अरवल। जिले के सीमावर्ती इमामगंज थाना परिसर में पुलिस पब्लिक के संबंध मित्रवत हो इसके लिए बैठक का आयोजन किया गया थाना अध्यक्ष दीपू मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के व्यवसाईयों ने भी भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि यह थाना पटना जिले के अंतर्गत कार्यरत है, लेकिन भौगोलिक रूप से अधिकांश लोग अरवल जिले के निवासी हैं।
इस जिले के लोगों के लिए भी यह थाना अति महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना इन सभी लोगों का दायित्व बनता है इसके लिए आप लोगों का भी सहयोग अति आवश्यक है थाना के कार्यरत होने के बाद इमामगंज तीन मुहाना पर जाम की समस्या से लोगों को काफी सहूलियत मिली है।
इस दौरान स्थानीय व्यवसायीयों ने अपनी समस्या से थाना अध्यक्ष को अवगत कराया गया। जिस पर थाना अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि आप लोग निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें किसी प्रकार की समस्या हो तो उससे अवगत कराए अपराधी गतिविधियों में संयुक्त लोगों को हर हाल में कठोर सजा दिलवाले जाएगी वशर्तें की आप लोगों का सहयोग मित्रवत भाव से मिलते रहे।
बैठक में कर के मोड़ इमामगंज पुरानी बाजार नई बाजार के दर्जनो ब्यवसाई के द्वारा आवाज उठाई गई की बाजार के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ताकि अपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके।