खड़ा था । विशिष्ट अतिथि जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डॉ एन पी नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर आने के बाद उन्होंने देश की नब्ज को समझा और जाना कि देश के लिए और जवानों व किसानों को मजबूत करना होगा । इसलिए उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया । देश की रक्षा के लिए सेना मजबूत हो और देश का किसान संपन्न हो ताकि आत्मनिर्भर देश हो सके । पटना एम्स के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि शास्त्री जी पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।   उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश संजय प्रिया, अवकाश प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक पी के दास,मोतिहारी के लोकसभा प्रत्याशी रह चुके राजनेता विनोद श्रीवास्तव,विचार मंच के वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और महासचिव पुष्कर श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किये । इस मौके पर इस मौके पर दीपक कुमार, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन, देवराज गुल्लू, रंजीत वर्मा, अनुराग, अश्वनी कुमार, लाला प्रकाश, रविश श्रीवास्तव, अमित कुमार, विजय श्रीवास्तव, रंजन सिन्हा, कमल नारायण श्रीवास्तव, हेमंत कुमार आदि मौजूद थे।