Bakwas News

साइबर फ्रॉड को किंजर थाने की पुलिस ने मकसूदपुर से किया गिरफ्तार

अरवल : साइबर फ्रॉड के मामले में किंजर पुलिस को अप्रत्याशित सफलता है किंजर पुलिस साइबर फ्रॉड जो किंजर थाना कांड संख्या 124 /21 के अभियुक्त को शुक्रवार के रात्रि गया जिले के खिजरसराय थाना के मकसूदपुर ग्राम स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है ।

 

गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम रंजीत कुमार पिता जयराम प्रसाद बतलाया जाता है ज्ञात हो कि गिरफ्तार साइबर अपराधी वर्ष 2021 में एसबीआई के एटीएम से एक रिटायर्ड वायु सेना सैनिक बिंदेश्वरी सिंह से फ्रॉड कर एटीएम की हेरा फेरी कर ली थी जो तीन बार में कुल ₹20000 की निकासी कर ली थी।

 

जब मोबाइल पर पूर्व वायु सेना कर्मी को मैसेज आने लगा तब उन्हें जानकारी मिली तो तत्काल अपना खाता बंद कराया और किंजर थाने में लिखित शिकायत की किंजर पुलिस सक्रिय हुई।

 

एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज निकालकर साइबर अपराधी की पहचान की गई थी तभी से किंजर पुलिस को इसकी तलाश थी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment