Bakwas News

डीएम ने जनता दरबार में लगभग 61 फरिवादियों के फरियाद को सुना गया

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 61 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारीज, राषन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आँगनबाड़ी, मुआवजा, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, परिवहन विभाग, आपदा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।     फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अहियापुर निवासी ववीया देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति कमलेष राम की मृत्यु मार्च 2022 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी, जिसमें आपदा सहायता राषि हेतु कई बार आवेदन दी गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे आपदा सहायता राषि प्रदान करवाने की कृपा करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल कोे त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।     अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम मखदुमपुर निवासी सोनामति देवी द्वारा फरियाद में बताया गया कि मैं एक असहाय विधवा महिला हूँ। मुझे आवास योजना के तहत दो किस्तों का भुगतान किया गया है, तीसरी किस्त की राषि का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। नगर परिषद द्वारा मुझे काफी परेषान किया जा रहा है। आवास योजना की तीसरी किस्त का लाभ दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल कोे त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम सचई निवासी संगीता कुमारी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरी आर्थिक स्थिति खराब है। मुझे राषन कार्ड की सख्त जरूरत है। कई बार राषन कार्ड के लिए आवेदन दिया पर अबतक राषन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है।     राषन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, कुर्था कोे त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम परषुरामपुर निवासी अरूण कुमार मिश्रा द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरी माता जी का देहान्त लू लगने से जून 2023 में हो गया था।   आपदा सहायता राषि के संबंध में प्रखण्ड कार्यालय में आवेदन दी गई थी पर राषि की भुगतान अबतक नहीं हुई है। आपदा सहायता राषि दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा आपदा प्रभारी अरवल को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

के० के० पाठक ने प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया

अरवल । श्री के०के० पाठक, भा०प्र०से० अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अपर मुख्य सचिव के साथ श्री रविशंकर प्रसाद सिंह, अपर राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना, श्री वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, अरवल, श्री देवज्योति, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, अरवल, श्रीमती बिन्दु कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल, डॉ० नवल ठाकुर, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल, श्री नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, श्री दीपक कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।   निरीक्षण के दौरान निम्नवत् निदेश / आदेश दिया गया :-   1. जिला पदाधिकारी, अरवल को निदेश दिया गया है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हैबतपुर, जिला-अरवल के रास्ता / सड़क का निर्माण / मरम्मती अविलंब कराया जाय।   2. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि डायट परिसर में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था किया जाय।   3. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि शौचालय के निरंतर साफ-सफाई हेतु स्थानीय स्तर के युवाओं का चयन कर हाउस कीपिंग का कार्य एजेन्सी के माध्यम से कराया जाय।   4. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं आवासन हेतु डायट परिसर में तत्काल तीन सौ बेड की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।   5. जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण की अवधि में निरंतर अनुश्रवण / अनुसमर्थन किया जाय।   6. निरीक्षण के दौरान रसोईघर की साफ-सफाई, प्रयोगशाला, वर्गकक्ष एवं FLN Kit आदि की व्यव्सथा से संतुष्ठ दिखे।   7. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि परिसर का चाहरदिवारी के निर्माण हेतु 15 लाख तक का प्रस्ताव (Action Plan) बनाकर उपलब्ध कराया जाय एवं प्रशिक्षनार्थियों की सुरक्षा हेतु रात्रि प्रहरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय।

शिक्षक भर्ती में बिहार के युवाओं के साथ-साथ दूसरे राज्य के युवाओंं में खुशी का लहर

अरवल। राष्ट्रीय जनता दल के करपी प्रखंड अध्यक्ष ने प्रेस बयान जारी कर बिहार सरकार नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद के साथ-साथ बिहार के पर्यावरण मंत्री एवं अरवल जिला प्रभारी तेज प्रताप यादव को भी बधाई देते हुए कहा कि यह पहली बार गठबंधन की सरकार में एक साथ सवा लाख शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण किया।   इससे साबित होता है कि बिहार सरकार में जो गठबंधन की सरकार चल रही है वह जरूर बिहार की जनता से वादा किया था चुनावी दौर में वह करके दिखा रहा है वह नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बताते हुए कहा कि 20 लाख युवाओं को रोजगार एवं नौकरी देने का वादा किया था वह मैं करके दिखाऊंगा जिस तरह से नौकरी बांट रहे हैं हमारे बिहार के मुखिया उसी तरह से अभी ढाई साल बाकी है कोई भी पद खाली नहीं छोड़ेंगे सभी घरों में खुशी आएगी इस मौके पर बिंदा यादव अरविंद कुमार, मनोज यादव राजेश्वर यादव शहीत कई लोग मौजूद रहे l

दूसरे दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, जिला परिषद सदस्य एवं प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य श्रद्धालु कर रहे परिक्रमा

करपी (अरवल)। प्रखंड के तेरा गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा यज्ञ के दूसरे दिन भागवत पीठ पर विराजमान स्वामी पुरषोतमा चार्य जी महाराज ने अजामिल कयादू के कथा का वर्णन करते हुए कहा कि उनके यहां संतो का आगमन हुआ. उन्हें केवल अपने होने वाले पुत्र का नाम नारायण रखने को कहते हैं।   बालक होने पर उसे अरे नारायण, कहां हो नारायण, कुछ भी करे नारायण अन्त समय में पुत्र मोह के कारण से नारायण नारायण सच्चे ह्रदय से निकलने के कारण उस अधर्मी का भी उद्धार हो जाता है. श्रीमद्भागवत अत्यंत गोपनीय रहस्यात्मक पुराण है।   यह भगवत्स्वरूप का अनुभव कराने वाला और समस्त वेदों का सार है. संसार में फंसे हुए जो लोग इस घोर अज्ञानान्धकार से पार जाना चाहते हैं उनके लिए आध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित कराने वाला यह एक अद्वितीय दीपक है. भागवत क्या है?   भागवत वैष्णवों का परम धन, पुराणों का तिलक, परम हंसों की संहिता, भक्ति ज्ञान-वैराग्य का प्रवाह (प्याऊ), भगवान् श्रीकृष्ण का आनंदमय स्वरूप, प्रेमी भक्तों की लीला स्थली, श्री राधा-कृष्ण का अद्वितीय निवास स्थान, जगत का आधार, लोक-परलोक को संवारने वाला, जगत् व्यवहार व परमार्थ का ज्ञान कराने वाला, वेदों उपनिषदों का अद्वितीय सार (रस), व्यक्ति को शांति तथा समाज को क्रांति का प्रतीक तथा पंचम वेद है. जहां भगवान के नाम नियमित रूप से लिया जाता है।   वहां सुख, समृद्धि व शांति बनी रहती है. जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करें. यह जीवन जीने की कला सीखाती है. इस अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त करने महायज्ञ में विधान परिषद सदस्य रामबली सिंह चंद्रवंशी पूर्व विधायक राहुल शर्मा समाज से विक्रम सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देश धर्मेंद्र कुमार जिला परिषद सदस्य रंजन यादव दिनेश शर्मा शैलेश कुमार सनोज शहीत कई लोग पधारे।

घर से चोरी करने वाले तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार

चुटिया रोहतास । 21 अक्टूबर 2023 को हदन मेहता, पे०- डोमन मेहता, सा० – चुटिया, थाना-चुटिया, जिला-रोहतास के घर में चोरी कर लिया गाया था। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर चुटिया थाना में कांड दर्ज किया गया था। इसी क्रम रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी चुटिया थानान्तर्गत तिलोखर गॉव एवं चुटिया गाँव में छिपा हुआ है।   इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अप्राथमिकी अभियुक्त टुन्नु चौधरी, पे० – प्रेमचन्द्र चौधरी, अनोज कुo मेहता, पे०-अखिलेश मेहता, दोनों सा०-तिलोखर, राजु कुमार, पे० – स्व0 कामेश्वर उरॉव सा० – चुटिया, सभी थाना-चुटिया, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।

