Bakwas News

डीएम एवं एसपी ने मधुश्रवां छठ घाट का किया निरीक्षण

कलेर,अरवल। महापर्व छठ को लेकर जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां छठ का डीएम  वर्षा सिंह  एसपी मोहम्द कासिम  ने निरीक्षण किया | निरीक्षण के क्रम मौके पर मौजूद अधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की छठ पर्व के कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाए |    महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. निरीक्षण के क्रम में डीएम निर्देश देते हुए कहा के पास छठ घाट पर  चेचिग रुम, शौचालय, बेरिकेटिंग का व्यवस्था करें | छठ घाट पर बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करें |   एसपी ने  थाना अधयक्ष को निर्देश देते हुए कहा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाय | मौके पर मुखिया एवं महंत को  निर्देश देते हुए कहा कि  छठ घाट को पुरी तरह सफाई कर  ले |   छठ घाट का निरीक्षण के दौरान डीएम वर्षा सिंह को  स्वच्छता कर्मियों ने लंबित भुगतान को लेकर जिला पदाधिकारी को   अवगत कराया जिसको लेकर डीएम ने पंचायत सचिव को लगाया फटकार लंबित पड़े वेतन भुगतान करने को लेकर पंचायत सचिव को दिए निर्देश।   वही पहलेजा पंचायत के मुखिया  मुदिका सिंह के निर्देश पर  स्वच्छता  कर्मियों के द्वारा   छठ घाट का संपूर्ण साफ सफाई  किया जा रहा है|  हालांकि तालाब एवं छठ घाट का महंथ के द्वारा अपने स्तर  सफाई करवाया जा रहा है| इस मौके पर  जिला का तमाम अधिकारी तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रकाश सिंह के अलावे स्वच्छता कर्मी ही मौजूद थे।  

एक बार फिर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना आई सामने, मेला देखकर लौट रही लड़की के साथ बदमाश ने घटना को दिया अंजाम

बेगूसराय में एक बार फिर बदमाशों ने एक नाबालिक लड़की से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।बताया जाता है कि एक नाबालिक लड़की के साथ दो लड़कों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एक गांव की है।   इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी ड्राइवर डब्लू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात लड़की गांव से ही काली पूजा देखकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में चीकू कुमार ने लड़की को रोक कर सुनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।   वही दूसरा लड़का डब्लू कुमार ने टेंपो पर ले जाकर के घटना को अंजाम दिया है, हालांकि पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने आवेदन के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।   पुलिस ने पीड़िता और गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां दोनों का मेडिकल जांच कराया गया है। हालांकि गिरफ्तार आरोपी डब्लू कुमार ने कहा है इससे पहले चार लड़कों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है और उसने पीड़िता को घर तक छोड़ा है। आरोपी अपने आप को मेला समिति का सदस्य भी बता रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।   इधर घटना के संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 14 नवंबर की शाम 5:00 बजे सनहा पुरवारी में एक नाबालिक लड़की के साथयौन अपराध की घटना घटित हुई है। सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी विनय कुमार राय के नेतृत्व में साहेबपुर कमल थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ,बलिया थाना अध्यक्ष घटनास्थल पहुंच कर तहकीकात में जुट गई है।   वहीं पीड़िता के परिजनों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बीती रात सनहा परोड़ा के रहने वाले कार्तिक सिंह का पुत्र चीकू सिंह और नेपाली महाराज का पुत्र डब्लू कुमार द्वारा बहला फुसलाकर यौन अपराध की घटना को अंजाम दिया है।   उक्त मामले को लेकर के पोक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर बच्ची को मेडिकल जांच कराया जा रहा है।   एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध चार्ज शीट एवं स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलाकर करी से करी सजा दिलवाई जाएगी। वहीं दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही।

मधुश्रवां में राजा की बेटी सुकन्या ने यहां छठ व्रत करने की शुरू की थी परंपरा

अरवल। जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां धाम इतिहास के पन्नो पर अपना स्थान रखने वाला एक सुरम्य स्थल है। यहां के लोगों को गर्व है इस धरती पर गर्व है।   धार्मिक, ऐतिहासिक, राजनैतिक, सामाजिक तथा आर्थिक क्षेत्रों में भी इसकी अपनी पहचान है। धर्म स्थली के रूप में मधुश्रवां पंचतीर्थ, सती मंदिर लारी, बेलसार खटांगी, किजर सहित अन्य धार्मिक उपासना स्थल महत्वपूर्ण है|   मधुश्रवा के मधेश्वरनाथ के लोगों में चर्चा का विषय है। यहीं पर मधु नामक राक्षस का वध हुआ था। कुश का एक दिव्य वाण बना कर राक्षस आज भी यहां तालाब में स्नान करने तथा बाबा भोले नाथ का दर्शन करने से लोभ, मोह, क्रोध आदि दुर्गुण नष्ट हो | जाते हैं तथा दैविक शक्ति का समावेश होता है।   यह धर्म स्थल एनएच 139 पर मेहदिया से दो किलोमीटर पश्चिम की और अवस्थित है। पौराणिक एवं प्राचीन धर्म स्थल होने का प्रमाण धार्मिक ग्रंथों में मिलता है। धार्मिक ग्रंथों एवं जनश्रुतियों के अनुसार कालांतार में ब्रहमपुत्र नगुमुनी गंगा नदी के तट पर तपस्या में लीन थे।   उनके साथ उनकी पत्नी फुलोत्मा रहती थी। मुनी के स्नान करने जाने के दौरान | उनकी पत्नी को एक राक्षस उठाकर भृगमुनी ने कुश का एक दिव्य वाण बनाकर राक्षस पर छोड़ा और राक्षस घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। मुनी की पानी गर्भवती थी और उसने एक सुन्दर बालक को जन्म दिया जिसका नाम ध्ययन रखा गया। उसी वक्त इस पौराणिक स्थल का नामाकरण मधुश्रवां किया गया। यह भी बताया जाता है कि प्रसव काल के दौरान मुनी की पानी के शरीर से जो रक्तश्राव हुआ उससे यहां पर एक तालाब का निर्माण हुआ।   मधुश्रवां स्थित इस तालाब के बारे में भी एक धार्मिक मान्यता है। जनश्रुतियों के अनुसार जिस स्त्री को संतान नहीं होता है यह अगर सच्चे मन से तालाब में स्नान कर भगवान सारी मन्नतें पूर्ण होती है। इतना ही नहीं उक्त तालाब में स्नान करने से कुष्ठ व चर्म रोग सहित अन्य बीमारियां भी दूर होती है। जनभूति के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र ने भी गया पिंडदान करने जाते समय पत्नी सीता के साथ यहां रुककर बाबा मधेश्वरनाथ की पूजा अर्चना की थी।   यहां यह भी उल्लेख है कि सावन माह में शिवभक्त पहुंचकर बाबा मधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करते हैं। इसका प्रमाण शिव पुराण में भी मिलता है। ऐतिहासिक ग्रंथों के अनुसार राजा की बेटी सुकन्या ने च्यवन ऋषि के दीपक लगे शरीर को कंचन काया में बदलने के लिए सबसे पहले यहां छठव्रत आकाश मार्ग से भागने लगा। मृगुमुनी ने शंकर की पूजा करती है तो तभी यहाँ छठ पूजा करने की परंपरा शुरु की गई थी।

संवेदनशील और खतरनाक छठ घाटों का डीएम एवं एसपी ने चिन्हित किया

अरवल। अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, बिहार, पटना द्वारा अरवल जिला अंतर्गत छूनाछपरा घाट, जनकपुर घाट अहियापुर लख, मलही पट्टी घाट,मधुश्रवां छठ घाट ,बेलसार सूर्य मंदिर घाट ,लक्ष्मणपुर बाथे छठ घाट, कामता मठिया घाट, सोहसा घाट, बेलॉव घाट, पुराकोठी घाट, किंजर सूर्यमंदिर घाट को संवेदनशील / खतरनाक छठ घाटों के रूप में चिन्हित किया गया है।   इन घाटों पर श्रीमती वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल एवं मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है।   निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा पूजा समिति के अध्यक्ष / सदस्य को इन घाटों पर बेरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया।   पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, घाट पर महिलाओं को वस्त्र बदलने हेतु निकटतम साफ स्थल चिन्हित कराने का निदेश दिया गया।   गोताखोर / मेडिकल टीम / साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया।

थाईलैंड और श्रीलंका से लौटी अंतर्राष्ट्रीय सेस्टोबाल खिलाड़ियों का स्वागत किया गया

