अरवल। अहिंसा के पुजारी भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके जन्मदिन पर कोटि-कोटि नमन करते हुए राष्ट्रपति महात्मा गांधी एवं प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड कार्यालय अरवल में जयंती समारोह मनाया गया इस अवसर पर जिला जदयू अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए, और दोनों महापुरुषों के जयंती पर शत-शत नमन किया।
इस अवसर पर जद यू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने देश के दोनों महापुरुषों को शत-शत नमन करते हुए, अपने दोनों महापुरुषों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे प्रधानमंत्री हुए, जिन्होंने मात्र 2 साल के कार्यकाल में देश को बहुत कुछ दे गए, उनका मृत्यु देश से बाहर ताशकंद समझौता के संबंध में गए थे। और उनकी तबीयत अचानक खराब होने के करण मौत हो गई।
दूसरी ओर आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को हम बड़ी श्रद्धा के साथ याद कर रहे हैं। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिए, आज हम सभी भारतीयों को गांधी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है, गांधी जी का नारा सत्य और अहिंसा पर आधारित था। गांधी सभी धर्म को समान आदर के साथ देखते थे उनके नज़रों में सभी धर्म सामान्य थे, इतना कुछ होने के बावजूद भी राष्ट्र विरोधी ताकतें इस देश में गांधी को जीवित रहना उचित नहीं समझा, जिस हत्यारा नाथूराम गोडसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्या किया, आज उसे हत्यारे को एक वर्ग महिमा मंडित कर रहा है, और उसे भी अपना राष्ट्र नायक मान रहा है, ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है, राष्ट्र के रखवाला होने का नाटक कर रहे हैं।
आज गांधी जिंदा होते तो राष्ट्र विरोधी ताकते चूहे के बिल में होते, आज इस देश की हालत ऐसी हो गई है, चोर मचाए शोर वाली कहावत सच लगने लगा है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नितेश पटेल जी पार्टी के उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा बृजभूषण कुशवाहा राज नारायण चौधरी जी सुजीत रंजन मौर्य जी श्री भगवान वर्मा लक्ष्मण सिंह देव मुनि देवी राम जन्म वर्मा देव प्रकाश वर्मा शहाबुद्दीन सिद्दीकी सचिन वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।