गाली गलौज एवं मारपीट कर घायल करने वाले दो प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

काराकाट/रोहतास । 04 जून 2023 को अभिषेक सिंह, पिता- स्व० लाल मुनी सिंह, ग्राम–कौपा, थाना-काराकाट, जिला-रोहतास को कुछ व्यक्तियों के द्वारा आपसी विवाद को लेकर गाली – ग्लौज / मार-पीट कर घायल कर दिया गया था। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर काराकाट थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं।   कांड में शामिल अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु काराकाट थानाध्यक्ष, एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों द्वारा छापेमारी किया जा रहा था, इसी दौरान रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गाँव में छिपा हुआ है। इस सूचना के सत्यापनएवं छापेमारी के दौरान प्राथमिकी अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह, पिता – नन्द सिंह, हीरालाल सिंह, पिता – रामलखी सिंह दोनों ग्राम- कौपा, थाना-कारामकाट, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधकर्मी के द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है तथा काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

13.400 लीटर देसी शराब, दो मोटरसाइकिल सहित चार धंधेबाज गिरफ्तार!

दरिहट/रोहतास: दरिहट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत को गुप्त सूचना मिली कि दरिहट बाजार से शेरपुर, अकोढ़ी गोला जाने वाले रास्ते से मोटरसाइकिल से शराब का परिवहन किया जा रहा है, सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी करते हुए दरिहट थाना की पुलिस ने दरिहट ब्रह्म बाबा के मंदिर के पास से 13.400 लीटर ब्लू लाइन देसी मसालेदार शराब,बजाज प्लैटिना एवं होंडा एसपी मोटरसाइकिल सहित चार धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाना लाया ।   विशेष जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि हिमांशु कुमार पिता रामबली प्रसाद, चंदन कुमार पिता स्वर्गीय विजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पिता स्वर्गीय मुखलाल साह तीनों ग्राम+थाना दरिहट, अरविंद कुमार पिता दिनेश सिंह, ग्राम शंकरपुर थाना अकोढ़ी गोला ,जिला रोहतास के विरुद्ध बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं दिन शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा। वहीं जप्त मोटरसाइकिल के इंजन एवं चेसिस नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में परिक्रमा करने के लिए भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

अकोढ़ी गोला प्रखंड क्षेत्र के मुड़ियार पंचायत अंतर्गत नावाडीह में तपो मुर्ति संत श्री सुंदर राज यति यतिराज महाराज के सानिध्य में चल रहे चातुर्मासय व्रतोपरांत विश्व कल्याणार्थ 1008 अष्टोत्तर सहस्त्रामक अति लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं अखिल भारतीय धर्म सम्मेलन में यज्ञ के तीसरे दिन वृहस्पतिवार को यज्ञमंडप का परिक्रमा करने के लिए भक्तों का जनसैलाब आस पास के इलाके सहित दुर दराज से चलकर भक्त गण यज्ञ स्थल पर पहुंचे।   जहां हजारों की संख्या में धर्मानुरागी महिला एवं पुरुष यज्ञ भगवान की परिक्रमा किए। बक्सर से चलकर यज्ञ स्थल पर आए संत श्री कृष्ण नंद स्वामी जी महाराज ने कथा पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को श्री भागवत कथा का श्रवण कराए, तथा अन्य संत महात्मा द्वारा प्रति दिन सुबह 10 बजे से संध्या 06 बजे तक भक्तगण को भक्ति रूपी सागर में डुबकी लगवाते हुए कथा का रसपान कराया जा रहा हैं।   रात्रि में भक्ति जागरण प्रति दिन अलग-अलग नामचीन कलाकार द्वारा किया जा रहा हैं। यज्ञ स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सैकड़ो कार्य कर्ता सहित अकोढ़ी गोला थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष बल तैनात रहें।   यज्ञ समिति के द्वारा कुण्ड लिए भक्त एवं संत महात्मा के लिए फलाहार तथा अन्य हजारों भक्तों के लिए भोजन,पेयजल, स्नान घर, बैठने एवं विश्राम करने की समुचित व्यवस्था किया गया हैं।   यज्ञ समिति के अध्यक्ष लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह बक्सर प्रभारी एवं यज्ञ समिति के सदस्य दिन रात कड़ी मेहनत कर यज्ञ को सफल बनाने में अपना अहम भूमिका निभा रहे हैं।