अरवल। थाईलैंड और श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में जिले की सुश्री अनन्या कुमारी एवं रमता कुमार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे जो कि दोनों टीम महिला एवं पुरुषों वर्गों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इन खिलाड़ियों को इस उपलब्धि का व्याख्या पूरे बिहार पूरे देश में किया जा रहा है ।   इस मौके पर अरवल काली स्थान कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी अरवल जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद खान एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष बबन पासवान ने भव्य तरीके से स्वागत किया गया।   आजाद खान ने कहा कि हमारे जिले का गर्व की बात है जो हमारे एक छोटे से जिले से एक छोटी सी परिवार से इतनी बड़ी जीत हासिल करके हमारे जिले के नाम रोशन किया वहने कहा कि भारत के प्रतिनिधित्व करने वाले सभी देश के खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और उन्होंने बताया कि जो मेरे जिले से अनन्या कुमारी /रमता कुमार जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे जो अरवल जैसे छोटे जिले से निकलकर पूरा अरवल पूरा बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया।   खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल लेकर आने पर अरवल जिला के तरफ से मैं जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए काम होगा मैं उन खिलाड़ियों को माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं की उन्होंने अपने बच्चा को इस काबिल बनाया ।   कोच, अविनाश कुमार एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक के अथक प्रयास के कारण अरवल जिले के बेटा बेटी देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए हैं मैं अविनाश कुमार को भी जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए काम होगा।

बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रतिरोध सभा

अरवल।  करपी भाकपा माले के बैनर तले पटना और अरवल जिले के बॉर्डर पर अवस्थित इमामगंज बाजार में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध सभा का आयोजन की गई l सभा की अध्यक्षता पालीगंज अंचल कमेटी के सचिव सुरेंद्र पासवान ने किया l    मंगलवार को प्रतिशोध सभा को अरवल विधायक महानंद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इमामगंज बाजार दो जिला के सीमा पर होने के कारण अपराधियों का मुख्य जोन मुख्य हब बना हुआ है l इमामगंज बाजार में अपराधियों द्वारा लगातार क्राइम किया जा रहा है l   हत्या करना, रंगदारी मांगना, इमामगंज बाजार में व्यवसाययों वर्गों को लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं l विधायक ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया l वहीं इमामगंज बाजार में खीरी मोड एवं इमामगंज थाना अध्यक्ष की पुलिस को अपराधियों का गठ जोड़ बताया l   प्रतिरोध सभा को पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने सम्बोधित करते दुकानदारों को सजग रहने को अपील किया l स्थानीय विधायक अपने संबोधन में कहा कि एक लकड़ी को कोई आसानी से तोड़ सकता है l लेकिन उसी लकड़ी को गठ्ठर बना दिया जाए तो तोड़ना मुश्किल हो जाता है l   इस तरह से इमामगंज बाजार के व्यवसाईयों बन्धुओं को एक दूसरे के साथ देखा देखी करते रह जाते हैं l अगर एक साथ हो कर अपराधियों का जवाब दिया जाएगा तो उसके लिए भारी पड़ेगा l पुलिस अपराधी गठजोड़ नहीं चलेगा l इन्होंने व्यावसायिक वर्गों से एक जुट होने को अपील करते हुए कहा कि माले आपके साथ खड़ा है l मौके पर करपी माले कमिटी के सचिव अशोक यादव,सुनील कुमार, मनोहर सिंह, रामविनेश पासवान, शम्भू सिंह,अरबिन्द पासवान समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे l

राधाकृष्ण की प्रतिमा स्थापित, 24 घंटे का अखंड कीर्तन

अरवल। अरवल जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत शीशो विगहा गाँव में समारोह पूर्वक जल भरी यात्रा के साथ राधा कृष्ण के प्रतिमा स्थापित पर 24 घण्टे अखण्ड कीर्तन की भव्य आयोजन की गई l   मंगलवार को प्रभु सिंह उर्फ सिपाही जी द्वारा अपनी मन्नत पूर्ण होने की खुशी में मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालु जलभरी यात्रा में शामिल हुये l गाजे बाजे के साथ अपने सर पर कलश लेकर महिला एवं पुरुष पैदल शीशो विगहा से सोन नदी के तट पर पहुँचे l   जहाँ से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नदी का पवित्र जल लेकर राधे श्याम के जयकारा लगाते हुये पूजा स्थल वापस लौटे l यात्रा में शामिल श्रद्धालु उपेन्द्र कुमार ने बताया कि भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित होने के पश्चात 24 घंटे तक अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है l    गौरतलब हो कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा शीशो विगहा में राधा-कृष्ण प्रतिमा का निर्माण शुरू किया गया था l परंतु पूर्ण नहीं हुआ था l   ग्रामीण प्रभु सिंह द्वारा अपनी मन्नत पूरा होने पर प्रतिमा का कार्य पूर्ण कराया गया 24 घण्टे की अखण्ड कीर्तन से क्षेत्र में भक्ति की बयार बह रही है l

