अरवल। अरवल जिले के बेलखारा गाब निबासी मंजय पासवान जो दिल्ली में रिलैक्सो कंपनी के डिजाइनर के रूप में उक्त कंपनी में कार्य करते थे जिनकी हत्या बिगत दिनों दिल्ली के माँगोलपुरी में अपने रूम पर लौटने के दौरान अपराधीयो ने चाकू गोंदकर हत्या कर दी हत्या को खबर सुनते हैं।
अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा बेलखारा उनके पैतृक निबास पर पहुंचकर परिजनों को संताबना दिया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर को जो लाभ मिलता है
उन्हें दिलाने के काम करेंगे साथ ही मृतक के परिजनों से कहा कि दुख के घड़ी में हम आपके साथ हैं और जो दिल्ली सरकार मुआवजा देती है उसे भी दिलाने के लिए काम करेंगे।
हम हमेशा दुख की घड़ी में साथ रहेंगे इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दिया इस मौके पर अरवल के पूर्व विधायक के अलावा कई भाजपा नेता शामिल थे