अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 61 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारीज, राषन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आँगनबाड़ी, मुआवजा, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, परिवहन विभाग, आपदा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अहियापुर निवासी ववीया देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति कमलेष राम की मृत्यु मार्च 2022 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी, जिसमें आपदा सहायता राषि हेतु कई बार आवेदन दी गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे आपदा सहायता राषि प्रदान करवाने की कृपा करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल कोे त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम मखदुमपुर निवासी सोनामति देवी द्वारा फरियाद में बताया गया कि मैं एक असहाय विधवा महिला हूँ। मुझे आवास योजना के तहत दो किस्तों का भुगतान किया गया है, तीसरी किस्त की राषि का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। नगर परिषद द्वारा मुझे काफी परेषान किया जा रहा है। आवास योजना की तीसरी किस्त का लाभ दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल कोे त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम सचई निवासी संगीता कुमारी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरी आर्थिक स्थिति खराब है। मुझे राषन कार्ड की सख्त जरूरत है। कई बार राषन कार्ड के लिए आवेदन दिया पर अबतक राषन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है।
राषन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, कुर्था कोे त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम परषुरामपुर निवासी अरूण कुमार मिश्रा द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरी माता जी का देहान्त लू लगने से जून 2023 में हो गया था।
आपदा सहायता राषि के संबंध में प्रखण्ड कार्यालय में आवेदन दी गई थी पर राषि की भुगतान अबतक नहीं हुई है। आपदा सहायता राषि दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा आपदा प्रभारी अरवल को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।