खोजन ग्राम में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

अरवल । किंजर थाना क्षेत्र के खोजन ग्राम में गोवर्धन पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।   कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन एवं किंजर पैक्स अध्यक्ष अनिकेत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।   इस मौके पर बेला सरेन टेहटा धोकहारा नगला जहानाबाद आदि इलाके के नामी ग्रामी पहलवानों ने हिस्सा लिया।   प्रथम विजेता को शील्ड एवं 4100 रूपये नगद द्वितीय विजेता को शील्ड एवं 3100 रूपये नगद एवं तृतीय विजेता को शील्ड एवं 2100 रूपये नगद स्वयं सेवी संस्था अमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के संस्थापक डॉ परमानंद सिंह की ओर से दी गई।   इस मौके पर जहानाबाद विधायक सुदय यादव छात्र राजद जिलाध्यक्ष अरवल रविरंजन कुमार राजेंद्र सिंह यादव विजेंद्र यादव उपेंद्र यादव आदि अनेकों विशिष्ट लोग उपस्थित है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद यादव ने की वहीं मंच का संचालन डॉक्टर परमानंद सिंह ने की।

परिवहन कार्यालय में एक माह से अधिक कार्य ठप, राजस्व का हो रहा है नुकसान

अरवल । इस दोनों जिला परिवहन कार्यालय तमाशा बनकर रह गया एक वर्ष में कई जिला परिवहन पदाधिकारी बदले गए जिस के कारण जिला परिवहन कार्यालय सुचारू रूप से नहीं चला पा रहा है ,अरवल जिला परिवहन कार्यालय में लग भग दो महीना से सभी कार्य ठप रहने के कारण सरकार का लाखों लाख रुपया का राजस्व नुकसान हो रहा है।   वही मोटरसाइकिल चालक एवं गाड़ी चालक एवं मालिकों को जुर्माना देना पड़ा है , जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी के पद से हटाने के बाद जिला प्रशासन के चुक के कारण अरवल में तीन वर्ष से कार्यरत पदाधिकारी को जिला परिवहन पदाधिकारी का प्रभार दिया गया अरवल से जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग बिहार सरकार पटना को प्रभार से संबंधित फाइल भेजा गया।   पटना में फाइल स्वीकृत होने में लगभग दो महीना लग गया उस के बाद कुछ दिनों तक अरवल परिवहन कार्यालय का कार्य चालू रहा उसके बाद प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी का अरवल में तीन वर्ष पूरा होने के कारण तबादला कर दिया गया।    दोबारा जिला प्रशासन से चूक हुई कि जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी स्वपिनल को प्रभार के लिए उनका फाइल परिवहन विभाग पटना में भेजा गया स्वीकृत होने से पहले उनका भी तबादला हो गया अब जो जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रभार दिया गया है उनका फाइल लग भग दो माह से परिवहन विभाग पटना में लंबित है ।   इस संबंध में जिला प्रशासन के साथ विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं को फिकर नहीं है ,जिला परिवहन कार्यालय में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के पदभार संभालते ही जिस तरह जिला परिवहन कार्यालय में शिकंजा कसा था तो अरवल की जनता को काफी उम्मीद थी कि जिला परिवहन कार्यालय सुचारू रूप से चलेगा लेकिन कुछ ऐसा हुआ नहीं बल्कि और जिला परिवहन कार्यालय बद से बतर हो गया।

नवनिर्मित खेल भवन का उद्घाटन

अरवल। जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा जिले के गाँधी मैदान में नवनिर्मित व्यायाम शला का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया। भारत के पहले प्रधानमंत्री पं0 जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हुए व्यायाम शला में जवाहरलाल नेहरू के फोटे पर जिला पदाधिकारी द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर नमन किया गया।   इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा व्यायाम शला के सारे उपकरणों का अवलोकन किया गया एवं बच्चों के बीच इंडोर खेल प्रतियोगिता भी कराई गई। इसके बाद बाल दिवस के शुभ अवसर पर इंडोर स्टेडियम अरवल में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रतिभागियों ने अपना प्रस्तुति जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदान किया। कार्यक्रम के मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों से आये हुए छोटे बच्चों को चॉकलेट प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया गया।   व्यायाम शला के उद्घाटन के मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा उप विकास आयुक्त रविंद्र जिला खेल पदाधिकारी, विषेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।