भागवत कथा का श्रवन से केवल आध्यात्मिक ही नहीं वैज्ञानिक तत्वों का भी होता है ज्ञान

अरवल । करपी प्रखंड के केयाल गांव में विगत 29 अक्टूबर से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा से आनंदित हो रहे हैं । कथावाचक प्रकांड विद्वान कथावाचक पंडित हरेरामाचार्य जी ने कहा कि इस धरा धाम पर जब जब अत्याचारियों का साम्राज्य फैला है उसको समाप्त करने के लिए भगवान विभिन्न रूपों में अवतरित होकर वैसे लोगों का जीवन लीला खत्म करते हैं!   हिरणकश्यपु राजा बलि धुंधकारी इत्यादि प्रसंग का जिक्र करते हुए पंडित हरेरामाचार्य ने कहा कि वेद शास्त्र के महान ज्ञाता सुखदेव मुनि ने राजा परीक्षित को जीवन की सत्यता इन्हीं कथाओं के माध्यम से अवगत कराया और अंततः सुखदेव मुनि ने श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से समाज के वैसे लोग जो एक अच्छा जीवन जीना चाहते हैं।   पवित्र जीवन जीने का रास्ता बताया! उपस्थित सैकङों लोगों को पंडित हरेरामाचार्य ने कहा कि आप श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करें क्योंकि सिर्फ यह आध्यात्मिक ही नहीं है बल्कि वैज्ञानिक तत्व भी इसके अंदर अन्य प्रसंग में मिलते हैं कथा में मुख्य श्रोता के रूप में वेंकटेश शर्मा सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य शामिल है।   आगामी 4 नवंबर को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह की पूर्णाहुति होगी इस कथा में क्षेत्र के धर्म अनुरागी लोग शामिल हो रहे है श्रीमद् भागवत कथा का पारायण पाठ पंडित मनीष कुमार के द्वारा किया जाता है वहीं अन्य ग्रामीणों के द्वारा भजन कीर्तन में सहयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के नवयुवकों को श्रीमदभागवत का श्रवण जरूर करना चाहिए जिससे की उनके जीवन मे सही बदलाव हो सके।

नवनियुक्त प्रकोष्ठ संयोजक को संगठन की मजबूती के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचने का किया आह्वान

अरवल । भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के द्वारा जिला प्रकोष्ठ संयोजक की घोषणा किया गया। इसके तहत भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का दायित्व प्रो. प्रेम कुमार चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के दायित्व डाॅ.ओम प्रकाश मिश्रा को नियुक्त किया गया।   इस घोषणा के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने नव मनोनित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ उज्ज्वल भविष्य का कामना किया जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने नवनियुक प्रकोष्ठ संयोजको को संगठन की मजबूती और केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान की। सभी ने आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का संकल्प लिया।   वहीं उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाएं सबका साथ, सबका विकास, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मातृ गौरव और महिला सशक्तीकरण, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करना, ट्रिपल तलाक उन्मूलन अधिनियम, कोरोना राहत, मुफ्त टीकाकरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला सुरक्षा एवं अधिकार, आजादी का अमृत महोत्सव, पोषण अभियान, भारतीय सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन, कामकाजी महिलाओं को मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के विश्व में बढ़ रह जलवा को सभी के बीच रखें और संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने में मदद करें । मनोनीत प्रकोष्ठ संयोजक को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया